RSMSSB Informatics Assistant Exam Paper - 21 Januaray 2024 (Answer Key)

RSMSSB Informatics Assistant Exam Paper – 21 January 2024 (Answer Key)

141. http://www.ncert.nic.in/textboo textbook.htm एड्रेस में डोमेन का नाम क्या है ? किस वेब पेज से संबंधित है ?
1. ncert.nic.in
2. http
3. textbook
4. textbook.htm
5. www
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिये –
(A) 2, 3
(B) 4, 5
(C) 1, 4
(D) 1, 5
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

142. घरों में प्रयोग होने वाले साधारण इंटरनेट संयोजक संबंधित प्रवेशद्वार (गेटवे) को पहचानें ।
(A) सर्वर
(B) लैन (LAN)
(C) (WAN) वैन
(D) इंटरनेट सर्विस प्रदाता (ISP)
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

143. नीचे एक कथन दिया है और उसके बाद कुछ निष्कर्ष दिए गये हैं । कथन को सर्वव्यापी रूप से सही मानते हुए निर्णय कीजिए कि कौन सा निष्कर्ष सही है ?
कथन :
कोई टोपी जुराब नहीं है । कुछ टोपियाँ दस्ताने हैं।
निष्कर्ष :
I. सभी दस्ताने जुराबें हैं।
II. सभी जुराबें दस्ताने हैं।
III. कुछ दस्ताने टोपियाँ हैं ।
उत्तर दीजिए
(A) केवल II निष्कर्ष मान्य है ।
(B) केवल III निष्कर्ष मान्य है।
(C) ना I, ना II और ना III निष्कर्ष मान्य है ।
(D) केवल I निष्कर्ष मान्य है।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

144. निम्न में रिमोट लॉगइन के अंतर्गत क्या आता है ?
1. विडियो कांफ्रेन्सिंग
2. फोन पर बातचीत
3. टेलनेट
4. कोई PC
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) 1 एवं 2
(B) केवल 3 c
(C) 3 एवं 4
(D) केवल 1
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

145. IDE मूलतः ____ उपकरणों का वातावरण है
(A) डीबगर
(B) कंपाइलर
(C) ये सभी
(D) टेक्स्ट एडीटर
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

146. रवि और गौरव भाई हैं । दिव्या और तान्या दोनो बहनें हैं। रवि का पुत्र तान्या का भाई है। गौरव और दिव्या का क्या सम्बंध है ?
(A) भाई
(B) दादा
(C) चाचा
(D) पिता
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

147. QR में तीन विभिन्न प्रकार के वर्ग होते हैं। पहले दो ऊपर की भुजाओं पर तथा अंतिम नीचे से ____ होता है ।
(A) ऊपर
(B) दाएँ
(C) मध्य
(D) बाएँ
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

148. अज्ञात संख्या को ज्ञात करें
RSMSSB Informatics Assistant Exam Paper - 21 Januaray 2024 (Answer Key)

(A) 7560
(B) 2160
(C) 4320
(D) 1800
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

149. इनमें से चलित वेब पेज बनाने के लिए सबसे उपयोगी सॉफ्टवेयर कौन सा है ?
(A) गूगल
(B) फिल्मोरा
(C) रूबी
(D) HTML
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

150. बीकानेर में आयोजित, अंतर्राष्ट्रीय ऊँट उत्सव – 2023 किसने “मिस्टर बिकाना” खिताब जीता ?
(A) राजेश मीना
(B) अविनाश सिंह
(C) रविन्दर जोशी
(D) कमल सिद्धू
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Read Also :

Read Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!