RSMSSB Informatics Assistant Exam - 21 Jan 2024 (Answer Key) | TheExamPillar
RSMSSB Informatics Assistant Exam Paper - 21 Januaray 2024 (Answer Key)

RSMSSB Informatics Assistant Exam Paper – 21 January 2024 (Answer Key)

21. डॉट मेट्रिक्स प्रिंटर को सीरियल प्रिंटर के रूप में जाना जाता है। यह एक बार में एक ____ मुद्रित (प्रिंट) करता है।
(A) पेज
(B) अक्षर
(C) लाइन / पंक्ति
(D) शब्द
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

22.
(A) 7 19/8
(B) 6 19/8
(C) 7 17/8
(D) 5 19/8
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

23. द्विआधारी अंक में सबसे दायीं ओर का द्वयंक है
(A) LSB
(B) MBB
(C) MSB
(D) LBB
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

24. राउंड रोबीन एक _____ क्रमिक विधि है।
(A) पूर्व से अनधिकृत क्रम
(B) पूर्व अधिकृत तथा अनधिकृत
(C) ना तो पूर्व अधिकृत ना ही पूर्व अनधिकृत
(D) पूर्व से ही अधिकृत क्रम
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

25. IDE का अर्थ है – इंटीग्रेटेड डेवलेपमेंट _____
(A) इनवायरमेंट
(B) इवोलूशन
(C) एजूकेशनल
(D) एंटरप्राइज
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

26. द्विआधारी अंक ____ को 11 से भाग देने पर, आउटपुट 10 होता है। सही विकल्प को पहचानें ।
(A) 011
(B) 110
(C) 101
(D) 111
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

27. ____ एक नेटवर्किंग उपकरण है जो गंतव्य पते को डाटा पैकेट से बाहर निकालता है तथा उन गंतव्यों की खोज करता है जहाँ पैकेट भेजा जाना है। यह केवल चुने हुए उपकरणों में सिग्नल भेजता है।
(A) सर्वर
(B) स्विच
(C) हब
(D) तार (वायर)
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28. इंटरनेट पर सभी जानकारियाँ ____ विधि द्वारा होकर गुजरती है।
(A) पैकेट
(B) पाउच
(C) प्राथमिक
(D) पोर्टेबल (सुवाह्यता)
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

29. आपको नीचे एक प्रश्न और उसके बाद दो कथन I और II दिए गए हैं। आपको यह तय करना होगा कि कथन में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं ?
प्रश्न : एक आयत के चारों तरफ बाड़ लगाने का खर्चा ₹ 10 प्रति मीटर की दर से ज्ञात कीजिए ।
कथन :
I. आयत की लम्बाई 30 मीटर है।
II. आयत की चौड़ाई लम्बाई की दो गुनी है । उत्तर दें –
(A) यदि केवल कथन II में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(B) यदि प्रश्न का उत्तर देने के लिए कथन I और II दोनों में दिया डाटा अति आवश्यक है।
(C) यदि कथन I और II दोनों में दिया डाटा, प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(D) यदि केवल कथन I का डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

30. किसी सॉफ्टवेयर में डाटा को संगठित किया जाता है ताकि खोज विधि में विभिन्न फाइलों से संबंधित जानकारी उपलब्ध हो सके। इनमें से सॉफ्टवेयर की सबसे महत्वपूर्ण विशेषताएँ क्या हैं जो डाटा को छाँटने में मदद करती हैं। उपयुक्त विकल्प चुनें।
(A) Word, Find
(B) PowerPoint, Selection
(C) Access, Find
(D) Access, Query
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

31. C में प्री- प्रोसेसर को ___ संप्रतीक द्वारा परिभाषित किया जाता है।
(A) #
(B) *
(C) $
(D) /
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

32. नीचे दिये गये शब्दों के वर्णों को व्यवस्थित करके स‍ही शब्द बनाइए और इनमें से भिन्न शब्द का चयन कीजिये –
NPE, LINCEP, RERASE, KOBO, LALB
(A) RERASE
(B) LALB
(C) NPE
(D) LINCEP
(E) Question not attempted / अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

33. (111111000101101001)2 = ( ____ )16
सही विकल्प चुनें-
(A) 2 E 1 5 9
(B) 3 F 1 5 8
(C) 3 F 1 6 9
(D) 2 E 1 5 8
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

34. जब एक उपयोगकर्ता कंप्यूटर में बहु प्रक्रियाएँ आरंभ करता है तो कंप्यूटर FIFO का अनुपालन करता है। FIFO का विस्तृत रूप है
(A) फर्स्ट इन फर्स्ट आऊट

(B) फिगर इन फिगर आऊट
(C) फ्लैश इन फ्लैश आऊट
(D) फार्मूला इन फार्मूला आऊट
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

35. 17 मार्च, 2023 को, राजस्थान के मुख्यमंत्री ने, 19 ज़िलों और तीन नए खंड़ों को बनाने की घोषणा की। निम्नलिखित में से कौन सा नया खंड नहीं हैं ?
(A) डूंगरपुर
(B) बांसवाड़ा
(C) पाली
(D) सीकर
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

36. निम्न संस्थिति विज्ञान (टोपोलॉजी) में कौन सबसे कम सुरक्षित एवं विश्वसनीय है ?
(A) स्टार
(B) ट्री
(C) बस
(D) मेश
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

37. वेब आधारित IDE का प्रयोग परस्पर संवादात्मक वेबसाईट को विकसित करने के लिए किया जाता है । ___ वेब आधारित IDE का एक उदाहरण है।
(A) रुबी
(B) पाइथॉन
(C) HTML
(D) माइक्रोसॉफ्ट विज्यूअल स्टूडियो कोड
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

38. रवि और कुणाल हॉकी और वॉलीबाल में अच्छे हैं। सचिन और रवि हॉकी और बेसबॉल में अच्छे हैं। गौरव और कुणाल क्रिकेट और वॉलीबाल में अच्छे हैं। सचिन, गौरव और मोहन फुटबॉल और बेसबॉल में अच्छे हैं।
बेसबॉल, क्रिकेट, वॉलीबाल और फुटबॉल में कौन अच्छा है ?
(A) कुणाल
(B) गौरव
(C) रवि
(D) सचिन
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

39. सोहम ने G20 विषय पर एक वर्ड डॉक्यूमेंट बनाया। उसने शब्द, चित्र तथा सारिणी जिसमें G20 के दौरान अलग-अलग देशों से आएँ मेहमानों के नाम शामिल थे। उसका मित्र उसे कंप्यूटर की एक शब्दावली के बारे में बताता है जो आमतौर पर प्रिंटर द्वारा इस्तेमाल किया जाता है, जो WYSIWYG है। इस शब्द का पूर्ण रूप है।
(A) व्हाट यू सी इज़ व्हांट यू गेट
(B) व्हाट यू सिम्पलीफाई इज़ व्हाट यू जेनरेट
(C) व्हाट यू सेंड इज व्हाट यू जेनरेट
(D) व्हाट यू सेट इज़ व्हाट यू गेट
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

40. नीचे दिये गये प्रश्न में प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर क्या आयेगा ?
FAN : IDQ : : SAT : ?
(A) WDX
(B) UDV
(C) VDW
(D) TDU
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!