RSMSSB Informatics Assistant Exam - 21 Jan 2024 (Answer Key) | TheExamPillar
RSMSSB Informatics Assistant Exam Paper - 21 Januaray 2024 (Answer Key)

RSMSSB Informatics Assistant Exam Paper – 21 January 2024 (Answer Key)

81. नीचे प्रश्न में संख्याओं के चार समुच्चय हैं। जिनमें से तीन समुच्चयों में कुछ समानता है, जबकि चौथा समुच्चय उन सबसे अलग है । भिन्न समुच्चय को ज्ञात करें।
(A) (5, 9, 99 )
(B) (3, 9, 90)
(C) (7, 8, 113)
(D) (6, 8, 100)
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

82. C में उपयोगकर्ता परिभाषित फलन को ____ की-बोर्ड की मदद से लिखा जाता है।
(A) Define
(B) def
(C) Def
(D) define
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

83. _____ एक मानक मशीन भाषा है जिसमें जावा स्रोत को संकलित किया गया है।
(A) ओब्जेक्ट ओरियेन्टेड (विषय आधारित)
(B) बाइट कोड़
(C) एसेंबली २
(D) इंटरप्रेटर ( दुभाषिया)
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

84.
fact (N)

if ( N equals 0)
Return 1
else Return N * fact (N – 1 )
उपरोक्त एल्गोरिथम ________ का एक विशिष्ट उदाहरण है। 

(A) छाँटना
(B) प्रत्यावर्तन
(C) विस्थापन
(D) चुनाव
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

85. IDE के बिना किसी डेवलेपर को चुनने, तैनात करने, समाकलित करने तथा उन सबका ___ प्रबंधन करना पड़ता है।
(A) ग्राफीय तरीके से
(B) अलग तरीके से
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) आभासी रूप से
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

86. कंप्यूटर द्वारा एक प्रोग्राम जो उच्च स्तरीय भाषा में लिखा जाता है के निम्न चरण हैं
1. यह प्रोग्राम ओब्जेक्ट प्रोग्राम में संग्रहित होता है।
2. सोर्स प्रोग्राम को मेमोरी में संकलित किया जाता है तथा पढ़ा जाता है ।
3. संग्रहक, मेमोरी में स्थित प्रोग्राम को पढ़ता है
4. मशीन भाषा नियमित रूप से डाटा को पढ़ने तथा लिखने के लिए होती है।
5. संग्राहक को मेमोरी से अलग किया जा सकता है।
नीचे दिए गए विकल्पों में से चरण के सही क्रम वाले उत्तर का चयन कीजिए:
(A) 5, 4, 3, 2, 1
(B) 3, 2, 1, 4, 5
(C) 4, 5, 1, 2, 3
(D) 2, 3, 1, 4, 5
(E) अनतरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

राज्य में कुल 6,000 अध्यापक हैं। उन सभी का जिलागत वितरण नीचे पाईचार्ट चित्र में दिखाया गया है । पाईचार्ट को सावधानीपूर्वक पढ़ें और प्रश्नों के उत्तर दें। (प्रश्न संख्या 87-90)
RSMSSB Informatics Assistant Exam Paper - 21 Januaray 2024 (Answer Key)

87. कितने अध्यापक ज़िले C से जिले F में भेजे जाएँ, जिससे कि दोनों जिलों के अध्यापकों की संख्या बराबर हो जाए ?
(A) 660
(B) 960
(C) 840
(D) 1020
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

88. यदि ज़िले C के अध्यापकों की संख्या को दुगना और ज़िले D के अध्यापकों की संख्या को तीन गुना कर दिया जाये तो दोनों जिलों के अध्यापकों की संख्या का अन्तर होगा ?
(A) 720
(B) 840
(C) 660
(D) 960
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

89. ज़िला C और जिला B के अध्यापकों की संख्या का अनुपात क्या होगा ?
(A) 6:4
(B) 7:4
(C) 4:7
(D) 5:4
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

90. ज़िले E और D के अध्यापकों की संख्या और ज़िले B, A और F के अध्यापकों की संख्या में अनुपात होगा :
(A) 2:3
(C) 3:4
(B) 3:2
(D) 1:1
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

91. द्विआधारी फाइल में मशीन द्वारा पढ़े जाने वाले संप्रतीक ____ और ____ होते हैं ।
(A) अक्षर, संख्या
(B) विशिष्ट संप्रतीक तथा संख्या
(C) अक्षर तथा विशिष्ट संप्रतीक
(D) 1, 0
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

92. C प्रोग्राम के लूप में ____ कथन, लूप से तुरंत निष्कासित होता है तथा शेष लूप को छोड़ देता है ।
(A) else

(c) break
(B) continue
(D) if
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

93. _______ प्रक्रिया को निरूपित करता है।
RSMSSB Informatics Assistant Exam Paper - 21 Januaray 2024 (Answer Key)

(A) इनपुट
(B) पुनरावृत्ति
(C) प्रक्रिया
(D) आउटपुट
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (B)

94. दर्पण चित्र ज्ञात कीजिए
‘tIZMq’
RSMSSB Informatics Assistant Exam Paper - 21 Januaray 2024 (Answer Key)

(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (*)

95. MS-DOS में जब बिजली का स्विच ऑन होता है तो BIOS निम्न कार्य करता है.
1. शेष सभी OS को रोक दिया जाता है
2. OS का छोटा भाग बूट लोड़र कहलाता है
3. इसे मुख्य मेमोरी में संग्रहित करता है
4. इसे मुख्य मेमोरी में भरा जाता है।
5. स्वयं जाँच
नीचे दिए गए विकल्पों में से कार्य के सही कर का चयन कीजिए:
(A) 2, 5, 3, 4, 1
(B) 5, 2, 4, 1, 3
(C) 2, 3, 5, 1, 4
(D) 5, 4, 2, 3, 1
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (C)

96. यदि पृथ्वी को पानी कहा जाए, पानी को आकाश को जमीन कहें और जमीन को छ पक्षी कहाँ पर उड़ेंगें ?
(A) जमीन
(C) छत
(E) अनुत्तरित प्रश्न
(B) पानी
(D) आकाश

Show Answer/Hide

Answer – (*)

97. 2021 की जनगणना भारतवर्ष की सोलहवीं जनगणना है। कौन से वर्ष में भारत की पहली जनगणना हुई थी ?
(A) 1950

(B) 1856
(C) 1962
(D) 1872
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

98. किसी ऑपरेटिंग सिस्टम में ______ ‘की बोर्ड’ निश्चित QWERTY विन्यास का प्रयोग करता है । इसे यूँ तो की लॉगर द्वारा नुकसान पहुँचाया जा सकता है, परंतु यह साधारण ‘ की बोर्ड’ हार्डवेयर की तुलना में अधिक सुरक्षित है।
(A) ऑनलाईन आभासी

(B) सॉफ्टवेयर
(C) सेमी – सॉफ्ट
(D) ऑन स्क्रीन
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

99. दिये गये प्रश्न में प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर क्या आएगा ? ज्ञात करे ।
तापमान : तापमापी : ? ? ::
(A) लम्बाई : मापक

(B) बैंक : रुपया
(C) ऊँचाई : वायुदाबमापी
(D) पानी : दूध
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

100. नीचे एक कथन दिया गया है जिसके पश्चात् दो क्रियाएँ I और II दी गई हैं । कथन को सत्य मानें और निर्णय लें कि सुझाए गए कार्यों में से किस का अनुसरण करना चाहिए :
कथन : विद्यालय का एक विद्यार्थी, बाकी विद्यार्थियों के साथ बहुत कठोर व्यवहार कर रहा है और उनके साथ मार-पीट भी कर रहा है।

कार्यवाही :
I. विद्यार्थी को विद्यालय से निष्कासित कर देना चाहिए।

II. विद्यार्थी के, स्कूल काउंसलर के साथ, सत्र होने चाहिए ताकि वह विद्यार्थी को समझ सके और उसके व्यवहार में परिवर्तन ला सके।
उत्तर दीजिए –
(A) यदि कार्यवाही II का पालन करना है।

(B) यदि कार्यवाही I और II दोनों का पालन करना है।
(C) यदि किसी भी कार्यवाही का पालन नहीं करना है।
(D) यदि कार्यवाही I का पालन करना है।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!