121. आपको नीचे एक प्रश्न और उसके बाद दो कथन I और II दिए गए हैं। आपको यह तय करना होगा कि कथन में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं ?
प्रश्न : नदी किनारे खड़ा एक व्यक्ति देखता है कि एक वृक्ष द्वारा नदी के दूसरे छोर पर 60° का कोण बनता है । किनारे से थोड़ी दूर जाने पर उसे ज्ञात होता है कि उस कोण में अंतर आया है, नदी की चौड़ाई ज्ञात कीजिए ।
कथन :
I. उत्तर दें बदला हुआ कोण 30° का है।
II. व्यक्ति जब किनारे से 40 मीटर दूर जाता है तो वृक्ष द्वारा नदी के दूसरे छोर पर 30° का कोण बनता है।
(A) यदि केवल कथन II में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(B) यदि प्रश्न का उत्तर देने के लिए कथन I और II दोनों में दिया गया डाटा अति आवश्यक है ।
(C) यदि कथन I और II दोनों में दिया गया डाटा, प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(D) यदि केवल कथन I का डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
122. आभासी मेमोरी एक 1 मेमोरी प्रबंधन तकनीक है, जहाँ
(A) केवल द्वितीयक मेमोरी का प्रयोग किया जा सकता है ।
(B) द्वितीयक मेमोरी के मुख्य मेमोरी के रूप में प्रयोग किया जा सकता है।
(C) डाटा का स्थानांतरण मुख्य तथा द्वितीयक मेमोरी के बीच किया जाता है ।
(D) मुख्य मेमोरी को द्वितीयक मेमोरी के रूप में प्रयोग किया जाता है ।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
123. ओलम्पिक चिह्न के 5 गोले 5 अलग रंगों के हैं लाल, हरा, पीला, नीला और ___ रंग है
(A) बैंगनी
(B) संतरी
(C) काला
(D) इन्डिगो
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
124. छः अंकों की सबसे छोटी संख्या ज्ञात करों जो कि 201 से पूर्ण भाज्य है –
(A) 100098
(B) 100089
(C) 100299
(D) 100500
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
125. एक कक्षा में कुछ बैंच हैं । यदि प्रत्येक बैंच पर 4 विद्यार्थी बैठें तो, 1 बैंच खाली रह जाता है। यदि प्रत्येक बैंच पर 3 विद्यार्थियों को बिठाया जाए तो 23 विद्यार्थी कक्षा में खड़े रह जाते हैं । कक्षा में कुल विद्यार्थियों की संख्या ज्ञात करें ।
(A) 78
(B) 104
(C) 110
(D) 48
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
126. वह अधिकतम संभव लम्बाई जो 80 मीटर 64 से. मी. और 96 मीटर की लम्बाई को माप सकती है।
(A) 960 से.मी.
(B) 840 से.मी.
(C) 480 से.मी.
(D) 384 से.मी.
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
127. अज्ञात संख्या ज्ञात करें –
1 | 4 | 7 | 12 | 18 |
2 | 20 | 56 | 156 | ? |
(A) 188
(B) 342
(C) 472
(D) 215
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
128. टचपैड पर कार्य करते समय निम्न में से किसका उपयोग किया जाता है ?
(A) पेंसिल
(B) स्टाइलस
(C) ग्लोव्स
(D) ऊंगली
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
129. दो संख्याओं का अनुपात 12:13 है। यदि उनका महत्तम समापवर्त 11 है, तो संख्याएं ज्ञात कीजिए ।
(A) 121 और 169
(B) 132 और 143
(C) 121 और 144
(D) (D) 144 और 169
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
130. आज के डिजिटल युग में डाटा सुरक्षा बेहद जरूरी है जहाँ लाखों डाटा का निर्माण होता है तथा इसे कुछ लोगों के द्वारा गैर-कानूनी तरीके से उपयोग किया जाता है । डाटा को सुरक्षित रखने के लिए ___ निर्माणकर्ता को कानूनी अधिकार देता है ।
(A) कॉपीराईट
(B) ट्रेड मार्क
(C) लाइसेन्सिंग
(D) IPR
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
131. छ: लडके A, B, C, D, E और F सभी का जन्म एक ही दिन का है, परन्तु उन सबके जन्म का वर्ष अलग- अलग है।
1. A, C से बड़ा है ।
2. B, D और E दोनों से बड़ा है।
3. F, D से 2 वर्ष बड़ा है।
4. A या तो वर्ष 1952 में, या फिर 1953 में जन्मा है।
5. सबसे बडा सदस्य 1950 में जन्मा है ।
यदि F समूह में सबसे बड़ा है तो सही कथन पहचानिए-
(A) A का जन्म 1952 में हुआ था ।
(B) D का जन्म 1951 में हुआ था ।
(C) B का जन्म 1951 में हुआ था ।
(D) C का जन्म 1954 में हुआ था ।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
132. आपको नीचे एक प्रश्न और उसके बाद दो कथन II दिए गए हैं। आपको यह तय करना होगा कि कथन में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं ?
प्रश्न :
20 अक्टूबर को सप्ताह का कौन सा दिन था ?
कथन :
I. इस मास का पहला रविवार 1 अक्टूबर था।
II. दी गई तिथि का वर्ष 2023 है।
(A) यदि केवल कथन II में दिया गया डाटा उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(B) यदि प्रश्न का उत्तर देने के लिए कथन I तथा II दोनों में दिया गया डाटा अति आवश्यक है।
(C) यदि कथन I और II दोनों में दिया डाटा, उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(D) यदि केवल कथन I का डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
133. कौन सी संख्या का सभी ज्यामितीय चित्रों से संबंध हैं ?
(A) 5
(B) 6
(C) 4
(D) 3
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
134. IDE Suite साफ्टवेयर लिखने तथा ___ के लिए आवश्यक मूलभूत उपकरणों को समेकित करता है।
(A) टेस्ट (जाँच करना)
(B) डिजाइन
(C) डिलीट (मिटाना)
(D) प्ले ( चलाना )
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
135. किसी एलगोरिथम में इनपुट-आउटपुट को दर्शाने के लिए किस ज्यामितीय आकृति का प्रयोग होता है ?
(A) वृत्त
(B) आयत
(C) समांतर चतुर्भुज
(D) विकर्ण
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
136. ____ डाटा के तार्किक दृष्टिकोण का उसके क्रियान्वयन से पृथक्कीकरण है।
(A) डेटा पृथक्करण
(B) परीक्षण
(C) आरंभीकरण
(D) नियंत्रण संरचना
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
137. द्विआधारी खोज एलगोरिथम यह मानता है कि व्यूह में व्यवस्थित इकाई ____ है तथा यह मद की जानकारी पता लगाता है या आधे व्यूह को तुलना के आधार पर समाप्त करता है ।
(A) वर्गीकृत
(B) जाँच किया
(C) चुना गया
(D) अवर्गीकृत
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
138. राशि सुनीता से दुगुनी उम्र की है। तीन वर्ष पूर्व उसकी आयु सुनीता की आयु से तीन गुणा थी। राशि की वर्तमान आयु ज्ञात करो ।
(A) 8 वर्ष
(B) 6 वर्ष
(C) 7 वर्ष
(D) 12 वर्ष
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
139. प्रत्येक NIC कार्ड जो किसी नेटवर्क के नोड से जुड़े हैं, उनमें अद्वितीय MAC एड्रेस होता है। यह MAC पता ___ द्वयंक का पता होता है।
(A) 96
(B) 128
(C) 256
(D) 48
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
140. निम्न आरेखों में से दिए गए समूह के तत्वों के लिए सबसे उपयुक्त आरेख का चयन कीजिए ।
न्यायाधीश, सिपाही, चोर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide