नीचे दिया गया ग्राफ पांच विद्यालयों की बोर्ड की निर्णायक परीक्षा में, कुल कितने छात्रों ने भाग लिया है और उसमें से कुल कितने उत्तीर्ण हुए हैं, को दर्शाता है। ग्राफ को सावधानीपूर्वक पढें और प्रश्नों के उत्तर दीजिए। (प्रश्न क्रमांक 41 – 44 )
41. सभी स्कूलों में परीक्षा में फेल (अनुतीर्ण) हुए कुल विद्यार्थियों की संख्या ज्ञात कीजिए।
(A) 4500
(B) 4750
(C) 3750
(D) 4250
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
42. स्कूल A और B के परीक्षा में उपस्थित हुए छात्रों का अनुपात ज्ञात कीजिए ।
(A) 2:3
(B) 5:3
(C) 4:3
(D) 3:4
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
43. कितने प्रतिशत विद्यार्थी स्कूल E और स्कूल D में पास हुए, उनका अनुपात ज्ञात कीजिए।
(A) 5:6
(B) 6:5
(C) 5:4
(D) 4:5
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
44. सभी स्कूलों में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों का औसत प्रतिशत लगभग है :-
(A) 65%
(B) 66%
(C) 70%
(D) 64%
(E) अनुत्तरित प्रश
Show Answer/Hide
45. एक बच्चा अपने घर के विपरीत स्थित स्कूल जाने के लिए सड़क पार करना चाहता है । बच्चा सड़क पार करने के पूर्व बांई ओर तथा दांई ओर देखता है । यह जान कर कि कोई वाहन आ नहीं रहा, वह सड़क पार कर विद्यालय पहुँच जाता है। उपरोक्त स्थिति में बच्चे के द्वारा किये कार्य में किस प्रकार के एलगोरिथम का प्रयोग किया जाता है ?
(A) आउटपुट (निर्गत)
(B) चुनाव
(C) पुनरावृत्ति
(D) इनपुट (आगत)
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
46. ________ सदृश सिग्नल का एक उदाहरण है तथा ________ डिजिटल सिग्नल का उदाहरण है।
(A) क्रमवीक्षण, गंध
(B) गंध, वाचन
(C) वर्ड डॉक्यूमेंट, वाचन
(D) गंध, क्रमवीक्षण
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
47. आपको नीचे एक प्रश्न और उसके बाद दो कथन I और II दिए गए हैं। आपको यह तय करना होगा कि कथन में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं ?
प्रश्न :
एक घनाभ का पृष्ठीय क्षेत्रफल कितना होगा ?
कथन :
I. घनाभ की लम्बाई, चौड़ाई और ऊँचाई का योग 20 से. मी. है।
II. घनाभ का विकर्ण 5√5 से.मी. है।
उत्तर दें –
(A) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(B) यदि प्रश्न का उत्तर देने के लिए कथन I और II दोनों में दिया गया डाटा अति आवश्यक है।
(C) यदि कथन I और II दोनों में दिया डाटा, प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है ।
(D) यदि अकेले कथन I का डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
48. मायोपिया, किस ‘दोष’ का दूसरा नाम है ?
(A) निकट दृष्टि दोष
(B) वर्णांधता
(C) हीमोफीलिया
(D) दीर्घ दृष्टि दोष
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
49. किसी आँकड़े को ग्राफीय निरुपण करना Excel का मुख्य गुण है। इसे पहचानें तथा चित्र में नीचे दिखाए ग्राफ को किस नाम में इंगित किया जाता है ?
(A) चित्र, स्तंभ
(B) ग्राफ, दंड
(C) ग्राफ, स्तंभ
(D) चित्र, दंड
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
50. यदि 15a + 15b = 750, तो a और b का माध्य क्या होगा-
(A) 45
(B) 25
(C) 15
(D) 30
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
51. चित्र को पहचानें तथा लिखें कि यहाँ सिस्टम द्वारा प्रकार का बदलाव हो रहा है –
(A) डिजिटल से डिजिटल
(B) अनुरूप से डिजिटल
(C) अनुरूप से अनुरूप
(D) डिजिटल से अनुरूप
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
52. दी गई संख्याओं को आरोही क्रम में लिखिए और ज्ञात कीजिए कि कौन सी संख्या अंत में आयेगी ?
(.01)3, 0.0011, .0012, -1.0, 0.15
(A) .0012
(B) 0.15
(C) -1.0
(D) (.01)3
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
53. IPSEC, IP संक्षिप्तीकरण तथा टनलिंग ऐसी तकनीक हैं, जिनका प्रयोग ____ में होता है।
(A) TCP
(B) VPN
(C) इंटरनेट
(D) इंट्रानेट
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
54. नेटबीन्स में दृश्य घटक होते हैं जो आरंभ से अंत तक के घटकों को खींचकर छोड़ने का कार्य करता है । इसका एक उदाहरण है।
(A) प्लग-इन
(B) रेडियो – बटन
(C) की-पैड
(D) डीबगर
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
55. एक ऑप्टिकल माउस में प्रकाश उत्सर्जन करने वाला एक यंत्र है जिसे ____ कहा जाता है।
(A) ट्रायोड
(B) डायोड
(C) बल्ब
(D) स्वीच
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
56. सभी सर्च इंजन ____ डाटा का प्रयोग करते है जहाँ डाटा खुद से जनित होता है जैसे तार्किक डाटाबेस डिजाइन।
(A) असंक्रियात्मक
(B) मेटा
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) संक्रियात्मक
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
57. निम्न में से अज्ञात चित्र ज्ञात कीजिए ।
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
58. एक वर्ड डाक्यूमेंट में, सिमरत को ऑनलाइन साईट की सूची को प्रदर्शित करना है, जिसे बाद में एक छात्र द्वारा “छात्रों के व्यवहार पर सोशल मीडिया का प्रभाव” विषय पर शोध पत्र तैयार करने के लिए उपयोग करना है । इस सूची को तैयार करने के लिए वर्ड की कौन सी विशेषता उपयुक्त है ?
(A) बुलेट्स
(B) नंबरिंग
(C) ग्राफ
(D) लिंकिंग
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
59. OSI मॉडल में कितने संस्तर हैं ?
(A) 7
(B) 4
(C) 6
(D) 3
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide
60. ‘TELEPHONE’ को किसी कूट भाषा में ‘FOPIQFMFU’ लिखा जाता है । तो उसी कूट – भाषा में ‘MYSORE’ को कैसे लिखा जायेगा ?
(A) FSPTZN
(B) FSPZTN
(C) NFSPZT
(D) NZTPSF
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer/Hide