Rajasthan CET Exam 2023 Answer Key

RSMSSB CET Exam Paper 11 Feb 2023 (First Shift) (Answer Key)

141. दिए गए विकल्पों में से उस संख्या समूह का चयन कीजिए जो संख्या समूह ( 2, 3, 5) के समान हो ।
(A) (3, 5, 9)
(B) (3, 5, 15)
(C) (5, 7, 9)
(D) (5, 7, 11)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

142. 16 अप्रैल, 1658 के दिन किस युद्ध में औरंगजेब ने जसवंतसिंह को हराया ?
(A) धरमत का युद्ध
(B) दौराई का युद्ध
(C) सामूगढ़ का युद्ध
(D) खजुवा का युद्ध

Show Answer/Hide

Answer – (A)

143. निम्नलिखित में से अपादान तत्पुरुष का उदाहरण कौनसा है ?
(A) सेवानिवृत्त
(B) श्रमजीवी
(C) जनहित
(D) ग्रामोत्थान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

144. विवेकाधीन शक्तियों का प्रयोग करते समय राज्यपाल किसके प्रतिनिधि के तौर पर कार्य करता है ?
(A) राज्य की जनता
(B) मंत्रिपरिषद्
(C) राज्य विधानमंडल
(D) संघीय सरकार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

145. कौनसी अमेरिकन कम्प्यूटर कम्पनी बिग ब्ल्यू कहलाती है ?
(A) गूगल
(B) माइक्रोसॉफ्ट
(C) कॉम्पैक कोर्प
(D) आईबीएम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

146. उच्च न्यायालय का न्यायाधीश अपना त्याग पत्र संबोधित करता है
(A) भारत के मुख्य न्यायाधीश को
(B) राष्ट्रपति को
(C) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को
(D) राज्यपाल को

Show Answer/Hide

Answer – (B)

147. एक व्यक्ति रंगभेद दोष (colour blindness) से पीड़ित है । उसके लिए निम्न में से कौन-सा वाक्य सही है ?
(A) व्यक्ति रंगीन वस्तुओं को देख पाता है किन्तु श्वेत या श्याम वस्तुओं को स्पष्ट नहीं देख पाता ।
(B) व्यक्ति रंगीन वस्तुओं को स्पष्ट नहीं देख सकता ।
(C) व्यक्ति कुछ रंगों की श्रेणी में अन्तर स्पष्ट नहीं कर पाता ।
(D) व्यक्ति केवल श्वेत या श्याम रंग की वस्तुओं को देख पाता है।.

Show Answer/Hide

Answer – (C)

148. भागते भूत की लंगोटी भली’ लोकोक्ति का सही अर्थ है
(A) ज्ञान कम दिखावा, अधिक ।
(B) किसी बहाने काम न करना ।
(C) आपत्ति के समय थोड़ी सहायता भी बड़ी होती है।
(D) जो मिल गया वही काफी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

149. राजस्थान में केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन शोध संस्थान कहाँ स्थापित किया गया है ?
(A) ओसियां
(B) अविकानगर
(C) बीकानेर
(D) जोधपुर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

150 ‘किन्हीं’ सर्वनाम है
(A) सम्बन्धवाचक सर्वनाम
(B) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
(C) निश्चयवाचक सर्वनाम
(D) प्रश्नवाचक सर्वनाम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

 

Read Also :

Read Related Posts

 

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!