RRB NTPC Stage 1 Exam Paper - 29 March 2016

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 29 March 2016 (1st Shift)

61. 13680 को 3 भागों में इस प्रकार विभाजित किया गया है कि पहला भाग तीसरे भाग का 3/5 और दूसरे तथा तीसरे भाग का अनुपात 4:7 है। तो पहला भाग कितना होगा?
(a) 3780
(b) 6300
(c) 3600
(d) 4800

Show Answer/Hide

Answer – (A)

62. एक निश्चित राशि को 5% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर से 3 साल के लिए निवेश करने पर 2522 रुपये का ब्याज मिलता है। मूलधन का पता लगाए?
(a) 12,522 रुपये
(b) 15,200 रुपये
(c) 16,000 रुपये
(d) 17,200 रुपये

Show Answer/Hide

Answer – (C)

63. ‘क्वीन्सबेरी नियम’ (Queensberry rules) नामक कोड का अनुकरण किस खेल में किया जाता है?
(a) टेनिस
(b) क्रिकेट
(c) मुक्केबाजी
(d) घुड़सवारी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

64. मंगलयान (Mangalyaan) कहाँ से लांच किया गया था?
(a) चेन्नई
(b) श्रीहरिकोटा
(c) ट्राम्बे
(d) गोपालपुर, समुद्र पर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

65. गीता का वजन 11235 किया है। उसकी बहन का वजन उसके बजन का 1.4 गुना है। दोनो का कुल वजन ज्ञात करें।
(a) 15.729 किग्रा.
(b) 25.964 किग्रा.
(c) 26.964 किग्रा.
(d) 26.946 किग्रा.

Show Answer/Hide

Answer – (C)

66. कुंचीकल जल-प्रपात (waterfalls) कहां पाया जाता है?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) आंध्र प्रदेश
(d) तेलंगना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

67. यदि 5 कारों का क्रय मूल्य 4 कारो के विक्रय मूल्य के बराबर है तो लाभ या हानि का प्रतिशत कितना होगा?
(a) 10% लाभ
(b) 10% हानि
(c) 25% लाभ
(d) 25% हानि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

68. लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के लिए न्यूनतम उम्र क्या है?
(a) 18
(b) 21
(c) 16
(d) 25

Show Answer/Hide

Answer – (D)

69. दीन-ए-इलाही किसके द्वारा प्रचारित किया गया था
(a) बाबर
(b) बहादुर शाह
(c) अकबर
(d) हुमायूँ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

70. निम्नलिखित श्रृंखला में अगली संख्या कौन-सी आएगी?
B, D, H, N, ?
(a) V
(b) P
(c) S
(d) W

Show Answer/Hide

Answer – (A)

71. शब्द ‘टी’ (Tee) किस खेल के साथ जुड़ा हुआ है?
(a) हॉकी
(b) पोलो
(c) गोल्फ
(d) बैडमिंटन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

72. यदि X एक अभाज्य संख्या है तो X और इसकी क्रमिक संख्याओं का एल. सी. एम (LCM) कितना होगा?
(a) X
(b) X + 1
(c) X (X + 1)
(d) X/X + 1

Show Answer/Hide

Answer – (C)

निर्देशः निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिएः

बिन्दु लड़कियों की एक पंक्ति के ठीक बीच में खड़ी है। बिन्दु के बाएँ आशा छठी है और बिन्दु की दाएँ सोलहवीं रितु है।

73. पंक्ति में बिन्दु की स्थिति क्या है?
(a) 11
(b) 14
(c) 16
(d) 17

Show Answer/Hide

Answer – (D)

74. पंक्ति में लड़कियों की न्यूनतम संख्या कितनी होनी चाहिए?
(a) 22
(b) 28
(c) 33
(d) 32

Show Answer/Hide

Answer – (C)

75. पंक्ति में आशा की स्थिति क्या है?
(a) 2
(b) 12
(c) 18
(d) 11

Show Answer/Hide

Answer – (D)

76. रिक्त स्थान भरें: sin A = ____ x cos A
(a) sin A
(b) tan A
(c) cot A
(d) cos A

Show Answer/Hide

Answer – (B)

77. सरल रूप में लिखें √50 + √18 – √8
(a) 8√2
(b) 7√2
(c) 6√2
(d) 5√2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

78. Sin230 cos245 +4tan230 + (1/2) sin290 – 2cos290 +1/24 का मान ज्ञात करे।
(a) 3
(b) 4
(c) 2
(d) 1

Show Answer/Hide

Answer – (C)

79. किस क्रांतिकारी ने खुद से मौत को गले लगाया था?
(a) खुदीराम बोस
(b) रास बिहारी बोस
(c) भगत सिंह
(d) चंद्रशेखर आजाद

Show Answer/Hide

Answer – (D)

80. सरल करे.

(a) 9x + 7y
(b) 9x – 7y
(c) 9x
(d) 7y

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!