61. 13680 को 3 भागों में इस प्रकार विभाजित किया गया है कि पहला भाग तीसरे भाग का 3/5 और दूसरे तथा तीसरे भाग का अनुपात 4:7 है। तो पहला भाग कितना होगा?
(a) 3780
(b) 6300
(c) 3600
(d) 4800
Show Answer/Hide
62. एक निश्चित राशि को 5% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर से 3 साल के लिए निवेश करने पर 2522 रुपये का ब्याज मिलता है। मूलधन का पता लगाए?
(a) 12,522 रुपये
(b) 15,200 रुपये
(c) 16,000 रुपये
(d) 17,200 रुपये
Show Answer/Hide
63. ‘क्वीन्सबेरी नियम’ (Queensberry rules) नामक कोड का अनुकरण किस खेल में किया जाता है?
(a) टेनिस
(b) क्रिकेट
(c) मुक्केबाजी
(d) घुड़सवारी
Show Answer/Hide
64. मंगलयान (Mangalyaan) कहाँ से लांच किया गया था?
(a) चेन्नई
(b) श्रीहरिकोटा
(c) ट्राम्बे
(d) गोपालपुर, समुद्र पर
Show Answer/Hide
65. गीता का वजन 11235 किया है। उसकी बहन का वजन उसके बजन का 1.4 गुना है। दोनो का कुल वजन ज्ञात करें।
(a) 15.729 किग्रा.
(b) 25.964 किग्रा.
(c) 26.964 किग्रा.
(d) 26.946 किग्रा.
Show Answer/Hide
66. कुंचीकल जल-प्रपात (waterfalls) कहां पाया जाता है?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) आंध्र प्रदेश
(d) तेलंगना
Show Answer/Hide
67. यदि 5 कारों का क्रय मूल्य 4 कारो के विक्रय मूल्य के बराबर है तो लाभ या हानि का प्रतिशत कितना होगा?
(a) 10% लाभ
(b) 10% हानि
(c) 25% लाभ
(d) 25% हानि
Show Answer/Hide
68. लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के लिए न्यूनतम उम्र क्या है?
(a) 18
(b) 21
(c) 16
(d) 25
Show Answer/Hide
69. दीन-ए-इलाही किसके द्वारा प्रचारित किया गया था
(a) बाबर
(b) बहादुर शाह
(c) अकबर
(d) हुमायूँ
Show Answer/Hide
70. निम्नलिखित श्रृंखला में अगली संख्या कौन-सी आएगी?
B, D, H, N, ?
(a) V
(b) P
(c) S
(d) W
Show Answer/Hide
71. शब्द ‘टी’ (Tee) किस खेल के साथ जुड़ा हुआ है?
(a) हॉकी
(b) पोलो
(c) गोल्फ
(d) बैडमिंटन
Show Answer/Hide
72. यदि X एक अभाज्य संख्या है तो X और इसकी क्रमिक संख्याओं का एल. सी. एम (LCM) कितना होगा?
(a) X
(b) X + 1
(c) X (X + 1)
(d) X/X + 1
Show Answer/Hide
निर्देशः निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिएः
बिन्दु लड़कियों की एक पंक्ति के ठीक बीच में खड़ी है। बिन्दु के बाएँ आशा छठी है और बिन्दु की दाएँ सोलहवीं रितु है।
73. पंक्ति में बिन्दु की स्थिति क्या है?
(a) 11
(b) 14
(c) 16
(d) 17
Show Answer/Hide
74. पंक्ति में लड़कियों की न्यूनतम संख्या कितनी होनी चाहिए?
(a) 22
(b) 28
(c) 33
(d) 32
Show Answer/Hide
75. पंक्ति में आशा की स्थिति क्या है?
(a) 2
(b) 12
(c) 18
(d) 11
Show Answer/Hide
76. रिक्त स्थान भरें: sin A = ____ x cos A
(a) sin A
(b) tan A
(c) cot A
(d) cos A
Show Answer/Hide
77. सरल रूप में लिखें √50 + √18 – √8
(a) 8√2
(b) 7√2
(c) 6√2
(d) 5√2
Show Answer/Hide
78. Sin230 cos245 +4tan230 + (1/2) sin290 – 2cos290 +1/24 का मान ज्ञात करे।
(a) 3
(b) 4
(c) 2
(d) 1
Show Answer/Hide
79. किस क्रांतिकारी ने खुद से मौत को गले लगाया था?
(a) खुदीराम बोस
(b) रास बिहारी बोस
(c) भगत सिंह
(d) चंद्रशेखर आजाद
Show Answer/Hide
80. सरल करे.
(a) 9x + 7y
(b) 9x – 7y
(c) 9x
(d) 7y
Show Answer/Hide