21. रात में आकाश में सबसे चमकीले तारे कौन से है?
(a) कैनोपस (Canopus)
(b) सीरियस ए (Sirius A)
(c) वेगा (Vega)
(d) स्पाइका (Vega)
Show Answer/Hide
22. कौन सी संख्या दोनो श्रेणियों के अंतर्गत ठीक बैठेगी?
श्रेणी A: 1, 4, 9 ….
श्रेणी B: 1, 8, 27…
(a) 42
(b) 36
(c) 64
(d) 25
Show Answer/Hide
23. एक कक्षा के 27 विद्यार्थीयों की आयु का औसत 22 है। यदि इसमें अध्यापक की आयु को भी शामिल पर लिया जाता है तो औसत 1 बढ़ जाता है। तो अध्यापक की आयु ज्ञात करें।
(a) 42
(b) 48
(c) 50
(d) 52
Show Answer/Hide
24. ग्रेनाइट किसका एक उदाहरण है?
(a) रूपांतरित चट्टान (Metamorphic rock)
(b) अवसादी चट्टान (Sedimentary rock)
(c) आग्नेय चट्टान (Igneous rock)
(d) कृत्रिम पत्थर (Artificial stone)
Show Answer/Hide
25. सीता ने अपनी सहेली गीता से कहा ”मै आज जा रहीं हैं। और परसों शुक्रवार से शुरू होने वाली अपनी परीक्षा के लिए कल मुंबई पहुचंगी”। इस बातचीत में कल कौन-सा दिन है?
(a) बुधवार
(b) गुरूवार
(c) मंगलवार
(d) शनिवार
Show Answer/Hide
26. इनमें से किस योगदान के लिए एकवर्ड जेनर प्रसिद्ध है?
(a) टीका (Vaccination)
(b) बिजली द्वारा प्राणदण्ड (Electrocution)
(c) डायलिसिस (Dialysis)
(d) ओपन हार्ट सर्जरी (Open heart surgery)
Show Answer/Hide
27. किस भारतीय राजा ने पूर्व एशिया के कुछ हिस्सों को जीतने के लिए नौसैनिक शक्ति का इस्तेमाल किया था?
(a) अकबर
(b) कृष्णदेव राय
(c) राजेंद्र चोला
(d) शिवाजी
Show Answer/Hide
28. सीमांत गांधी किसे कहा जाता है?
(a) मुहम्मद अली जिन्ना
(b) महात्मा गांधी
(c) खान अब्दुल गफ्फार खान
(d) बाल गंगाधर तिलक
Show Answer/Hide
29. नीचे कथन और उनके बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए है। आपकों दिए गए कथनों को सही मान कर चलना है चाहे वह सामान्य ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते है।
कथन :
1. भारत में स्वास्थ्य बीमा केवल अमीरों के लिए है।
2. स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र को विनियमित किया जाना चाहिए
निष्कर्ष :
I स्वास्थय बीमा क्षेत्र का राष्ट्रीयकरण किया जाना चाहिए।
II. स्वास्थय बीमा गरीबों के लिए आवश्यक नहीं है।
तब कीजिए कि दिया गया कौन-सा (से) निष्कर्ष दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करते (करती) है। (हैं)।
(a) दोनों में से कोई भी अनुसरण नहीं करता है।
(b) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(c) I या II अनुसरण करता है।
(d) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
Show Answer/Hide
30. इस श्रृंखला में प्रश्नचिहन (?) के स्थान पर निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या आएगी?
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 8
Show Answer/Hide
31. जिमी वेल्स (Jimmy Wales) और लैरी सेंगर (larry Sanger) किससे संबंधित है?
(a) विकिपीडिया (Wikipedia)
(b) गूगल (Google)
(c) व्हाट्सऐप (Whatsapp)
(d) फेसबुक (Facebook)
Show Answer/Hide
निर्देश : निम्नलिखित तालिका प्रत्येक वर्ष के चावल उत्पादन को दिखाती है। अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

32. 2007 की तुलना में वर्ष 2008 में उत्पादन में कितनी गिरावट थी?
(a) 40%
(b) 51%
(c) 67%
(d) 45%
Show Answer/Hide
33. 2005 – 2009 की अवधि में चावल का औसत उत्पादन कितना था?
(a) 378
(b) 389
(c) 399
(d) 412
Show Answer/Hide
34. वर्ष 2005 की तुलना में 2009 में हुए उत्पादन की वृद्धि का प्रतिशत क्या है?
(a) 38.1%
(b) 29.2%
(c) 52.3%
(d) 46.3%
Show Answer/Hide
35. यदि A की बहन के पति B की सास के दामाद हों तो A किस प्रकार B से संबंधित है?
(a) पिता
(b) ससुर
(c) देवर (जेठ) / साला बहनोई (Brother-in-law)
(d) पति
Show Answer/Hide
36. पंच्ड कार्ड को भी कहा जाता है।
(a) होलेरिथ कार्ड (Hollerith card)
(b) वीडियों कार्ड (Video card)
(c) साउंड कार्ड (Sound card)
(d) एक्सेलेरेटर कार्ड (Accelerator card)
Show Answer/Hide
37. एक मिश्र धातु में सोने और चांदी के भार का अनुपात 17:3 है। यदि मिश्र धातु में घाटी की वजन 2.7 ग्राम है, तो मिश्र धातु में सोने का वजन ज्ञात करें?
(a) 12.6 ग्राम
(b) 15.3 ग्राम
(c) 18 ग्राम
(d) 21.2 ग्राम
Show Answer/Hide
38. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष में किया गया था?
(a) 1969
(b) 1947
(c) 1949
(d) 1974
Show Answer/Hide
39. यदि COW ÷ CW= 13 हो तो COW का मान क्या होगा?
(a) 272
(b) 195
(c) 323
(d) 387
Show Answer/Hide
40. अंकित मूल्य पर 20% की छूट देने के पश्चात किशोर 12% का लाभ बजाता है। अंकित मूल्य, क्रय मूल्य से कितने प्रतिशत अधिक है?
(a) 40%
(b) 32%
(c) 25%
(d) 8%
Show Answer/Hide
