RRB NTPC Stage 1 Exam Paper - 05 April 2016 (3rd Shift)
RRB NTPC Stage 1 Exam Paper - 05 April 2016 (3rd Shift)

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 05 April 2016 (3rd Shift)

निर्देश : ( 80-82) निम्नलिखित जानकारी पर विचार करें और इस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दें।
75 विद्यार्थियों के समूह में, 12 विद्यार्थियों को केवल बंदगोभी, 15 विद्यार्थियों को केवल फूलगोभी, 21 विद्यार्थियों को केवल गाजर, 12 विद्यार्थियों को गाजर तथा बंदागोभी दोनो, 13 विद्यार्थियों को केवल शिमला मिर्च और 2 विद्यार्थियों को शिमला मिर्च तथा फूलगोभी दोनो पसंद है।

80. बंदागोभी पसंद ना करने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत क्या है?
(a) 16
(b)24
(c) 32
(d) 68

Show Answer/Hide

Answer – (D)

81. गाजर पसंद करनेवाले और फूलगोभी पसंद करने वाले विद्यार्थियों का अंतर है ।
(a) 6
(b) 18
(c) 16
(d) 4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

82. कितने विद्यार्थी केवल कोई एक सब्जी पसंद करते हैं?
(a) 60
(b) 61
(c) 65
(d) 71

Show Answer/Hide

Answer – (B)

83. 1265 में से क्या घटाया जाए कि प्राप्त संख्या 29 से पूर्णतः विभाजित हो जाए?
(a) 15
(b) 16
(c) 18
(d) 17

Show Answer/Hide

Answer – (C)

84. कौन सी बीमारी दिल से संबंधित नहीं है?
(a) एन्यूरिज्म (Aneurysm)
(b) कार्डियोमायोपैथी (Cardiomyopathy)
(c) डिप्थीरिया (Diphtheria)
(d) मायोकार्डियल रप्चर (Myocardial rupture)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

85. बंग्लादेश की थलीय सीमा किसके साथ है?
(a) केवल भारत
(b) भारत और म्यांमार
(c) भारत और भूटान
(d) भारत और चीन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

86. CBDA, GFHE, KJLI, ?
(a) NOPM
(b) MNOP
(c) PMNO
(d) ONPM

Show Answer/Hide

Answer – (D)

87. दो संख्याओं का गुणनफल 24 तथा उनके वर्गों का योगफल 52 है, तो उनका योगफल ज्ञात कीजिए।
(a) 5
(b) 10
(c) 15
(d) 20

Show Answer/Hide

Answer – (B)

निर्देष (88-90): निम्नांकित सारणी चार विद्यार्थियों द्वारा पांच विषयों में प्राप्त अंक दर्शाती हैं।

RRB NTPC 2015 Exam

निम्नलिखित जानकारी पर विचार करें और इस पर आधरित प्रश्नों के उत्तर दें।

88. सुनील और जगदीश के कुल प्राप्तांकों का अंतर है:
(a) 190
(b) 125
(c) 105
(d) 115

Show Answer/Hide

Answer – (C)

89. औसत अधिकतम अंक किसने प्राप्त किए?
(a) श्याम
(b) सुनील
(c) जगदीश
(d) राजेश

Show Answer/Hide

Answer – (B)

90. इतिहास और भूगोल दोनों में किसके प्राप्तांक अधिकतम है?
(a) श्याम
(b) सुनील
(c) जगदीश
(d) राजेश

Show Answer/Hide

Answer – (B)

91. S एक कार्य का 50% एक दिन में समाप्त कर सकता है। T उसी कार्य का 25% एक दिन में समाप्त कर सकता है। दोनों मिलकर उसी कार्य को कितने दिनों में समाप्त कर देंगे?
(a) 2.66
(b)2.33
(c) 1.33
(d) 1.67

Show Answer/Hide

Answer – (C)

92. एक छात्र ने 6 विषयों में 470 अंक प्राप्त किये। यदि प्रत्येक विषय में अधिकतम अंक 100 है, तो उसके अंकों का प्रतिशत ज्ञात कीजिए।
(a) 67.33%
(b) 69.45%
(c) 78.33%
(d) 78.67%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

93. निम्नलिखित में से कौन सा इस समूह से संबद्ध नहीं है?
(a) पांडा ग्लोबल (Panda Global)
(b) रैबिट (Rabbit)
(c) अवास्ट (Avast)
(d) कैसपस्र्की (Kaspearsky)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

94. उस चीनी राष्ट्रपति का नाम क्या है जिसने 2015 में भारत का दौरा किया था?
(a) झी जिनपिंग (XiJiniping)
(b) हू जिंताओं (Hu Jintao)
(c) जियांग जेमिन (Jiang Zemin)
(d) ली जियान निंग (LiXian Ning)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

95. आई सी टी (ICT) किसका संक्षिप्त नाम है:
(a) इंटरनेशनल कम्नयुनिकेशन टेक्नोलॉजी (International communication Technology
(b) इंटेलीजेंट कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (Intelligent Communication Technology)
(c) इंटर-स्टेट कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (Inter-state Communication Technology)
(d) इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (Information and Communication Technology)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

96. यदि गणितीय चिन्ह ‘÷’ का अर्थ ‘x’, ‘+’ का अर्थ ‘-’, ‘x’ का अर्थ ‘+’ और ‘_’ का अर्थ ‘÷’ हो, तो
25 ÷ 18 – 3 x 7 ÷ 3 = ?
(a) 25
(b) 21
(c) 19
(d) 40

Show Answer/Hide

Answer – (D)

97. एक व्यक्ति 10 मिनट में 1 कि. मी चलता है, तो उसकी गति कि. मी/घंटा में ज्ञात कीजिए।
(a) 1.33 कि.मी/घंटा
(b) 1.25 कि.मी/घंटा
(c) 1.67 कि.मी/घंटा
(d) 1.50 कि.मी/घंटा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

98. 2012 के ओलंपिक में, अधिकतम स्वर्ण पदक किस देश ने जीता था?
(a) चीन
(b) ग्रेट ब्रिटेन
(c) अमेरिका
(d) रूस

Show Answer/Hide

Answer – (C)

99. भारत द्वारा नवम्बर 2015 में लांच किया गया संचार उपग्रह कौन सा है?
(a) GSAT-6
(b) GSAT-15
(c) GSAT-16
(d) IRNSS-1E

Show Answer/Hide

Answer – (B)

100. आमतौर पर, वर्णाधता (कलर ब्लाइंडनेस) क्या है?
(a) एक आनुवंशिक प्रकृति
(b) एक गैर-आनुवंशिक स्थिति
(c) जीवन शैलीगत बीमारी
(d) प्रकाश में अनावरण के कारण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

 

Read Also :

Read Related Posts

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!