निर्देश : ( 80-82) निम्नलिखित जानकारी पर विचार करें और इस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दें।
75 विद्यार्थियों के समूह में, 12 विद्यार्थियों को केवल बंदगोभी, 15 विद्यार्थियों को केवल फूलगोभी, 21 विद्यार्थियों को केवल गाजर, 12 विद्यार्थियों को गाजर तथा बंदागोभी दोनो, 13 विद्यार्थियों को केवल शिमला मिर्च और 2 विद्यार्थियों को शिमला मिर्च तथा फूलगोभी दोनो पसंद है।
80. बंदागोभी पसंद ना करने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत क्या है?
(a) 16
(b)24
(c) 32
(d) 68
Show Answer/Hide
81. गाजर पसंद करनेवाले और फूलगोभी पसंद करने वाले विद्यार्थियों का अंतर है ।
(a) 6
(b) 18
(c) 16
(d) 4
Show Answer/Hide
82. कितने विद्यार्थी केवल कोई एक सब्जी पसंद करते हैं?
(a) 60
(b) 61
(c) 65
(d) 71
Show Answer/Hide
83. 1265 में से क्या घटाया जाए कि प्राप्त संख्या 29 से पूर्णतः विभाजित हो जाए?
(a) 15
(b) 16
(c) 18
(d) 17
Show Answer/Hide
84. कौन सी बीमारी दिल से संबंधित नहीं है?
(a) एन्यूरिज्म (Aneurysm)
(b) कार्डियोमायोपैथी (Cardiomyopathy)
(c) डिप्थीरिया (Diphtheria)
(d) मायोकार्डियल रप्चर (Myocardial rupture)
Show Answer/Hide
85. बंग्लादेश की थलीय सीमा किसके साथ है?
(a) केवल भारत
(b) भारत और म्यांमार
(c) भारत और भूटान
(d) भारत और चीन
Show Answer/Hide
86. CBDA, GFHE, KJLI, ?
(a) NOPM
(b) MNOP
(c) PMNO
(d) ONPM
Show Answer/Hide
87. दो संख्याओं का गुणनफल 24 तथा उनके वर्गों का योगफल 52 है, तो उनका योगफल ज्ञात कीजिए।
(a) 5
(b) 10
(c) 15
(d) 20
Show Answer/Hide
निर्देष (88-90): निम्नांकित सारणी चार विद्यार्थियों द्वारा पांच विषयों में प्राप्त अंक दर्शाती हैं।
निम्नलिखित जानकारी पर विचार करें और इस पर आधरित प्रश्नों के उत्तर दें।
88. सुनील और जगदीश के कुल प्राप्तांकों का अंतर है:
(a) 190
(b) 125
(c) 105
(d) 115
Show Answer/Hide
89. औसत अधिकतम अंक किसने प्राप्त किए?
(a) श्याम
(b) सुनील
(c) जगदीश
(d) राजेश
Show Answer/Hide
90. इतिहास और भूगोल दोनों में किसके प्राप्तांक अधिकतम है?
(a) श्याम
(b) सुनील
(c) जगदीश
(d) राजेश
Show Answer/Hide
91. S एक कार्य का 50% एक दिन में समाप्त कर सकता है। T उसी कार्य का 25% एक दिन में समाप्त कर सकता है। दोनों मिलकर उसी कार्य को कितने दिनों में समाप्त कर देंगे?
(a) 2.66
(b)2.33
(c) 1.33
(d) 1.67
Show Answer/Hide
92. एक छात्र ने 6 विषयों में 470 अंक प्राप्त किये। यदि प्रत्येक विषय में अधिकतम अंक 100 है, तो उसके अंकों का प्रतिशत ज्ञात कीजिए।
(a) 67.33%
(b) 69.45%
(c) 78.33%
(d) 78.67%
Show Answer/Hide
93. निम्नलिखित में से कौन सा इस समूह से संबद्ध नहीं है?
(a) पांडा ग्लोबल (Panda Global)
(b) रैबिट (Rabbit)
(c) अवास्ट (Avast)
(d) कैसपस्र्की (Kaspearsky)
Show Answer/Hide
94. उस चीनी राष्ट्रपति का नाम क्या है जिसने 2015 में भारत का दौरा किया था?
(a) झी जिनपिंग (XiJiniping)
(b) हू जिंताओं (Hu Jintao)
(c) जियांग जेमिन (Jiang Zemin)
(d) ली जियान निंग (LiXian Ning)
Show Answer/Hide
95. आई सी टी (ICT) किसका संक्षिप्त नाम है:
(a) इंटरनेशनल कम्नयुनिकेशन टेक्नोलॉजी (International communication Technology
(b) इंटेलीजेंट कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (Intelligent Communication Technology)
(c) इंटर-स्टेट कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (Inter-state Communication Technology)
(d) इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (Information and Communication Technology)
Show Answer/Hide
96. यदि गणितीय चिन्ह ‘÷’ का अर्थ ‘x’, ‘+’ का अर्थ ‘-’, ‘x’ का अर्थ ‘+’ और ‘_’ का अर्थ ‘÷’ हो, तो
25 ÷ 18 – 3 x 7 ÷ 3 = ?
(a) 25
(b) 21
(c) 19
(d) 40
Show Answer/Hide
97. एक व्यक्ति 10 मिनट में 1 कि. मी चलता है, तो उसकी गति कि. मी/घंटा में ज्ञात कीजिए।
(a) 1.33 कि.मी/घंटा
(b) 1.25 कि.मी/घंटा
(c) 1.67 कि.मी/घंटा
(d) 1.50 कि.मी/घंटा
Show Answer/Hide
98. 2012 के ओलंपिक में, अधिकतम स्वर्ण पदक किस देश ने जीता था?
(a) चीन
(b) ग्रेट ब्रिटेन
(c) अमेरिका
(d) रूस
Show Answer/Hide
99. भारत द्वारा नवम्बर 2015 में लांच किया गया संचार उपग्रह कौन सा है?
(a) GSAT-6
(b) GSAT-15
(c) GSAT-16
(d) IRNSS-1E
Show Answer/Hide
100. आमतौर पर, वर्णाधता (कलर ब्लाइंडनेस) क्या है?
(a) एक आनुवंशिक प्रकृति
(b) एक गैर-आनुवंशिक स्थिति
(c) जीवन शैलीगत बीमारी
(d) प्रकाश में अनावरण के कारण
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|