41. कंप्यूटर के निर्माता/उपयोगकर्ता द्वारा एक बार प्रोग्राम किये जाने के बाद, निम्नलिखित में से किसे संशोधित नहीं किया जा सकता है?
(a) EPROM
(b) RAM
(c) EEPROM
(d) ROM
Show Answer/Hide
निर्देश (42 – 44) :
नीचे दिये गए आकृति का अध्ययन करें और उस पर आधारित सवालों के जवाब दें :
Δ चाय पीने वालों को दर्शाता है।
⚪ कॉफी पीने वालों को दर्शाता है।
☐ रस पीने वालों को दर्शाता है।
42. कितने लोग चाय और कॉफी पीते हैं लेकिन रस नहीं?
(a) 38
(b) 43
(c) 23
(d) 45
Show Answer/Hide
43. कितने लोग कॉफी पीते है?
(a) 141
(b) 164
(c) 127
(d) 145
Show Answer/Hide
44. कितने लोग रस और चाय पीते है लेकिन कॉफी नहीं?
(a) 23
(b) 36
(c) 15
(d) 24
Show Answer/Hide
45. यदि एक सर्किट का प्रतिरोध दोगुना किया जाता है, तो वोल्टेज को समान रखने के लिए सर्किट में प्रवाहित विद्युत धारा ____
(a) आधी बढ़ जायेगी।
(b) आधी घट जायेगी।
(c) स्थिर रहेगी।
(d) शून्य हो जायेगी।
Show Answer/Hide
46. बैडमिंटन के खेल में, निम्नलिखित में से कौन सा एक हार्ड-हिट ओवरहेड शॉट है, जिसमें शटल को प्रतियोगी के पाले में तेजी से नीचे की ओर हिट किया जाता है?
(a) स्मैश
(b) वुड शॉट
(c) हेयरपिन शॉट
(d) ड्राइव
Show Answer/Hide
47. एक 45 से.मी. लंबी और 35 से.मी. चौड़ी आयताकार चादर के कोनों में से 5 से.मी. की भुजा के चार वर्ग काटे गए और बची हुई चादर से एक खुला बॉक्स बनाया गया। तो बॉक्स का आयतन ज्ञात कीजिए।
(a) 1200 cm3
(b) 875 cm3
(c) 1325 cm3
(d) 4375 cm3
Show Answer/Hide
48. यदि COIL = 315912 और POLICE = 161512935 तो PRICE = ?
(a) 1516824
(b) 1517824
(c) 1618935
(d) 1718935
Show Answer/Hide
49. निम्नलिखित में से जो भिन्न को चुनें।
(a) लुब्धक (Sirius)
(b) मंगल ग्रह (Mars)
(c) नेपच्यून (Neptune)
(d) शनि ग्रह (Saturn)
Show Answer/Hide
50. 12 मी. और 17 मी. लंबे खंबे जमीन पर सीधे खड़े है। उनके पैरों के बीच की दूरी 12 मी. है, तो उनके शीर्ष छोरों के बीच की दूरी ज्ञात कीजिए।
(a) 11 मी.
(b) 12 मी.
(c) 13 मी.
(d) 14 मी.
Show Answer/Hide
51. 2019 रग्बी विश्व कप की मेजबानी कौन सा देश करेगा?
(a) न्यूजीलैंड
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) इंग्लैंड
(d) जापान
Show Answer/Hide
52. 3.26 x 7.2 =
(a) 20.342
(b) 23.472
(c) 22.012
(d) 21.432
Show Answer/Hide
53. एक नाव धारा की विरूद्ध दिशा में शहर x से शहर y की ओर जाती है और धारा की दिशा में शहर y से शहर x की ओर वापस आती है। यदि स्थिर पानी में नाव की गति 40 कि.मी./घंटा तथा धारा की गति 10 कि.मी./घंटा है, तो पूरी यात्रा में नाव की औसत गति कितनी है?
(a) 36.5 कि.मी./घंटा
(b) 34.5 कि.मी./घंटा
(c) 37.5 कि.मी./घंटा
(d) 33.33 कि.मी./घंटा
Show Answer/Hide
54. भारतीय बाघों की घटती आबादी के संरक्षण के लिए शुरू की गई भारत की सर्वाधिक प्रसिद्ध वन्यजीव संरक्षण परियोजना, ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ कौन से साल शुरू किया गया था?
(a) 1975
(b) 1973
(c) 1978
(d) 1982
Show Answer/Hide
55. बिजॉय शर्मिला से कैसे संबंधित है, यदि वह उन्हें अपनी माँ के माँ की एकलौती पोती की बेटी के रूप में परिचय कराता है?
(a) पिता
(b) चचेरा भाई (Cousin)
(c) दादा
(d) मामा (Maternal Uncle)
Show Answer/Hide
56. A और B साथ मिलकर एक काम 40 दिनों में कर सकते हैं। उनकी काम करने की दर का अनुपात 8:5 है। A उसी काम को अकेला कितने दिनों में पूरा करेगा?
(a) 65 दिन
(b) 40 दिन
(c) 72 दिन
(d) 104 दिन
Show Answer/Hide
57. चिन्हों के उपयुक्त समुच्चय का चयन करें:
84 12 5 6 = 41
(a) x, -, ÷
(b) +, ÷, –
(c) +, -, ÷
(d) ÷, x, +
Show Answer/Hide
58. P कार्य करने में Q से दोगुना सक्षम है। दोनों एक साथ मिलकर एक काम को 22 दिनों में पूरा करते हैं। Q अकेला इस काम को पूरा करने के लिए कितना समय लेगा?
(a) 33 दिन
(b) 22 दिन
(c) 66 दिन
(d) 99 दिन
Show Answer/Hide
59. बाह्य अंतरिक्ष में यात्रा करने वाला प्रथम मानव कौन था?
(a) नील आर्मस्ट्रांग
(b) यूरी गागरिन
(c) बज एल्ड्रिन
(d) जॉन ग्लेन
Show Answer/Hide
60. निम्नलिखित में से कौन सा स्टेम सेल का एक प्रकार नहीं है?
(a) नाभि रज्जु (Umbilical)
(b) भ्रूण (Fetal)
(c) भ्रूण-मूलीय (Embryonic)
(d) मेद (Fat)
Show Answer/Hide