81. सुमेलित कीजिए :
. स्मारक स्थान
(a) मेगुटी मंदिर (i) पट्टदकल
(b) पापनाथ मंदिर (ii) ऐहोल
(c) गंगावतरण (iii) दारासुरम प्रतिमा
(d) ऐरावतेश्वर (iv) महाबलीपुरम् मंदिर
सही कूट चुनिए :
. (a) (b) (c) (d)
(1) (ii) (i) (iv) (iii)
(2) (i) (ii) (iii) (iv)
(3) (iv) (i) (iii) (ii)
(4) (iv) (iii) (ii) (i)
Show Answer/Hide
82. किस चोल शासक ने हेमगर्भ व तुलाभार नामक यज्ञों का सम्पादन किया था ?
(1) राजेन्द्र प्रथम
(2) राजराजा प्रथम
(3) राजाधिराज द्वितीय
(4) परान्तक प्रथम
Show Answer/Hide
83. शिवाजी की सामरिक नीति के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
(a) शिवाजी की सामरिक व्यवस्था में किले महत्त्वपूर्ण घटक थे।
(b) विश्वासघात से बचने के लिए प्रत्येक किले का अधिभार समान स्तर के तीन व्यक्तियों पर था।
उपर्युक्त में से कौन सा / कौन से कथन सत्य है/हैं
(1) केवल (a) सत्य है ।
(2) केवल (b) सत्य है।
(3) ना तो (a) और ना ही (b) सत्य है ।
(4) (a) और (b) दोनों सत्य हैं ।
Show Answer/Hide
84. शिवाजी के राज्य के चार दक्षिणी प्रांतों में से एक प्रांत का प्रान्तपति था :
(1) अन्नाजी दत्तो
(2) मोरो त्रयम्बक पिंगले
(3) दत्तोजी पंत
(4) शिवाजी स्वयं
Show Answer/Hide
85. सुमेलित कीजिए :
(a) सुभाष चंद्र बोस (i) संविधान सभा के अध्यक्ष
(b) वल्लभभाई पटेल (ii) राज्य मंत्रालय की स्थापना
(c) सी. राजगोपालाचारी (iii) भारतीय स्वतंत्रता लीग के अध्यक्ष
(d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद (iv) भारत की साम्प्रदायिक समस्या का हल निकालने की योजना तैयार की।
कूट :
(a) (b) (c) (d)
(1) (ii) (i) (iii) (iv)
(2) (iii) (ii) (iv) (i)
(3) (iv) (iii) (ii) (i)
(4) (iii) (iv) (i) (ii)
Show Answer/Hide
86. 16 अगस्त, 1946 को मुस्लिम लीग ने किस रूप में मनाया ?
(1) अप्रत्यक्ष कार्रवाई दिवस
(2) प्रत्यक्ष कार्रवाई दिवस
(3) भाईचारा दिवस
(4) शांति और सद्भावना दिवस
Show Answer/Hide
87. ‘यंग इटली’ का संस्थापक था :
(1) बिस्मार्क
(2) मैज़िनी
(3) कैवूर
(4) गैरीबाल्डी
Show Answer/Hide
88. समाजवादी पत्र ‘अवाण्टी’ का सम्पादक था :
(1) हिटलर
(2) हिमलर
(3) मैजिनी
(4) मुसोलिनी
Show Answer/Hide
89. निम्नलिखित में से कौन सा लेनिन की प्रसिद्ध ‘अप्रैल थीसिस’ का हिस्सा नहीं था ?
(1) युद्ध का अन्त
(2) बैंकों का राष्ट्रीयकरण
(3) भूमि का किसानों को हस्तांतरण
(4) जार को गलत कामों के लिए सजा
Show Answer/Hide
90. 1911 की क्रान्ति के समय चीन पर किस राजवंश का शासन था ?
(1) मिंग
(2) हान
(3) चिन
(4) मंचू
Show Answer/Hide
91. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
(1) मॉस्को सम्मेलन – 19-30 अक्टूबर, 1943
(2) अटलांटिक चार्टर – 14 अगस्त, 1941
(3) डम्बर्टन ओक्स – 21 अगस्त – सम्मेलन 7 अक्टूबर, 1944
(4) याल्टा सम्मेलन – 4 -11 फरवरी, 1945
Show Answer/Hide
92. अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की स्थापना निम्नलिखित में से किस सम्मेलन की शर्तों के तहत हुई थी ?
(1) ब्रैटन वुड्स सम्मेलन
(2) याल्टा सम्मेलन
(3) तेहरान सम्मेलन
(4) सेन फ्रांसिस्को सम्मेलन
Show Answer/Hide
93. संयुक्त राष्ट्र संघ के चार्टर पर कहाँ हस्ताक्षर हुए ?
(1) न्यूयॉर्क
(2) सेन फ्रांसिस्को
(3) हेग
(4) जेनेवा
Show Answer/Hide
94. शैक्षिक प्रक्रिया में मुख्य तत्त्व हैं :
(1) अधिगमकर्ता, शिक्षक, अधिगम अनुभव
(2) अधिगमकर्ता, शिक्षक, अधिगम प्रक्रिया
(3) अधिगमकर्ता, अधिगम अनुभव, अधिगम प्रक्रिया, अधिगम परिस्थितियाँ
(4) अधिगमकर्ता, शिक्षक, अधिगम अनुभव, अधिगम प्रक्रिया, अधिगम परिस्थितियाँ
Show Answer/Hide
95. “शिक्षा-मनोविज्ञान, वैज्ञानिक विधि से प्राप्त किये जाने वाले मानव-प्रतिक्रियाओं के उन सिद्धान्तों के प्रयोग को प्रस्तुत करता है जो शिक्षण और अधिगम को प्रभावित करते हैं ।” यह कथन है
(1) सावे एण्ड टेलफोर्ड
(2) स्किनर
(3) एलिस क्रो
(4) क्रो एण्ड क्रो
Show Answer/Hide
96. उस विधि का नाम बताइये जो भविष्यवाणियों के अतिरिक्त कथन-कारण सिद्धान्त पर आधारित है?
(1) वर्णनात्मक विधि
(2) सह-सम्बन्ध विधि
(3) अवलोकन विधि
(4) प्रयोगात्मक विधि
Show Answer/Hide
97. मनोविज्ञान का कौन सा सम्प्रदाय व्यवहार के विश्लेषण में अवचेतन विचारों, भावनाओं एवं स्मृति पर आधारित है ?
(1) व्यवहारवाद
(2) मनोगतिक
(3) संरचनावाद
(4) सामाजिक-सांस्कृतिकवाद
Show Answer/Hide
98. अधिगम के संज्ञानात्मक क्षेत्र सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया ?
(1) सी.एल. हल
(2) कर्ट लेविन
(3) बी.एफ. स्किनर
(4) कोहलर
Show Answer/Hide
99. “किशोरावस्था वह काल है जिसमें बालक और बालिका मानसिक, भावनात्मक, सामाजिक और शारीरिक रूप से बाल्यावस्था से वयस्कता की ओर बढ़ते हैं।” यह किसने कहा है ?
(1) जीन पियाजे
(2) डोर्थी रोजर्स
(3) जरसील्ड
(4) जे.ए. हेडफील्ड
Show Answer/Hide
100. निम्नांकित में से किसने किशोरावस्था से संबंधित अध्ययन किए ?
(1) स्टेनले हॉल
(2) बिगे एंड हंड
(3) आइजेंक
(4) थॉर्नडाइक
Show Answer/Hide