RPSC (Group-C) School Lecturer (School Education) History Exam Paper 2020 (Answer Key)

RPSC (Group-C) School Lecturer (School Education) History Exam Paper 2020 (Answer Key)

61. किस पुस्तिका में मार्टिन लूथर ने संन्यासी जीवन को निरर्थक बताया है और धर्मपुरुषों के विवाह की अनुशंसा की है ?
(1) सेप्टेम्बर टेस्टामेंट
(2) दि बेबीलोनियन कैप्टिविटी ऑफ दी चर्च
(3) ऑन मोनास्टिक वोज
(4) नाइन्टी-फाइव थीसिस

Show Answer/Hide

Answer – (4)

62. सेप्टेम्बर टेस्टामेण्ट के नाम से जाना जाता है :
(1) पीटर वाल्डो के सिद्धान्त
(2) लूथर द्वारा किया गया बाइबिल का जर्मन में अनुवाद
(3) जॉन हस्स की शिक्षाओं का संकलन
(4) जॉन वाईक्लिफ द्वारा किया गया बाइबिल का अंग्रेजी में अनुवाद

Show Answer/Hide

Answer – (2)

63. अंग्रेज सैनिकों और उपनिवेशकों के मध्य कौन सा युद्ध 17 जून, 1775 को लड़ा गया?
(1) कोनकोर्ड और लेक्सिंग्टन की लड़ाइयाँ
(2) बंकर हिल का युद्ध
(3) चार्ल्सटन का युद्ध
(4) साराटोगा का युद्ध

Show Answer/Hide

Answer – (2)

64. अठारहवीं शताब्दी में अमेरिका के अंग्रेजी उपनिवेश शासित थे :
(1) स्थानीय असेम्बली द्वारा जिसे योग्य मतदाताओं द्वारा निर्वाचित किया गया ।
(2) ब्रिटेन द्वारा प्रत्यक्ष सीधा शासन
(3) स्थानीय असेम्बली द्वारा जिसमें स्वतंत्र शासक थे
(4) स्थानीय सामंती प्रमुख द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (2)

65. अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम के दौरान प्रथम महाद्वीपीय कांग्रेस का आयोजन किया गया था :
(1) फिलाडेल्फिया में
(2) कैलीफोर्निया में
(3) जॉर्जिया में
(4) बोस्टन में

Show Answer/Hide

Answer – (1)

66. फ्रांस के किस वित्तीय प्रबन्धक ने अपने आर्थिक कार्यक्रम की घोषणा की – “न दिवालियापन, न करों में वृद्धि और न अधिक ऋण” ?
(1) तुर्गो
(2) नेकर
(3) कैलोन
(4) ब्रिसो

Show Answer/Hide

Answer – (1)

67. थर्मीडोरियन प्रतिक्रिया (फ्रांस की क्रान्ति के दौरान) से आशय है :
(1) आतंक के शासन की समाप्ति
(2) आतंक के शासन का आरम्भ
(3) नेपोलियन का सत्तारूढ़ होना
(4) राष्ट्रीय सभा द्वारा संविधान की घोषणा

Show Answer/Hide

Answer – (1)

68. तिलसित की सन्धि किन दो राष्ट्रों के मध्य 1807 में की गई ?
(1) फ्रांस और प्रशिया
(2) फ्रांस और रूस
(3) फ्रांस और ऑस्ट्रिया
(4) फ्रांस और ब्रिटेन

Show Answer/Hide

Answer – (2)

69. कौन सी मशीन वाटर फ्रेम और स्पिनिंग जैनी का मिश्रण थी ?
(1) फ्लाइंग शटल
(2) स्पिनिंग म्यूल
(3) कॉटन जिन
(4) स्टीम इंजन

Show Answer/Hide

Answer – (2)

70. कॉटन जिन का आविष्कार किसने किया ?
(1) जैथ्रो टुल
(2) टरनिप टाउनशैंड
(3) इली व्हिटनी
(4) जेम्स वाटकिन

Show Answer/Hide

Answer – (3)

71. निम्न में से कौन सा वाणिज्यवाद का आधारभूत सिद्धांत है ?
(1) प्रशुल्क अवरोधों से बचना चाहिये ।
(2) मूल देश के लिए उपनिवेश आवश्यक नहीं
(3) सरकार की अर्थव्यवस्था में भागीदारी की सीमा होनी चाहिए।
(4) देश को स्वर्ण एवं रजत की आपूर्ति को बढ़ाने के लिए व्यापार का संतुलन अनुकूल बनाए रखना चाहिये।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

72. प्लोम्बियर्स का समझौता किनके मध्य जुलाई 1858 में हुआ था ?
(1) कैवूर और नेपोलियन III
(2) मैजिनी और नेपोलियन III
(3) गैरीबाल्डी और नेपोलियन III
(4) नेपोलियन III और बिस्मार्क

Show Answer/Hide

Answer – (1)

73. राजनीतिक एकीकरण से पूर्व जर्मनी के आर्थिक एकीकरण में किस व्यवस्था ने योगदान दिया ?
(1) मेटरनिख पद्धति
(2) ज़ोलवरिन
(3) फ्रेंकफर्ट संसद
(4) राइन संघ

Show Answer/Hide

Answer – (2)

74. जर्मनी के एकीकरण में ऑस्ट्रिया और प्रशिया के मध्य निर्णायक युद्ध कहाँ लड़ा गया ?
(1) सीडान
(2) सेडोवा
(3) क्रीमिया
(4) लीपज़िग

Show Answer/Hide

Answer – (2)

75. अमेरिका ने प्रथम विश्व युद्ध में कब भाग लिया ?
(1) 1914
(2) 1915
(3) 1916
(4) 1917

Show Answer/Hide

Answer – (4)

76. प्रथम विश्व युद्ध से पूर्व हुये गठबंधनों को सुमेलित कीजिये :
. प्रथम विश्वयुद्ध पूर्व    गठबन्धन वर्ष
(a) ट्रिपल एलायंस         (i) 1882
(b) इंग्लैण्ड-फ्रांस सन्धि (ii) 1894
(c) रूस-फ्रांस सन्धि      (iii) 1904
(d) ट्रिपल एतान्त           (iv) 1907
कूट :
.    (a) (b) (c) (d)
(1) (i) (iii) (ii) (iv)
(2) (i) (ii) (iii) (iv)
(3) (ii) (i) (iv) (iii)
(4) (iv) (iii) (i) (ii)

Show Answer/Hide

Answer – (1)

77. 1920 में 25 सूत्री नाज़ी कार्यक्रम की रचना किसने की ?
(1) गोरिंग
(2) हिटलर
(3) ज्योबल्स
(4) गोटफ्राइड फीडर

Show Answer/Hide

Answer – (2)

78. इटली ने 1936 में किस अफ्रिकन राज्य पर अधिकार किया ?
(1) इरिट्रिया
(2) सोमालीलैण्ड
(3) मोरक्को
(4) अबीसीनिया

Show Answer/Hide

Answer – (4)

79. निम्नलिखित देशों में से किस देश ने सुरक्षा के उद्देश्यों से ‘मेजिनो लाईन’ का निर्माण कराया था ?
(I) जर्मनी ने
(2) इटली ने
(3) फ्रांस ने
(4) ऑस्ट्रिया

Show Answer/Hide

Answer – (3)

80. निम्न शासकों को उनके वंश से सुमेलित कीजिए :
.   राजवंश     शासक
(a) विजयालय    (i) चालुक्य
(b) पुलकेसिन I (ii) पल्लव
(c) सिंहवर्मन     (iii) चालुक्य
(d) विजयादित्य (iv) चोल
कूट :
.     (a) (b) (c) (d)
(1) (iii) (ii) (i) (iv)
(2) (i) (iii) (iv) (ii)
(3) (iv) (i) (ii) (iii)
(4) (ii) (iv) (iii) (i)

Show Answer/Hide

Answer – (3)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!