141. भारत में करारोपण की अवशिष्ट शक्तियाँ किसमें निहित हैं ?
(1) वित्त आयोग
(2) संसद
(3) योजना आयोग
(4) राष्ट्रीय विकास परिषद
Show Answer/Hide
142. निम्नांकित में से किस समिति/आयोग ने यह सिफारिश की थी कि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल’ को सम्बन्धित राज्य की सहमति या निवेदन के बिना उस राज्य में तैनात नहीं किया जाना चाहिए ?
(1) प्रशासनिक सुधार आयोग
(2) राजमन्नार समिति
(3) सन्थानम समिति
(4) शाह आयोग
Show Answer/Hide
143. भारत के संविधान के अनुच्छेद 263 के उपबन्धों के अन्तर्गत, राष्ट्रपति, निम्नांकित में से किस हित की सिद्धि के लिए, अन्तर-राज्य परिषद की स्थापना करता है ?
(1) राष्ट्र की अखण्डता के हित में
(2) लोकहित में
(3) राष्ट्र की एकता के हित में
(4) संघ के हित में
Show Answer/Hide
144. संविधान के अनुसार राष्ट्रपति द्वारा दिए गए त्यागपत्र की सूचना उपराष्ट्रपति द्वारा तुरन्त दी जाएगी –
(1) प्रधानमंत्री को
(2) भारत के मुख्य न्यायमूर्ति को
(3) मुख्य निर्वाचन आयुक्त को
(4) लोक सभा स्पीकर को
Show Answer/Hide
145. राष्ट्रपति के चुनाव से संबंधित समस्त प्रकार के विवादों का निर्णय किया जाता है –
(1) उच्चतम न्यायालय द्वारा
(2) उच्च न्यायालय द्वारा
(3) लोक सभा द्वारा
(4) सांसदों की समिति द्वारा
Show Answer/Hide
146. निम्नांकित में से ‘विश्व-भारती’ के कुलाधिपति (आचार्य) कौन हैं ?
(1) भारत के प्रधानमंत्री
(2) भारत के राष्ट्रपति
(3) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल
(4) पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री
Show Answer/Hide
147. निम्नांकित में से कौन से कृत्य भारत सरकार की सुरक्षा सम्बन्धी मंत्रिमण्डल समिति के हैं ?
(A) रक्षा सम्बन्धी सभी मुद्दों से निपटना ।
(B) विधि और व्यवस्था तथा आंतरिक सुरक्षा सम्बन्धी मुद्दों से निपटना ।
(C) विदेशी मामलों से सम्बन्धित ऐसे नीतिगत विषयों से निपटना, जिनका आन्तरिक अथवा बाह्य सुरक्षा पर प्रभाव पड़ता हो, जिसके अन्तर्गत सुरक्षा सम्बन्धी मुद्दों पर अन्य देशों के साथ करारों से सम्बन्धित मामले भी शामिल हैं।
(D) राष्ट्रीय सुरक्षा का अतिक्रमण करने वाले आर्थिक एवं राजनीतिक मुद्दों से निपटना ।
सही उत्तर हैं :
(1) (A) एवं (B)
(2) (A), (B) एवं (C)
(3) (B), (C) एवं (D)
(4) (A), (B), (C) एवं (D)
Show Answer/Hide
148. निम्नांकित में से किस वाद में, भारत के उच्चतम न्यायालय ने यह उल्लेख किया कि ‘संसदीय विशेषाधिकार संविधान का अभिन्न अंग है’ ?
(1) सज्जन सिंह बनाम राजस्थान राज्य, 1965
(2) एम.एस.एम. शर्मा बनाम कृष्ण सिन्हा, 1959
(3) एस.एस. धनोआ बनाम भारत संघ, 1991
(4) यू.एन.आर. राव बनाम श्रीमती इन्दिरा गांधी, 1971
Show Answer/Hide
149. राज्य सभा के मनोनीत सदस्यों के विशेष ज्ञान के संदर्भ में संविधान में वर्णित सही समूह पहचानिए –
(1) साहित्य, संस्कृति, विज्ञान, वाणिज्य
(2) कला, साहित्य, समाज सेवा, विज्ञान
(3) साहित्य, कला, संस्कृति, विज्ञान
(4) साहित्य, विज्ञान, कला, समाज सेवा
Show Answer/Hide
150. भारत के संविधान के अनुच्छेद 145(3) के अन्तर्गत भारत के संविधान के निर्वचन के बारे में विधि का कोई सारवान प्रश्न अन्तर्वलित है, उसका विनिश्चय करने के लिए बैठने वाले न्यायाधीशों की न्यूनतम संख्या कितनी होगी ?
(1) 3
(2) 5
(3) 7
(4) 9
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|