RPSC (Group-B) School Lecturer Answer Key

RPSC (Group-B) School Lecturer (School Education) Political Science Exam Paper 2020 (Answer Key)

81. ‘हेन्ड इन हेन्ड’ – 2008 सेना का आतंकवाद विरोधी अभ्यास, संयुक्त रूप से किन देशों ने किया ?
(1) भारत-चीन
(2) भारत-संयुक्त राज्य अमेरिका
(3) भारत-रूस
(4) भारत-मालदीव

Show Answer/Hide

Answer – (1)

82. चुनाव के एक अध्ययन में मतदाताओं की पसंद को उनके आर्थिक स्थिति से जोड़कर देखा जाता है तथा एक प्रकार का प्रतिमान का पता चलता है । यह व्यवहारवाद की विशिष्ट प्रकार की विशेषता को दर्शाता है और उसे कहते हैं –
(1) तकनीक
(2) व्यवस्थाबद्धीकरण
(3) विशुद्ध विज्ञान
(4) नियमितताएँ

Show Answer/Hide

Answer – (4)

83. व्यवहारवाद के अर्थ के संदर्भ में सही युग्म पहचानिए –
(1) राजनीति विज्ञान में एक – रॉबर्ट डहल नवीन क्रांति
(2) शोध व्यवस्थित होनी चाहिए – डेविड ट्रमैन
(3) परम्परावाद का विरोध – जॉन रॉल्स
(4) आनुभविक पद्धतियों पर बल – लियो स्ट्रॉस

Show Answer/Hide

Answer – (2)

84. निम्न में से कौन सा डेविड ईस्टन के व्यवस्था उपागम में माँगों के अतिभार की समस्या को कम करने का नियामक यंत्र’ है ?
(1) प्रशासनिक यंत्र
(2) आर्थिक यंत्र
(3) सांस्कृतिक यंत्र
(4) भौगोलिक यंत्र

Show Answer/Hide

Answer – (3)

85. राजनीतिक व्यवस्थाओं की कुछ समान विशेषताएँ होती हैं, इन्हें नीचे सूचीबद्ध किया गया
(A) सभी के पास एक संरचना होती है ।
(B) सभी के द्वारा समान कार्य निष्पादित किए जाते हैं।
(C) इन संरचनाओं के द्वारा एक से ज्यादा कार्य निष्पादित किए जाते हैं।
(D) सभी व्यवस्थाओं में आधुनिक व प्राचीन तत्त्वों का समावेश होता है।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

86. आमण्ड की संरचनात्मक-प्रकार्यात्मक उपागम के प्रकाश में सही विकल्प का चुनाव कीजिए –
(1) सभी विशेषताएँ स्वीकार्य हैं ।
(2) (A) तथा (D) स्वीकार्य है ।
(3) (A), (C) तथा (D) स्वीकार्य है।
(4) (A), (B) तथा (D) स्वीकार्य है।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

86. राजनीतिक विकास से सम्बन्धित संकल्पनाओं के संदर्भ में कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
.    (विद्वान)                (संकल्पनाएँ)
(1) सेम्युअल हंटिंगटन – अन्तराल परिकल्पना
(2) एस.एन. आइजनस्टेड – राजनीतिक अवरोध
(3) ल्यूसियन पाई – पारिभाषिक प्राथमिकताओं की समस्या
(4) फ्रेड रिग्स – विकास फन्द

Show Answer/Hide

Answer – (3)

87. सिडनी वर्बा और गेब्रियल ए. आमण्ड की ‘राजनीतिक संस्कृति’ की संकल्पना के सन्दर्भ में निम्नांकित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(1) इटली – विमुख राजनीतिक संस्कृति
(2) जर्मनी – विमुख एवं आकांक्षापूर्ण राजनीतिक संस्कृति
(3) संयुक्त राज्य – सहभागी राजनीतिक अमेरिका संस्कृति
(4) ग्रेट ब्रिटेन – श्रद्धासूचक राजनीतिक संस्कृति

Show Answer/Hide

Answer – (2)

88. निम्नांकित में से किस विद्वान ने संयुक्त राज्य अमेरिका की संघीय व्यवस्था को ‘सहकारी संघवाद’ कहा है ?
(1) मोरिस जोन्स
(2) डेनियल एलजार
(3) ओपेनहाइमर
(4) हरमन फाइनर

Show Answer/Hide

Answer – (2)

89. निम्नांकित में से कौन सा विचारक ‘पारस्परिक परमाणु प्रतिरोध’ को ‘इकाई वीटो (निषेधाधिकार) व्यवस्था’ कहता है ?
(1) रॉबर्ट गिलपिन
(2) हैरॉल्ड निकलसन
(3) मॉर्टन काप्लान
(4) केनेथ वॉल्ट्ज

Show Answer/Hide

Answer – (3)

90. अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति के यथार्थवादी सिद्धांत की मूल मान्यताएँ हैं –
I. अनुभवपरक
II. सुरक्षा व शक्ति तत्त्वों में छिपे हितों का अध्ययन
III. इतिहास अध्ययन पर विशेष बल
IV. राष्ट्रीय हित सर्वोच्च है।
सही विकल्प का चुनाव कीजिए :
(1) I, II, III
(2) I, II, IV
(3) III, IV
(4) II, III

Show Answer/Hide

Answer – (2)

91. साम्राज्यवाद के आर्थिक सिद्धांतों में ‘दानवी सिद्धांत’ देने वाले विचारक हैं –
(1) पामर
(2) मार्गेन्थाऊ
(3) पार्कर.टी. मून
(4) चार्ल्स.ए. बीयर्ड

Show Answer/Hide

Answer – (4)

92. शिक्षण के संबंध में निम्न में से कौन सा क्रम सही है ?
(1) स्मरण करना – बोधगम्य करना – चिंतन करना
(2) बोधगम्य करना – स्मरण करना – चिंतन करना
(3) चिंतन करना – स्मरण करना – बोधगम्य करना
(4) इनमें से सभी

Show Answer/Hide

Answer – (1)

93. एक अच्छे शिक्षक के क्या गुण हैं ?
(1) शिक्षक की योग्यता
(2) योग्यता एवं शिक्षण कुशलता
(3) शिक्षण कुशलता एवं उपलब्धियाँ
(4) योग्यता, शिक्षण कुशलता एवं उपलब्धियाँ

Show Answer/Hide

Answer – (4)

94. शिक्षण के संदर्भ में निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
(1) यह सामाजिक प्रक्रिया है ।
(2) यह सोद्देश्य प्रक्रिया है।
(3) यह मनोवैज्ञानिक प्रक्रिया है ।
(4) यह त्रिध्रुवीय प्रक्रिया है।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

95. शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में निम्न में से कौन केन्द्र बिंदु होता है ?
(1) शिक्षक
(2) शिक्षण
(3) छात्र
(4) पाठ्यचर्या

Show Answer/Hide

Answer – (3)

96. ‘शिक्षण में निम्न में से किसके उपयोग से अधिगम के सभी उद्देश्य यथा ज्ञानात्मक, भावात्मक एवं : क्रियात्मक की प्राप्ति की जा सकती है ?
(1) रेडियो
(2) रेखाचित्र
(3) प्रतिमान
(4) भाषा प्रयोगशाला

Show Answer/Hide

Answer – (4)

97. “बच्चों में नैतिक व्यवहार को सीखने का मुख्य आधार प्रेक्षण है ।” यह मत निम्न में से किस सिद्धांत का है ?
(1) सामाजिक अधिगम सिद्धांत
(2) मनोवैश्लेषिक सिद्धांत
(3) जीन पियाजे का नैतिक विकास का सिद्धांत
(4) लारेंस कोलबर्ग का नैतिक विकास का सिद्धांत

Show Answer/Hide

Answer – (1)

98. के अनुसार “नैतिक विकास से तात्पर्य बढ़ती उम्र के साथ विभिन्न क्रियाओं के सही या गलत होने के बारे में सोचने की क्षमता में परिवर्तन से होता है।” खाली स्थान में सही नाम भरिए :
(1) बेरोन
(2) जैनडेन
(3) इरिक्सन
(4) बन्डुरा

Show Answer/Hide

Answer – (1)

99. पियाजे के अनुसार औपचारिक संक्रिया की अवस्था है
(1) 11 वर्ष से वयस्कावस्था
(2) 12 वर्ष से वयस्कावस्था
(3) 13 वर्ष से वयस्कावस्था
(4) 14 वर्ष से वयस्कावस्था

Show Answer/Hide

Answer – (2)

100. किशोर के मानसिक स्वास्थ्य को उन्नत बनाने में निम्न में से किसकी भूमिका अहम होती है ?
(1) शिक्षक
(2) पाठ्यचर्या
(3) विद्यालय अनुशासन
(4) सभी की

Show Answer/Hide

Answer – (4)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!