101. निम्नलिखित में अपराधी बालकों के उपचार एवं शिक्षा के लिए कौन सी निरोधात्मक प्रविधि है ?
(1) बाल अपराध न्यायालय
(2) पुनर्वास विधि
(3) माता-पिता का स्नेह एवं प्यार
(4) मनोगतिक विधि
Show Answer/Hide
102. “किशोरों में आक्रामकता, तनाव एवं तूफान की स्थिति या उनमें सामाजिकता की स्थिति मूलतः उनकी सांस्कृतिक आदतों एवं मानकों पर आधारित होती है।” निम्नलिखित में से कौन सा सिद्धांत इस मत का समर्थन करता है ?
(1) जी.एस. हाल का सिद्धांत
(2) बन्डुरा का सिद्धांत
(3) इरिक्सन का सिद्धांत
(4) मानवशास्त्रीय सिद्धांत
Show Answer/Hide
103. मूलतः निर्देशन के कितने प्रकार बताए गए हैं ?
(1) 3 प्रकार
(2) 5 प्रकार
(3) 4 प्रकार
(4) 7 प्रकार
Show Answer/Hide
104. “समायोजन व्यक्ति की है जो उसकी आवश्यकता, इच्छाओं एवं वातावरण के कारकों के बीच संतुलन बनाए रखती है जो इनकी संतुष्टि में सहायक हैं।” वाक्य को नीचे दिए गए शब्दों में से सही को चुन कर पूरा कीजिए :
(1) योग्यता
(2) क्षमता
(3) धैर्य
(4) विवशता
Show Answer/Hide
105. एलन एवं रायन ने कितने शिक्षण कौशल बताए
(1) 14
(2) 13
(3) 12
(4) 11
Show Answer/Hide
106. शिक्षण कौशल है
(1) शिक्षक व्यवहार
(2) शिक्षण व्यूहरचना
(3) शिक्षण प्रतिमान
(4) शिक्षण विधि
Show Answer/Hide
107. निम्न में से कौन सा धनात्मक पुनर्बलन का उदाहरण नहीं है ?
(1) प्रशंसा
(2) दण्ड
(3) गुणविवेचना
(4) पुरस्कार
Show Answer/Hide
108. वैज्ञानिक पूछताछ शिक्षण प्रतिमान के प्रतिपादक है:
(1) जीन पियाजे
(2) डेविड पी. आसूबेल
(3) जोसेफ जे. शोएब
(4) रिचर्ड सचमेन
Show Answer/Hide
109. संचार प्रक्रिया का सही क्रम निम्न में से कौन सा है ?
(1) भेजने वाला – संदेश – माध्यम – प्राप्तकर्ता
(2) संदेश – भेजने वाला – माध्यम – प्राप्तकर्ता
(3) भेजने वाला-माध्यम -संदेश- प्राप्तकर्ता
(4) माध्यम – संदेश – भेजने वाला – प्राप्तकर्ता
Show Answer/Hide
110. मोडेम का पूरा नाम है
(1) मोड्यूलेटर डिस्क
(2) मीडिएटर डिस्क
(3) मोड्यूलेटर-डिमोड्यूलेटर
(4) मीडियम डिवाइस
Show Answer/Hide
111. निम्नलिखित में से 1 गीगा बाईट का सही समतुल्य
(1) 210 MB
(2) 210 KB
(3) 210 TB
(4) 210 byte
Show Answer/Hide
112. जब विद्युत प्रवाह कट जाता है तब डाटा एवं प्रोग्राम में खो जाते हैं ।
(1) रोम
(2) हार्ड डिस्क
(3) रेम
(4) द्वितीयक स्मृति
Show Answer/Hide
113. निम्न में से किसे आऊटपुट डिवाइस कहा जाता है ?
(1) जायस्टिक
(2) मॉनीटर
(3) सी.पी.यू.
(4) पेन-ड्राइव
Show Answer/Hide
114. कम्प्यूटर सहायता अनुदेशन में कम्प्यूटर का उपयोग ______
(1) शिक्षण सामग्री की तरह किया जाता है ।
(2) शिक्षक की जगह प्रतिस्थापित किया जाता है ।
(3) शिक्षण को प्रभावी बनाता है।
(4) अनुदेशन सामग्री के कार्यक्रम को चलाने के लिए मशीन की तरह उपयोग किया जाता है ।
Show Answer/Hide
115. रचनात्मक अधिगम में शिक्षक की भूमिका ______ के रूप में होती है।
(1) मित्र
(2) सुगमकर्ता
(3) अनुदेशक
(4) निर्देशक
Show Answer/Hide
116. निम्न में से कौन सी प्रक्रिया दर्शाती है कि कक्षा में रचनात्मक अधिगम की परिस्थितियाँ बनी हैं ?
(1) निर्वचन सृजन
(2) बहुविध व्याख्या
(3) बहुविध अभिव्यक्तियाँ
(4) सभी
Show Answer/Hide
117. विद्यालय संगठन के बारे में कौन सा कथन सही नहीं है ?
(1) विद्यालय संगठन एक सक्रिय और विकासशील इकाई है।
(2) विद्यालय संगठन का रूप परिस्थितियों एवं आवश्यकताओं के साथ नहीं बदलता ।
(3) विद्यालय संगठन विभिन्न व्यक्तियों का समूह होता है जो छोटा और बड़ा हो सकता
(4) विद्यालय संगठन एक साधन है जो सामान्य निर्धारित उद्देश्यों को प्राप्त करने में सहायता प्रदान करता है।
Show Answer/Hide
118. राजकीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शालाप्रधान के लिए निम्न में से कौन सी शैली उपयुक्त है ?
(1) निरंकुश शैली
(2) निरंकुश एवं प्रजातांत्रिक शैली दोनों
(3) एकीकृत शैली
(4) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
119. निम्न में से कौन सा कथन संस्थान में समय-सारिणी की आवश्यकता एवं महत्त्व को दर्शाता है ?
(1) यह संस्थान के सुचारु एवं क्रमानुसार तरीके से चलने को सुनिश्चित करता है ।
(2) यह संस्थान में अनुशासन बनाए रखने में सहायक है।
(3) यह स्टाफ एवं विद्यार्थियों में समय-निष्ठता को बढ़ावा देता है।
(4) ये सभी
Show Answer/Hide
120. निम्न में से ‘इमोशनल इंटेलीजेन्स’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(1) जॉन मेयर
(2) डेनियल गोलमेन
(3) पीटर सेलोवे
(4) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide