121. भारत में इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(1) विदेश सेवा निगम लिमिटेड
(2) महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड
(3) दूरसंचार विभाग
(4) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
122. किसने राजनीति-सिद्धांत को ‘राजनीति के आलोचनाशास्त्र’ के रूप में वर्णित किया है ?
(1) दांते जर्मीनो
(2) हर्बर्ट मायुंज़े
(3) कार्ल पॉपर
(4) डेविड ईस्टन
Show Answer/Hide
123. राजनीति सिद्धांत प्रासंगिक है –
I. राजनीतिक आदर्शों की कठोर अनुपालना के लिए।
II. राजनीतिक संस्थाओं की बुनियादी जानकारी को समझने हेतु ।
III. तार्किक अभिवृत्ति के निर्माण में ।
IV. विचारों की उदारता के विकसित होने में
सही विकल्प हैं
(1) I, II
(2) I, II, III
(3) II, III, IV
(4) I, III
Show Answer/Hide
124. प्राकृतिक अधिकारों के सिद्धांत के समर्थकों के अनुसार –
कथन (A) : प्रकृति के द्वारा मनुष्यों को अधिकार प्रदत्त होते हैं।
कारण (R) : मनुष्यों को समाज में इन अधिकारों से वंचित नहीं किया जा सकता है।
(1) (A) सही है किन्तु (R) गलत है।
(2) (A) गलत है किन्तु (R) सही है।
(3) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R) के द्वारा (A) की सही व्याख्या की गई है।
(4) (A) तथा (R) दोनों सही हैं किन्तु (R) के द्वारा (A) की व्याख्या सही नहीं है।
Show Answer/Hide
125. निम्नांकित विचारकों में से यह किसने कहा है कि “प्रमख समस्या स्वतंत्रता की नहीं है, परन्तु एक विधिमान्य राजनीतिक व्यवस्था के निर्माण की है” ?
(1) गेरहर्ड लेहम्ब्रुख
(2) गेब्रियल आमण्ड
(3) सेम्युअल हंटिगटन
(4) फ्रांसिस फुकुयामा
Show Answer/Hide
126. निम्न विचारकों में से कौन यह मानता था कि स्वतंत्रता एवं समानता एक दूसरे के पूरक नहीं हैं ?
(1) एक्टन
(2) लास्की
(3) मार्क्स
(4) लॉक
Show Answer/Hide
127. ‘नारीवाद’ के अनुसार लैंगिक असमानता का मूल कारण है –
(1) कानूनी व्याख्याएँ
(2) पितृसत्ता
(3) शासन प्रक्रियाएँ
(4) प्राकृतिक अन्तर
Show Answer/Hide
128. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए :
. सूची-I सूची-II
(विचारक) (दृष्टिकोण)
(A) एरिक राकोवस्की (I) जटिल समानता
(B) अमर्त्य सेन (II) सामर्थ्य की समानता
(C) माइकल वाल्जर (III) संसाधनों की समानता
(D) जेरेमी बेन्थम (IV) कल्याण की समानता
कूट:
(A) (B) (C) (D)
(1) (I) (II) (III) (IV)
(2) (II) (I) (IV) (III)
(3) (III) (II) (I) (IV)
(4) (IV) (III) (II) (I)
Show Answer/Hide
129. निम्नांकित में से किसने ‘विभेदीकृत नागरिकता’ का विचार प्रस्तुत किया ?
(1) मार्शल
(2) आइरिस मेरियन यंग
(3) एलीस्डेयर मैकेन्टायर
(4) अमिताई एतज़िओनी
Show Answer/Hide
130. ‘नागरिक मानववाद’ को संबोधित करने के लिए विल किमलिका किस शब्दावली का उपयोग करता है ?
(1) विभेदीकृत नागरिकता
(2) बहुसांस्कृतिक वर्तमान
(3) अरस्तूवादी गणतंत्रवाद
(4) उदारवादी नागरिकता
Show Answer/Hide
131. निम्नांकित में से किसका यह मानना है कि “न्याय सामाजिक संस्थाओं का पहला सदगुण है” ?
(1) प्लेटो
(2) अरस्तू
(3) जॉन रॉल्स
(4) अमर्त्य सेन
Show Answer/Hide
132. रॉल्स ने समाज में लाभ और भार के वितरण हेतु निष्पक्ष चिंतन का प्रेरणा स्रोत माना है –
(1) नैतिकता
(2) धर्म
(3) विश्वास
(4) विवेकशीलता
Show Answer/Hide
133. संयुक्त राष्ट्र के मानव विकास सूचकांक के संकेतक हैं
I. आर्थिक उन्नति के सूचकांक की दर
II. आयु संभाविता
III. मातृ मृत्यु दर
IV. देश पर ऋण की मात्रा
सही कथन हैं –
(1) I, II
(2) I, IV
(3) II, III
(4) I, III
Show Answer/Hide
134. अंतिम रूप से संविधान को अंगीकृत करते समय 24 जनवरी, 1950 को संविधान सभा के कितने सदस्यों ने वास्तविक रूप से उपस्थित होकर अपने हस्ताक्षरों को संलग्न किया था ?
(1) 299
(2) 284
(3) 385
(4) 292
Show Answer/Hide
135. निम्नांकित में से कौन सी महिला, भारत की संविधान सभा में देशी रियासतों की महिला प्रतिनिधि थीं?
(1) अम्मु स्वामीनाथन
(2) दक्षायनी वेलायुधन
(3) एनी मास्करीन
(4) दुर्गाबाई देशमुख
Show Answer/Hide
136. भारत के संविधान की उद्देशिका में किस ‘स्वतंत्रता’ का वर्णन नहीं है ?
(1) विचार
(2) विश्वास
(3) नैतिकता
(4) उपासना
Show Answer/Hide
137. निम्न में से कौन सा विकल्प सही नहीं है ?
(1) भारत के संविधान द्वारा नए राज्यों के गठन के लिए संसद को शक्ति प्रदान की गयी है।
(2) राष्ट्रपति द्वारा राज्यों के राज्यपालों की नियुक्ति की जाती है।
(3) संवैधानिक संशोधन के प्रस्तावों को भारत में राज्यों के द्वारा प्रारंभ नहीं किया जाता है ।
(4) राज्य सभा में राज्यों का प्रतिनिधित्व एक समान होता है।
Show Answer/Hide
138. भारत के संविधान के अनुच्छेद 17 के अन्तर्गत, अस्पृश्यता को दण्डनीय अपराध बनाने के लिए, कानून बनाने की शक्ति, निम्नांकित में से किसके पास है ?
(1) भारत की संसद
(2) भारत का राष्ट्रपति
(3) राज्य का राज्यपाल
(4) भारत का उच्चतम न्यायालय
Show Answer/Hide
139. निम्नांकित में से किस आयोग/समिति द्वारा यह अनुशंसा की गई कि भारत के संविधान के भाग 4 का शीर्षक परिवर्तित कर इसे, राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व एवं अनुयोजन कर दिया जाए ?
(1) सरकारिया आयोग
(2) संविधान कार्यकरण की समीक्षा का राष्ट्रीय आयोग
(3) स्वर्णसिंह समिति
(4) वी.एस. मलीमथ समिति
Show Answer/Hide
140. यदि किसी राज्य सरकार के द्वारा पंथ निरपेक्षता विरोधी नीतियों को लागू किया जाता है तो अनुच्छेद-356 के अन्तर्गत राज्य सरकार के विरुद्ध कार्रवाई की जा सकती है । उच्चतम न्यायालय द्वारा यह निर्धारित किया गया था –
(1) राजस्थान राज्य बनाम भारत का संघ (1977) में
(2) कर्नाटक राज्य बनाम भारत का संघ (1978) में
(3) एस.आर. बोम्मई बनाम भारत का संघ (1994) में
(4) दारा सिंह बनाम भारत का गणतंत्र (2011) में
Show Answer/Hide