21. ‘फ्रॉम चाणक्य टू मोदी : इवॉल्यूशन ऑफ इण्डियाज फॉरेन पॉलिसी’ नामक पुस्तक के लेखक/लेखिका कौन हैं ?
(1) कान्ति वाजपेयी
(2) अपर्णा पाण्डे
(3) राजीव सीकरी
(4) जोया हसन
Show Answer/Hide
22. 60 वर्षों तक बंद रहने के पश्चात्, तिब्बत व सिक्किम के बीच का पारंपरिक व्यापार केन्द्र नाथूला-दर्रा, पुनः किस वर्ष खोला गया ?
(1) 2005
(2) 2006
(3) 2007
(4) 2008
Show Answer/Hide
23. भारत की ‘न्यूक्लियर कमांड ऑथोरिटी (नाभिकीय कमान प्राधिकरण) से सम्बन्धित निम्नांकित में से कौन से कथन सही हैं ?
(A) इसकी स्थापना 2003 में हुई।
(B) इसमें राजनीतिक परिषद व कार्यकारी परिषद शामिल है।
(C) इसकी कार्यकारी परिषद की अध्यक्षता भारत के प्रधानमंत्री द्वारा की जाती है ।
सही उत्तर है :
(1) (A) एवं (B)
(2) (B) एवं (C)
(3) (A) एवं (C)
(4) (A), (B) एवं (C)
Show Answer/Hide
24. भारत ने ‘इन्टरनेशनल कन्वेनशन फॉर दी सप्रेशन ऑफ एक्ट्स ऑफ न्यूक्लिअर टेररिज्म’ पर किस वर्ष में हस्ताक्षर किए ?
(1) 2005
(2) 2006
(3) 2007
(4) 2008
Show Answer/Hide
25. निम्नांकित विद्वानों में से किसने, भारत की विदेश नीति के सन्दर्भ में यह कहा कि “निर्विवाद रूप से भारत का भविष्य समुद्र पर निर्भर करेगा” ?
(1) जसजीत सिंह
(2) सी. उदय भास्कर
(3) सी. राजामोहन
(4) के.एम. पणिक्कर
Show Answer/Hide
26. निम्नांकित में से कौन सा देश मेकाँग-गंगा कॉओपरेशन’ का सदस्य नहीं है ?
(1) भारत
(2) चीन
(3) थाइलैण्ड
(4) वियतनाम
Show Answer/Hide
27. परम्परागत राजनीति सिद्धान्त को ‘पराअनुभववादी’ बताने वाले विचारक हैं –
(1) किर्क पैट्रिक
(2) रॉबर्ट डहल
(3) डेविड ईस्टन
(4) मैकाइवर
Show Answer/Hide
28. राजनीतिक सिद्धांत के परंपरागत परिप्रेक्ष्य की कुछ निश्चित विशेषताएँ होती हैं :
(A) मानकीय तत्त्व
(B) दार्शनिक उन्मुखीकरण
(C) कानूनी संस्थागत पूर्वाग्रह
(D) वृहद प्रश्नों पर बल
सही विकल्प का चुनाव कीजिए :
(1) (A), (B) तथा (C)
(2) (A), (B) तथा (D)
(3) (A), (C) तथा (D)
(4) (A), (B), (C) तथा (D)
Show Answer/Hide
29. निम्नांकित विचारकों में से कौन सा, भाषाई दर्शन से सम्बन्धित है, सन्दर्भवाद से नहीं ?
(1) क्विन्टन स्कीनर
(2) विंच
(3) पॉकॉक
(4) लुडविग विटगेन्सटीन
Show Answer/Hide
30. निम्नांकित में से विचारकों का कौन सा युग्म ‘राजनीतिक सिद्धांत के पतन’ के विचार को नकारता है ?
(1) अल्फ्रेड कोबां एवं रॉबर्ट डहल
(2) डेविड ईस्टन एवं अल्फ्रेड कोबां
(3) लियो स्ट्रॉस एवं पीटर लैसलेट
(4) इसाह बर्लिन एवं लियो स्ट्रॉस
Show Answer/Hide
31. “… इतिहास का अन्त जैसे मानव जाति के वैचारिक उद्विकास का चरम बिन्दु है तथा पश्चिमी उदार लोकतंत्र का सार्वभौमिकीकरण एवं मानव सरकार की स्थापना इसका अन्तिम रूप है ।” यह कथन किसका है ?
(1) इसाह बर्लिन
(2) जॉर्ज बुश
(3) फ्रांसिस फुकुयामा
(4) रॉनाल्ड रीगन
Show Answer/Hide
32. राजनीति विज्ञान के ‘विज्ञान’ तत्त्व के संदर्भ में यह । कहा जाता है कि –
कथन (I) : कुल मिलाकर राजनीति विज्ञान सामान्य तौर पर स्वीकार्य अवधारणाओं की शब्दावली विकसित करने में असफल हो गया है।
कथन (II) : वैज्ञानिक . व्याख्याओं में राजनीतिक घटनाओं की जटिलता आड़े आती है।
सही विकल्प का चुनाव कीजिए –
(1) (I) सत्य है पर (II) मिथ्या है ।
(2) (I) मिथ्या है पर (II) सत्य है ।
(3) (I) तथा (II) दोनों सत्य हैं।
(4) (I) तथा (II) दोनों मिथ्या हैं।
Show Answer/Hide
33. राज्य की व्याख्या शक्ति-व्यवस्था के रूप में किसने की थी ?
(1) ऑपनहाइमर
(2) मैकियावेली
(3) लॉस्की
(4) ग्रोशियस
Show Answer/Hide
34. निम्नांकित विचारकों में से किस विचारक ने राज्य को एक नैतिक विचार और मानवीय आजादी की उच्चतम अभिव्यक्ति के रूप में देखा है ?
(1) जॉन लॉक
(2) हरबर्ट स्पेन्सर
(3) फ्रेडरिक हीगेल
(4) जेरेमी बेन्थम
Show Answer/Hide
35. राज्य के कार्यों के विषय में व्यक्तिवादियों का पक्ष किस वैज्ञानिक विचार से प्रभावित है ?
(1) मानव उद्गम सिद्धांत
(2) योग्यतम की विजय
(3) गति का नियम
(4) गुरुत्वाकर्षण का नियम
Show Answer/Hide
36. राज्य के कार्यों के समाजवादी सिद्धांत के अनुसार राज्य है –
(1) एक आवश्यक बुराई
(2) एक नैतिक आदर्श
(3) एक सकारात्मक अच्छाई
(4) एक आध्यात्मिक पक्ष
Show Answer/Hide
37. “जैसे ही हम ऑस्टिन की रूखी, पर वैधानिक धारणा से दूर जाते हैं, वैसे ही हम भ्रम में पड़ जाते हैं।” सम्प्रभुता के संदर्भ में यह कथन है –
(1) लास्की का
(2) विलोबी का
(3) लीकॉक का
(4) गिडिन्स का
Show Answer/Hide
38. निम्नांकित में से किस विद्वान/विचारक ने द्विसदनात्मक व्यवस्थापिका को ‘सार्वजनिक विमर्श के लिए सशक्त यंत्र’ कहा है ?
(1) बैन्जामिन फ्रेंकलिन
(2) जेम्स ब्राइस
(3) गैटेल
(4) फाइनर
Show Answer/Hide
39. निम्नांकित में से किस विद्वान ने अपनी संक्षिप्त कृति ‘लेजिस्लेचर्स’ में, ‘विधायिका के पतन’ का उल्लेख किया है ?
(1) के.सी. बीयर
(2) हरमन फाइनर
(3) वॉल्टर बैजहॉट
(4) ग्लेडस्टोन
Show Answer/Hide
40. विधायिका के उच्च सदनों के सही समूह को पहचानिए :
(1) लॉर्ड सभा, सीनेट, प्रतिनिधि सदन
(2) राज्य सभा, लॉर्ड सभा, पार्षद सदन
(3) राज्य सभा, सीनेट, प्रतिनिधि सदन
(4) लॉर्ड सभा, राज्य सभा, प्रतिनिधि सदन
Show Answer/Hide