RPSC Grade Teacher Exam 2020 -Physics Answer Key

RPSC (Group-B) School Lecturer (School Education) Physics Exam Paper 2020 (Answer Key)

121. “मानसिक स्वास्थ्य का अर्थ है वास्तविकता से पर्याप्त सामजस्य करने की योग्यता” कथन दिया गया –
(1) कप्पूस्वामी
(2) फ्रेंडसन
(3) लेडेल
(4) एलिस

Show Answer/Hide

Answer – (3)

122. निम्नलिखित में से कौन सी विशेषता एक संवेगात्मक बुद्धि के व्यक्ति की नहीं है ?
(1) संवेगों को सही प्रकार से प्रत्यक्षीकरण करने और अभिव्यक्त करने की योग्यता
(2) बुद्धि के अनुसार विभेदीकरण की योग्यता
(3) अपने और अन्यों/दूसरों के संवेगों को समझना।
(4) दूसरों के संवेगों और भावनाओं को उपयुक्त तरह से विभेदीकरण करना ।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

123. भारत में सृजनात्मक परीक्षण की रचना किसने की ?
(1) जलोटा ने
(2) बाकर मेहंदी ने
(3) मेहता ने
(4) भाटिया ने

Show Answer/Hide

Answer – (2)

124. (μ0ε0)-1/2 की विमाएँ है :
(1) L½T
(2) LT-1
(3) L½T2
(4) L-1T

Show Answer/Hide

Answer – (2)

125. किसी पैमाने द्वारा मापी गई दो डोरियों की लम्बाई क्रमशः l1 = 20 cm ± 0.5 cm और l2 = 50 cm ± 0.5 cm हैं । इन डोरियों की लम्बाइयों का अंतर और उनमें आई त्रुटि होगी –
(1) 30 cm ± 0 cm
(2) 30 cm ± 0.5 cm
(3) 30 cm ± 1 cm
(4) 30 cm ± 0.25 cm

Show Answer/Hide

Answer – (3)

126. एक स्थिर लक्ष्य में जब एक गोली को दागते हैं तो यह 3 cm दूरी भेदन में आधा वेग खो देती है। यदि इसकी गति में नियत प्रतिरोध हो तो यह विराम में आने से पूर्व X दूरी तय करती है । यहाँ x है :
(1) 1 cm
(2) 1.5 cm
(3) 2.0 cm
(4) 2.5 cm

Show Answer/Hide

Answer – (1)

127. दो समांतर रेल पटरियाँ उत्तर-दक्षिण दिशा में हैं। एक रेलगाड़ी A उत्तर दिशा 15 ms-1 की चाल से गतिमान है तथा दूसरी रेलगाड़ी B दक्षिण दिशा में 25 ms-1 की चाल से गतिमान है । रेलगाड़ी A की छत पर (इसकी) गति की विपरीत दिशा में (रेलगाड़ी A के सापेक्ष 5 ms-1 के वेग से) दौड़ते हुए उस बंदर का वेग क्या होगा जो पृथ्वी पर खड़े व्यक्ति द्वारा देखा जा रहा है ?
(1) 5 ms-1 उत्तर की ओर
(2) 5 ms-1 दक्षिण की ओर
(3) 15 ms-1 दक्षिण की ओर
(4) 10 ms-1 उत्तर की ओर

Show Answer/Hide

Answer – (4)

128. दो सदिशों A व B के लिए |A + B = |A – B| हमेशा सत्य है, जब –
RPSC Grade Teacher Exam 2020 -Physics Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (2)

129. यदि दो सदिशों का परिमाण क्रमशः 7 व 3 है, निम्न में से कौन सा मान इनके परिणामी का परिमाण नहीं हो सकता है ?
(1) 3
(2) 4
(3) 5
(4) 7

Show Answer/Hide

Answer – (1)

130. सारणी – I      सारणी – II
A. N = mg     i. उत्थापक ऊपर की ओर बढ़ते वेग से गति कर रहा है।
B. N > mg     ii. उत्थापक नियत वेग से गति कर रहा है।
C. N < mg     iii. उत्थापक ऊपर की ओर घटते वेग से गति कर रहा है।
दिए गए कूट का उपयोग कर उत्थापक में m द्रव्यमान के एक व्यक्ति द्वारा अनुभव अभिलम्ब प्रतिक्रिया एवं उत्थापक की गति के प्रकार में सम्बन्ध चुनिए।
.    A B C
(1) i ii iii
(2) ii i iii
(3) iii i ii
(4) ii iii i

Show Answer/Hide

Answer – (2)

131. एक स्थिर वस्तु तीन समान द्रव्यमान के टुकड़ों में विस्फोटित होती है । इनमें से एक टुकड़ा पूर्व दिशा में 24 m/s तथा दूसरा उत्तर की ओर 18 m/s से गति करता है । तीसरे टुकड़े की चाल है –
(1) 6 m/s
(2) 21 m/s
(3) 30 m/s
(4) 42 m/s

Show Answer/Hide

Answer – (3)

132. असत्य कथन चुनिए।
(1) घर्षण बल दो संपर्क पृष्ठों के बीच आपेक्षिक गति का विरोध करता है।
(2) घर्षण बल संपर्क बल का, संपर्क पृष्ठों की उभयनिष्ठ स्पर्श-रेखा के अनुदिश घटक है ।
(3) स्थैतिक घर्षण समुपस्थित आपेक्षिक गति का विरोध करता है और यह सदैव पृष्ठों के संपर्क क्षेत्रफल पर निर्भर करता है।
(4) गतिज घर्षण वास्तविक आपेक्षिक गति का विरोध करता है और यह पृष्ठों के संपर्क क्षेत्रफल पर निर्भर नहीं करता है ।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

133. एक 60 N का क्रैट खुरदरी क्षैतिज सतह पर स्थिर है । इस पर 21 N का क्षैतिज बल लगाया गया है । यदि घर्षण गुणांक μs = 0.5 तथा μk= 0.4 है तो क्रैट पर घर्षण बल का परिमाण है –
(1) 9N
(2) 21 N
(3) 24 N
(4) 30 N

Show Answer/Hide

Answer – (2)

134. नियत शक्ति प्रदान कर रही मशीन से एक वस्तु विरामावस्था से सीधी रेखा में गति कर रही है । किसी क्षण वस्तु द्वारा तय दूरी समय की nवीं घात के समानुपाती है । यहाँ n है –
(1) ½
(2) 3/2
(3) ¾
(4) ¼

Show Answer/Hide

Answer – (2)

135. गलत कथन चुनिए ।
(1) यांत्रिकी में प्रत्येक बल को स्थितिज ऊर्जा से सम्बद्ध नहीं किया जा सकता है।
(2) घर्षण बल द्वारा किसी बंद पथ में किया गया कार्य शून्य नहीं है और न ही घर्षण से स्थितिज ऊर्जा को संबद्ध किया जा सकता है।
(3) किसी संघट्ट के दौरान गतिज ऊर्जा संरक्षण (चाहे संघट्ट प्रत्यास्थ ही हो) संघट्ट के प्रत्येक क्षण के लिए लागू होता है।
(4) संघट्ट के दौरान प्रत्येक क्षण में पिण्ड का कुल रेखीय संवेग संरक्षित रहता है ।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

136. R त्रिज्या की एक समान वृत्ताकार चकती से एक चौथाई हिस्सा सममिततः काटा जाता है । इस भाग का द्रव्यमान M है । यदि इस हिस्से को इसके तल के लम्बवत रेखा जो मूल चकती के केन्द्र से गुजरती है, के सापेक्ष घूर्णन कहवाया जाता है । तो घूर्णन अक्ष के सापेक्ष इस हिस्से का जड़त्व आघूर्ण है –
(1) MR2
(2) 2MR2/3
(3) MR2/2
(4) 2MR2

Show Answer/Hide

Answer – (3)

137. m द्रव्यमान और R त्रिज्या का एक पिंड बिना फिसले क्षैतिजतः । चाल से लोटनिक गति करते हुए एक रेम्प (चढ़ान) पर 3 V2/4g की ऊँचाई तक चढ़ जाता है। लोटनिक गति करता हुआ पिंड होगा –
(1) एक गोला
(2) एक वृत्ताकार वलय
(3) एक गोलीय कोश
(4) एक वृत्ताकार चकती

Show Answer/Hide

Answer – (4)

138. एक कण T आवर्तकाल से A आयाम की सरल आवर्त गति कर रहा है । कण को x = √3A/2 स्थान से सीधी धनात्मक सिरे (x = A) तक पहुँचने में समय लगता है –
(1) T/12
(2) T/6
(3) T/3
(4) T/4

Show Answer/Hide

Answer – (1)

139. स्प्रिंग से लटकी एक वस्तु T आवर्तकाल के दोलन कर रही है । यदि स्प्रिंग को दो समान भागों में काटकर चित्र में दर्शाए अनुसार इसी वस्तु से जोड़ा जाता है तो दोलनों का नया आवर्तकाल होगा –
RPSC Grade Teacher Exam 2020 -Physics Answer Key
(1) 2T
(2) T
(3) T/2
(4) T/4

Show Answer/Hide

Answer – (3)

140. चित्र एक ग्रह m का सूर्य s के सापेक्ष दीर्घवृत्ताकार कक्ष दर्शाता है । छायांकित क्षेत्रफल SCD, छायांकित क्षेत्रफल SAB का दुगुना है । यदि ग्रह को C से D तक पहुँचने में समय t1 लगता है और A से B तक पहुँचने मे समय t2 लगता है तो –
RPSC Grade Teacher Exam 2020 -Physics Answer Key
(1) t1 = t2
(2) t1 < t2
(3) t1 = 4t2
(4) t1 = 2t2

Show Answer/Hide

Answer – (4)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!