141. अंतस्थ सेन्ट्रोमीयर निम्नलिखित में से किस प्रकार के क्रोमोसोम में पाया जाता है ?
(1) एक्रोसेन्ट्रिक
(2) मेटासेन्ट्रिक
(3) सब-मेटासेन्ट्रिक
(4) टीलोसेन्ट्रिक
Show Answer/Hide
142. निम्नलिखित में से कौन पॉलीमरिक कार्बोहाइड्रेट नहीं है ?
(1) फ्रक्टोज
(2) इनुलिन
(3) काइटिन
(4) सैलुलोज
Show Answer/Hide
143. निम्नलिखित में से कौन से जोड़े सुमेलित नहीं हैं ?
A. होमोथैलिक – द्विलिंगी पादप
B. हर्मेफ्रोडाइट – केंचुआ
C. हेटेरोथैलिक – एकलिंगी पादप
D. पिस्टिलेट – नर पुष्प
E. मेनार्क – मनुष्य में रजचक्र का बन्द हो जाना
सही उत्तर है
(1) A, B, C
(2) B, D, E
(3) C, D, E
(4) A, D, E
Show Answer/Hide
144. निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है ?
(1) प्रोफेज के अन्त में कोशिकाओं में गोल्गी काय तथा ER दिखाई नहीं देते।
(2) सेन्ट्रोमीयर की सतह पर स्थित तश्तरीनुमा संरचनाएँ काइनेटोकोर कहलाती है।
(3) मेटाफेज प्लेट तर्क की मध्यरेखा पर बनते हैं।
(4) क्रोमोसोम का विदलन व क्रोमेटिड का पृथक्करण टीलोफेज में होता है।
Show Answer/Hide
145. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
(1) अण्डाशय – प्राजेस्टेरॉन
(2) वृषण – एन्ड्रोजन्स
(3) लैन्गरहैन्स के द्वीप – ग्लूकागोन
(4) हृदय का एट्रियल वाल्व – सिक्रिटिन
Show Answer/Hide
146. निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है ?
(1) पैराथायरॉइड हारमोन रक्त में कैल्शियम का स्तर बढ़ाता है।
(2) कार्बोहाइड्रेट चयापचय में शामिल कॉर्टीकॉयड, मिनरलोकोर्टीकॉयड कहलाते हैं।
(3) कार्टीसोल शोथ के विरुद्ध क्रिया करता है ।
(4) केटेकोलेमाइन्स को आपातकालीन हारमोन्स भी कहा जाता है।
Show Answer/Hide
147. निम्नलिखित में से कौन सा पित्तरस में उपस्थित नहीं होता है ?
(1) पाचक किण्वक
(2) कोलेस्टेरॉल
(3) फॉस्फोलिपिड
(4) पित्त लवण
Show Answer/Hide
148. सामान्य श्वसन प्रक्रिया के दौरान अन्दर ली गई व बाहर निकाली गई वायु का आयतन कहलाता है
(1) फेफड़ों की कुल क्षमता
(2) टाइडल आयतन
(3) अन्तर्श्वसनीय रिजर्व आयतन
(4) वाइटल क्षमता
Show Answer/Hide
149. स्टेथेस्कोप द्वारा कार्डियक चक्र के दौरान सुनी जाने वाली प्रथम ध्वनि “लुब” संबद्ध है
(1) बाईकस्पिड वाल्व के बन्द होने से
(2) ट्राइकस्पिड वाल्व के बन्द होने से
(3) बाईकस्पिड व ट्राइकस्पिड दोनों वाल्व के बन्द होने से
(4) अर्धचंद्राकार वाल्व के बन्द होने से
Show Answer/Hide
150. वह जहाज जिसके द्वारा चार्ल्स डार्विन ने विश्व की यात्रा की, कहलाता है
(1) एच.एम.एस. बीगल
(2) एच.एल. हुन्ले
(3) द मेफ्लावर
(4) टाइटैनिक
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|