RPSC (Group-B) School Lecturer (School Education) Biology Exam Paper 2020 (Answer Key)

RPSC (Group-B) School Lecturer (School Education) Biology Exam Paper 2020 (Answer Key)

81. 350 व्यक्तियों की लम्बाई नीचे दी गई है । माध्य लंबाई का परिकलन कीजिए।

लम्बाई (से.मी. में)व्यक्तियों की संख्या
159 1
1612
1639
16548
167131
169102
17140
17317

माध्य लम्बाई है :
(1) 167.89 से.मी.
(2) 167 से.मी.
(3) 131 से.मी.
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (1)

82. नियंत्रित परिस्थितियों में स्रावित, अवशोषित या पारगमित प्रकाश ऊर्जा का माप कहलाता है
(1) फोटोमीट्री
(2) माइक्रोस्कोपी
(3) इलेक्ट्रोफोरेसिस
(4) क्रोमेटोग्राफी

Show Answer/Hide

Answer – (1)

83. एक अचल (स्थिर) प्रावस्था से बंधुता के आधार पर एक मिश्रण के घटकों को अलग करने की तकनीक कहलाती है
(1) अपकेन्द्रीकरण
(2) अनुमापन
(3) निस्यंदन
(4) क्रोमेटोग्राफी

Show Answer/Hide

Answer – (4)

84. निम्नलिखित में कौन सा इलेक्ट्रोफोरेसिस तंत्र का घटक नहीं है ?
(1) सहायक माध्यमयुक्त एक चैम्बर (कक्ष)
(2) एक एनोड और एक कैथोड
(3) प्रकाश स्रोत
(4) एक विद्युत आपूर्ति

Show Answer/Hide

Answer – (3)

85. जीवित कोशिकाओं को उनकी प्राकृतिक अवस्था में, पहले से उन्हें मारे, स्थिरिकृत किए एवं अभिरंजित किए बिना, परीक्षण करने के लिए प्रयुक्त तकनीक है :
(1) प्रकाश सूक्ष्मदर्शिकी (दीप्त क्षेत्र सूक्ष्मदर्शिकी)
(2) ट्रान्समिशन इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शिकी
(3) स्कैनिंग इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शिकी
(4) फ़ेज़ कॉन्ट्रास्ट सूक्ष्मदर्शिकी

Show Answer/Hide

Answer – (4)

86. भारतीय बिसन (जंगली भैंसा) या गौर निम्नलिखित में से किस स्थान पर भी पाया जाता हैं ?
(1) पोलैण्ड
(2) म्यांमार
(3) फ्लोरिडा
(4) ब्राजील

Show Answer/Hide

Answer – (2)

87. निम्नलिखित में से कौन सा राष्ट्रीय उद्यान “माउंटेन गोरिल्ला” को संरक्षित करने के लिए बनाया गया है ?
(1) माउंट सीमियन नेशनल पार्क, इथोपिया
(2) बोन्टेबोक नेशनल पार्क, दक्षिण अफ्रीका
(3) काजीरंगा नेशनल पार्क, भारत का
(4) विरूंगा नेशनल पार्क, कांगो

Show Answer/Hide

Answer – (4)

88. भारत में रेगिस्तान राष्ट्रीय उद्यान (डेजर्ट नेशनल पार्क) निम्न में से किस स्थान पर है ?
(1) जैसलमेर एवम् बाढ़मेर
(2) चुरु
(3) कच्छ का रण
(4) भरतपुर

Show Answer/Hide

Answer – (1)

89. निम्नलिखित में से कौन सा एक बायोस्फीयर रिजर्व का भाग नहीं है ?
(1) कोर क्षेत्र
(2) मैनीपुलेशन क्षेत्र
(3) बफ़र क्षेत्र
(4) मनोरंजन क्षेत्र

Show Answer/Hide

Answer – (4)

90. निम्नलिखित में से कौन सा जन्तुओं के अनुरंजन व्यवहार के लिए सत्य नहीं है ?
(1) यह प्रजाति के अनुसार विशिष्ट नहीं होता ।
(2) एक ही प्रजाति के नर व मादा के अनुरंजन व्यवहार का अनुक्रम समकालिक होना आवश्यक है।
(3) यह नैसर्गिक होता है।
(4) यह आनुवंशिकी द्वारा नियंत्रित होता है ।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

91. संकेत उद्दीपन के प्रति प्रतिक्रिया के फलस्वरूप जो विशिष्ट तंत्रिका संवेदी क्रियाविधि व्यवहार उत्पन्न करती है, कहलाती है।
(1) इन्नेट रिलीजिंग क्रियाविधि
(2) क्रिया विशिष्ट ऊर्जा
(3) नैसर्गिक वृत्ति
(4) याद्दाश्त

Show Answer/Hide

Answer – (1)

92. निम्न में से कौन सा अच्छे मानसिक स्वास्थ्य का लक्षण नहीं है ?
(1) अनुकूलन क्षमता
(2) उत्साह
(3) जीवन मूल्यों एवं स्वयं के दर्शन की कमी
(4) संवेगात्मक समायोजन

Show Answer/Hide

Answer – (3)

93. निम्न में से कौन सी समायोजन समस्याओं का सामना बौद्धिक रूप से प्रतिभाशाली विद्यार्थियों (अधिगमकर्ताओं) को करना पड़ सकता है ?
(1) उपलब्ध साथियों से श्रेष्ठता का भाव 
(2) शिक्षकों द्वारा श्रेष्ठता की मान्यता की कमी
(3) माता-पिता द्वारा श्रेष्ठता की मान्यता की कमी
(4) सभी विकल्प सही हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

94. पियाजे के अनुसार संज्ञानात्मक कार्यविधि की दो मुख्य विशेषतायें हैं
(1) संगठन तथा अनुकूलन
(2) सूचना प्रक्रिया तथा संतुलन
(3) स्किमा तथा पैटर्न
(4) कोई विकल्प सही नहीं है ।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

95. निम्न में से कौन सा शिक्षा मनोविज्ञान का कार्य नहीं है ?
(1) अधिगमकर्ता को जानना
(2) विषयवस्तु का चयन एवं संगठन करना
(3) सीखने की प्रविधियों के लिए सलाह देना
(4) असामान्य मनोविज्ञान वाले व्यक्तियों को समझना।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

96. शैक्षिक प्रक्रिया में मुख्य घटक सम्मिलित हैं
(1) अधिगमकर्ता और शिक्षक
(2) अधिगम अनुभव, अधिगम प्रक्रिया और अधिगम वातावरण
(3) (1) और (2) दोनों
(4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (3)

97. निम्न में से कौन सा कारक शारीरिक विकास को प्रभावित नहीं करता ?
(1) शारीरिक कमी का होना या न होना ।
(2) सकारात्मक एवं नकारात्मक पुनर्बलन
(3) बच्चे के जन्म के उपरान्त प्राप्त पोषण
(4) सामान्य एवं असमान्य प्रसव

Show Answer/Hide

Answer – (2)

98. विकास सम्बन्धित है
(1) वृद्धि से
(2) परिपक्वता से
(3) आयु से
(4) सभी विकल्प सही हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

99. निम्न में से कौन सा पियाजे के अनुसार नैतिक विकास का स्तर नही है ?
(1) नैतिक अधिकार
(2) नैतिक यथार्थवाद
(3) नैतिक समानता
(4) नैतिक सापेक्षता

Show Answer/Hide

Answer – (1)

100. निम्न में से कौन सा कथन सत्य नहीं है ?
(1) I.Q. के विपरीत, सांवेगिक बुद्धि जीवन में सफलता की सर्वोत्तम पूर्व सूचना देती है ।
(2) सांवेगिक बुद्धि एक इकाईगत क्षमता (सम्बन्धित परन्तु मान बुद्धि से स्वतंत्र) नहीं है।
(3) मेयर स्केल (MEIS) सांवेगिक बुद्धि को मापने का उपकरण है।
(4) संवेगों के दौरान हमेशा शारीरिक परिवर्तन भी साथ में होते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!