RPSC (Group-B) School Lecturer (School Education) Biology Exam Paper 2020 (Answer Key)

RPSC (Group-B) School Lecturer (School Education) Biology Exam Paper 2020 (Answer Key)

121. शिक्षा मनोविज्ञान का महत्त्व है
(1) विकासात्मक विशेषताओं को समझने में
(2) अधिगम की प्रकृति को समझने में
(3) व्यक्तिगत भिन्नताओं को समझने में
(4) सभी विकल्प सही हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

122. निम्नलिखित में से किसमें कोशिका भित्ति नहीं होती है ?
(1) आद्यजीवाणु (आर्कीबैक्टीरिया)
(2) सायनो बैक्टीरिया
(3) माइकोप्लाज्मा
(4) नोस्टोक

Show Answer/Hide

Answer – (3)

123. मॉस की निम्नलिखित में से किस प्रावस्था में लैंगिक अंग उपाश्रित होते हैं ?
(1) प्रोटोनीमा प्रावस्था
(2) पर्णिल प्रावस्था
(3) उपरोक्त दोनों
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (2)

124. ब्रेकेट फंजाई शामिल की गई है
(1) ड्यूटेरोमाइसिटीज में
(2) बेसीडियोमाइसिटीज में
(3) फाइकोमाइसिटीज में
(4) एस्कोमाइसिटीज में

Show Answer/Hide

Answer – (2)

125. निम्नलिखित में से कौन सी शैवाल भोजन को फ्लोरीडियन स्टार्च के रूप में संगृहीत करती है ?
(1) नील हरित शैवाल
(2) भूरी शैवाल
(3) लाल शैवाल
(4) हरित शैवाल

Show Answer/Hide

Answer – (3)

126. निम्नलिखित में से कौन सा सही मैच नहीं करता है।
(1) इक्वीसीटम – एकबीजपत्री
(2) सिलेजीनैला – टेरीडोफ़ाइटा
(3) फ्यूनेरिया – मॉस
(4) लेमिनेरिया – भूरा शैवाल

Show Answer/Hide

Answer – (1)

127. निम्नलिखित में से किसमें नर व मादा युग्मकोद्भिदों का स्वतंत्र जीवन नहीं होता ?
(1) मॉस में
(2) लिवरवर्ट में
(3) टेरीडोफाइट में
(4) जिम्नोस्पर्म (अनावृत्तबीजी) में

Show Answer/Hide

Answer – (4)

128. रक्त वाहिनियों में निम्नलिखित में से कौन सी पेशियाँ पाई जाती हैं ?
(1) चिकनी पेशियाँ
(2) कंकाल पेशियाँ
(3) हृदय पेशियाँ
(4) चिकनी एवम् रेखित पेशियाँ

Show Answer/Hide

Answer – (1)

129. निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित है ?
(1) गाजर – अपस्थानिक जड़ें
(2) आलू – पाबाँसा जड़ें
(3) बरगद – प्रोप जड़ें
(4) शकरकंद – मूसला जड़ें

Show Answer/Hide

Answer – (3)

130. निम्नलिखित में से कौन से पादप ऊतक में लिग्नीफाईड (लिग्निनयुक्त) कोशिका भित्ति होती
(1) पेरेन्काइमा (मृदत्तक)
(2) कोलेन्काइमा (स्थूलकोण उत्तक)
(3) स्क्लेरेन्काइमा (दृढ़ोत्तक)
(4) मीसोफिल (पर्णमध्योत्तक)

Show Answer/Hide

Answer – (3)

131. निम्नलिखित में से किसमें फ्लोएम एवम् जाइलम के बीच कैम्बियम (एधा) उपस्थित होती है ?
(1) एकबीजपत्री पत्ते में
(2) टेरीडोफाइटा में
(3) एकबाजपत्रातन
(4) द्विबीजपत्री तने में

Show Answer/Hide

Answer – (4)

132. निम्नलिखित में से किस पादप में सममित पुष्प पाये जाते हैं ?
(1) सरसों
(2) मटर
(3) कैसिया
(4) कैना

Show Answer/Hide

Answer – (1)

133. एक पुष्प का एपोकार्पस अंडाशय में होता है
(1) एक अंडप
(2) बहुत से अंडप मगर स्वतंत्र
(3) बहुत से अंडप मगर जुड़े हुए
(4) दो अंडप

Show Answer/Hide

Answer – (2)

134. स्कूटेलम है
(1) पुष्प का एक भाग
(2) एन्डोस्पर्म का एक भाग
(3) द्विबीजपत्रियों का बीजपत्र
(4) घास का बीजपत्र

Show Answer/Hide

Answer – (4)

135. लाइसोसोम में पाए जाने वाले किण्वक हैं
(1) परऑक्सीडेजेज
(2) हाइड्रोलेजेज
(3) केटेलेजेज
(4) डिहाइड्रोजेनेजेज

Show Answer/Hide

Answer – (2)

136. जीवाणु का एक्स्ट्रा क्रोमोसोमल डी.एन.ए. कहलाता है
(1) मीसोसोम
(2) प्लाज्मिड़
(3) बैक्टीरियोफाज
(4) राइबोसोम

Show Answer/Hide

Answer – (2)

137. “सभी कोशिकाओं का निर्माण कोशिका विभाजन द्वारा पूर्ववर्ती कोशिकाओं से होता है ।” यह किसने खोजा था ?
(1) रूडोल्फ
(2) रॉबर्ट ब्राउन
(3) टी.श्वान
(4) एम. श्लाइडन

Show Answer/Hide

Answer – (1)

138. निम्नलिखित में से कौन सा पादप कोशिका में अनुपस्थित होता है ?
(1) कोशिका भित्ति
(2) लवक (प्लास्टिड)
(3) सेन्ट्रिओल (तारककेंद्रक)
(4) बड़ी केन्द्रीय रिक्तिका

Show Answer/Hide

Answer – (3)

139. चिकनी अन्तर्घद्रव्यी जालिका इसके संश्लेषण में शामिल होती है :
(1) प्रोटीन
(2) वसा
(3) कार्बोहाइड्रेट
(4) न्यूक्लीक अम्ल

Show Answer/Hide

Answer – (2)

140. एक कोशिका में विभाजन के बाद भी माइटोकोन्ड्रिया की संख्या समान रहती है क्योंकि
(1) नए सिरे से माइटोकोंड्रिया का संश्लेषण
(2) माइटोकोंड्रिया का कई टुकड़ों में टूट जाना
(3) निषेचन के कारण संख्या समान बनी रहती है
(4) विखंडन द्वारा माइटोकोंड्रिया का भी दो भागों में विभाजन हो जाता है।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!