RPSC (Group-B) School Lecturer (School Education) Biology Exam Paper 2020 (Answer Key)

RPSC (Group-B) School Lecturer (School Education) Biology Exam Paper 2020 (Answer Key)

March 25, 2020

21. निम्नलिखित में से कौन सा जनसंख्या का गुण नहीं हैं ?
(1) एक जनसंख्या के सदस्य सामान्यतया अन्य जनसंख्या के साथ अन्तक्रिया नहीं करते हैं।
(2) किसी भी समय पर इसमें विभिन्न आयु के प्राणी रहते हैं।

(3) इसका एक लिंग अनुपात होता है।
(4) इसके जन्म दर व मृत्यु दर होती हैं ।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

22. ठंडी जलवायु में रहने वाले स्तनधारियों के कान एवम् पाद उष्मा के क्षय को रोकने के लिए अपेक्षाकृत छोटे होते हैं, इसे कहते हैं
(1) लैमार्क का सिद्धान्त
(2) मेन्डल के नियम
(3) लीबिग का नियम
(4) ऐलन का नियम

Show Answer/Hide

Answer – (4)

23. निम्नलिखित में से कौन वायुमण्डल में CO2 की मात्रा को नियन्त्रित करता है ?
(1) पादप
(2) जन्तु
(3) जीवाश्म-ईंधन का दहन
(4) महासागर

Show Answer/Hide

Answer – (1)

24. निम्नलिखित में से कौन से कथन सत्य हैं ?
A. चट्टानें फॉस्फोरस का प्राकृतिक भण्डार हैं।
B. प्रथम अन्वेषक प्रजातियाँ वह होती हैं जो नग्न (अनावृत्त) क्षेत्रों पर आक्रमण करती हैं।
10 C. पारिस्थितिक अनुक्रम में प्रजातियों की विभिन्नता परिवर्तित नहीं होती है।
D. एक जीव का पोषण स्तर परिवर्तित हो सकता है।
सही उत्तर है
(1) A, B एवं D
(2) A एवं B
(3) B, C एवं D
(4) B एवं D

Show Answer/Hide

Answer – (1)

25. पादपों द्वारा निश्चित समयान्तराल में प्रति इकाई क्षेत्र में उत्पादित जैव भार को कहते हैं
(1) प्राथमिक उत्पादन
(2) उत्पादकता
(3) नेट प्राथमिक उत्पादकता
(4) द्वितीयक उत्पादकता

Show Answer/Hide

Answer – (1)

26. जब किसी रोगकारी जीव विष के विरुद्ध तैयार प्रतिरक्षियाँ शरीर में प्रविष्ट कराई जाती हैं, कहलाता है
(1) कृत्रिम निष्क्रिय टीकाकरण
(2) कृत्रिम सक्रिय टीकाकरण
(3) प्राकृतिक निष्क्रिय टीकाकरण
(4) प्राकृतिक सक्रिय टीकाकरण

Show Answer/Hide

Answer – (2)

27. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?
(1) पेरीपेटस में जोड़दार टाँगें होती हैं ।
(2) अदेहगुहीय जीवों की देहगुहा बॉट्रीओइडल ऊतक से भरी होती है।
(3) प्रवाल में बहुरूपिता होती है ।
(4) मोलस्का में देहगुहा छोटी होती है।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

28. निम्न में कौन सा फाइलम (संघ) उनकी खोपड़ी में उपस्थित गुहाओं के आधार पर वर्गीकृत किया गया है ?
(1) पीसीज
(2) एम्फीबिया
(3) रेप्टीलिया
(4) एवीज

Show Answer/Hide

Answer – (3)

29. निम्न में से कौन सा कथन वर्ग मैमेलिया के विषय में सही है ?
(1) सभी स्तनधारी विवीपेरस (बच्चों को जन्म देने वाले) जीव हैं
(2) डक-बिल्ड प्लेटीपस एक मारसूपियल है ।
(3) सभी यूथीरिया जीवों में बाह्यकर्ण (पिन्ना) पाया जाता है।
(4) सभी जलीय स्तनधारी महासागरों में रहते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

30. नीचे एनिमेलिया जगत् में पाए जाने वाले संगठन के विभिन्न स्तर, उनके उदाहरण सहित दिए गए हैं । गलत युग्म का चयन कीजिए :
(1) कोशकीय स्तर – स्पंज
(2) ऊतक-स्तर – सीलेन्टरेट
(3) अंग-स्तर – एनीलिड्
(4) अंग-तंत्र स्तर – इकाइनोडर्मिस

Show Answer/Hide

Answer – (3)

31. निम्नलिखित में से किसमें प्लेकॉइड शल्क पाए जाते हैं ?
(1) इलास्मोड्रैक मछलियाँ
(2) टीलियोस्ट मछलियाँ
(3) डिप्नोई
(4) लैटीमीरिया

Show Answer/Hide

Answer – (1)

32. निम्नलिखित में से कौन सा रेननकुलेसी परिवार के पुष्प का लक्षण नहीं है ?
(1) पंचभागी/पंचतयी पुष्प
(2) पुंकेसर अनन्त, स्वतंत्र/संलग्न, स्फुटनशील, बहिर्मुखी
(3) चतुष्टयी पुष्प
(4) जायांग बहुत से स्वतंत्र कार्पल युक्त, अण्डाशय उर्ध्वगामी एवम् एककक्षीय ।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

33. निम्नलिखित में से कौन सा कथन एपियेसी कुल के बारे में सही नहीं है ?
A. इसमें छत्राकार प्रकार का पुष्पक्रम होता है ।
B. बाह्यदल सामान्यतया पाँच अस्पष्ट दंत या एक संकरे वृत्ताकार रिज के रूप में होता है
C. 5 स्पष्ट दलपत्र, 5 पुंकेसरों के साथ एकान्तर क्रम में लगे होते हैं।
D. अंडाशय के ऊपर स्टाइलोपोडियम उपस्थित होता है।
सही उत्तर है –
(1) A, B एवं C
(2) A, C एवं D
(3) A एवं B
(4) A, B, C एवं D

Show Answer/Hide

Answer – (*)

34. निम्नलिखित में से कौन सा एस्टरेसी कुल के पुष्प का लक्षण नहीं है ?
(1) पुष्प पंचतयी होते हैं।
(2) पुष्प जायांगोपरिक होते हैं।
(3) अंडाशय बहुकक्षीय एवम् उर्ध्व होता है ।
(4) पुष्प में कोरस्पर्शी पुष्पदल विन्यास पाया जाता है।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

35. निम्नलिखित में से कौन सा पोएसी कुल के पुष्पों के लिए सत्य नहीं है ?
(1) इसके नर पुष्प का पुष्प सूत्र हैं :
Br. Brl. % Ở P3 (lodicules) A3 _ G0
(2) पेरिएन्थ दो लॉडीक्यूल्स द्वारा दर्शाया जाता है ।
(3) पुष्प एक व्याससममित तथा जायांगाधर होते हैं ।
(4) अंडाशय अधोवर्ती एवम् बहुकक्षीय होता है ।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

36. निम्नलिखित में से किसका मध्यस्थ पोषक नहीं होता है ?
(1) प्लाज्मोडियम
(2) टेपवर्म (फीता कृमि)
(3) राउण्ड वर्म (गोल कृमि)
(4) लिवर फ्लूक (यकृत पर्णाभ)

Show Answer/Hide

Answer – (3)

37. निम्नलिखित में से कौन सा मोलस्क, मनुष्य द्वारा भोजन के रूप में प्रयोग नहीं किया जाता ?
(1) ओएस्टर
(2) कटल फिश
(3) टेरीडो
(4) मसेल्स

Show Answer/Hide

Answer – (3)

38. समूह I एवम् समूह II को सही तरीके से मैच कीजिए।
.    समूह – I       समूह – II
(a) गेहूँ               (i) अरेकिस हाइपोजिया
(b) अश्वगन्धा      (ii) ओराइजा सेटाइवा
(c) मूंगफली      (iii) विदानिया सोम्नीफेरा
(d) चावल         (iv) ट्रिटीकम वल्गेरी
सही उत्तर है –
.     (a) (b) (c) (d)
(1) (i) (ii) (iii) (iv)
(2) (i) (ii) (iv) (iii)
(3) (ii) (i) (iii) (iv)
(4) (iv) (iii) (i) (ii)

Show Answer/Hide

Answer – (4)

39. निम्नलिखित पादपों को उनके उपयोग लिए जाने वाले भाग से मैच कीजिए :
.    समूह-I   समूह-II
(a) चाया        (i) गोंद
(b) कपास     (ii) बीज
(c) गुग्गल      (iii) बीज खोल के रोम
(d) कॉफी     (iv) पत्तियाँ
सही उत्तर है –
.     (a) (b) (c) (d)
(1) (iv) (i) (iii) (ii)
(2) (iv) (iii) (i) (ii)
(3) (iv) (ii) (ii) (i)
(4) (iv) (iii) (ii) (i)

Show Answer/Hide

Answer – (2)

40. निम्नलिखित में से कौन सा कीट भंडारित अनाज का पेस्ट नहीं है ?
(1) ट्राइबोलियम
(2) केलेन्ड्रा
(3) पाइरिला
(4) टेनेब्रियो

Show Answer/Hide

Answer – (3)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop