21. राजस्थान को उसकी भू-आकृति की दृष्टि से कितने प्रमुख क्षेत्रों में बाँटा जा सकता है?
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 8
Click To Show Answer/Hide
22. राजस्थान में ‘सौ टापूओं का क्षेत्र’ के नाम से किसे जाना जाता है?
(a) बाँसवाड़ा
(b) उदयपुर
(c) जालौर
(d) डूंगरपुर
Click To Show Answer/Hide
23. निम्नलिखित में से कौन-सी राजस्थान की खारे पानी की प्रमुख झील नहीं है?
(a) ढेबर
(b) डीडवाना
(c) पचपद्रा
(d) लूणकरणसर
Click To Show Answer/Hide
24. राजस्थान में अंतः स्थलीय प्रवाह के मैदान को ________ के रूप में भी जाना जाता है।
(a) अरावली प्रदेश
(b) शेखावाटी प्रदेश
(c) डेक्कन लावा प्रदेश
(d) पूर्वी मैदानी प्रदेश
Click To Show Answer/Hide
25. निम्नलिखित में से किस कारण से राजस्थान के दक्षिणी भाग में ऋतु में 100 सेमी से अधिक वर्षा होती है?
(a) बंगाल की खाड़ी की मानसून की शाखा में अधिक नमी होती है।
(b) अरावली पर कम ऊँचाई और कम वनस्पति ।
(c) अरावली का विस्तार अरब सागर की मानसून की शाखा के समानान्तर है।
(d) अधिक ऊँचाई और सघन वानस्पतिक आवरण
Click To Show Answer/Hide
26. तापमान एवं वर्षा के आधार पर राजस्थान को कितने प्रमुख जलवायु प्रदेशों में बाँटा जा सकता है?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
Click To Show Answer/Hide
27. किस प्रकार के वन केवल माउंट आबू पर्वतीय क्षेत्र में पाए जाते हैं जो राजस्थान के कुल वन क्षेत्र के 0.5% से कम को कवर करता है?
(a) उष्णकटिबंधीय काँटेदार वन
(b) उष्णकटिबंधीय शुष्क पर्णपाती वन
(c) उपोष्ण पर्वतीय वन
(d) अल्पाइन वन
28. लाल-पीली मिट्टी राजस्थान के निम्नलिखित में से किस जिले में पायी जाती है?
(a) कोटा
(b) सवाई माधोपुर
(c) बूँदी
(d) बारां
Click To Show Answer/Hide
29. राजस्थान में जल संरक्षण के लिए ‘अमृतम् जलम्’ ________ का अभियान है।
(a) राजस्थान पत्रिका
(b) राजस्थान संदेश
(c) जय राजस्थान
(d) दैनिक भास्कर
Click To Show Answer/Hide
30. ‘थार का घड़ा’ किसे कहा जाता है?
(a) चाँदन नलकूप
(b) मांडल नलकूप
(c) खारा नलकूप
(d) ताज़ा नलकूप
Click To Show Answer/Hide
31. निम्नलिखित में से कौन-सा गारनेट का प्रमुख उत्पादक जिला है?
(a) बीकानेर
(b) बाड़मेर
(c) टोंक
(d) जैसलमेर
Click To Show Answer/Hide
32. राजस्थान में निम्नलिखित में से कौन-सा ‘संगमरमर शहर’ के रूप में प्रसिद्ध है?
(a) नचना
(b) बीदासर
(c) खेतड़ी
(d) मकराना
Click To Show Answer/Hide
33. निम्नलिखित में से किस वर्ष में राजस्थान की पहली कपड़ा मिल कृष्णा मिल, ब्यावर में स्थापित की गई थी?
(a) 1889
(c) 1857
(b) 1998
(d) 1947
Click To Show Answer/Hide
34. भीलवाड़ा को राजस्थान के ________ के रूप में जाना जाता है।
(a) ज्यूरिख
(b) मेनचेस्टर
(c) ऑक्सफोर्ड
(d) डेट्रॉइट
Click To Show Answer/Hide
35. 2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान के किस जिले की साक्षरता दर सर्वाधिक है?
(a) जालौर
(b) सिरोही
(c) कोटा
(d) श्रीगंगानगर
Click To Show Answer/Hide
36. निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान अलवर में स्थित है?
(a) घाना केवलादेव
(b) सरिस्का
(c) रणथंभौर
(d) डेज़र्ट
37. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र की जलवायु बहुत आर्द्र है?
(a) बाड़मेर
(b) जैसलमेर
(c) सिरोही
(d) बीकानेर
Click To Show Answer/Hide
38. छेला बावजी और ग्यारस की रैवाडी राजस्थान की किस जनजाति के प्रमुख मेले हैं?
(a) सांसी
(b) कंजर
(c) सहरिया
(d) डामोर
Click To Show Answer/Hide
39. पानी जोधपुर पट्टे पर फलसुंड, मंगलोद क्षेत्र निम्नलिखित में से किस खनिज के खनन के लिए प्रसिद्ध है?
(a) ग्रेफाइट
(b) हीरा
(c) जिप्सम
(d) पेट्रोलियम
Click To Show Answer/Hide
40. राजस्थान में गेहूँ की खेती के लिए लगभग कितने प्रतिशत भूमि का उपयोग किया जाता है?
(a) 6%
(b) 18%
(c) 30%
(d) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide