101. राजस्थान नगरपालिका नियम, 2009 कार्य संचालन) के अनुसार, अध्यक्ष का पद ग्रहण करने के कितने समय के अन्दर अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता है?
(a) एक महीना
(b) 6 महीने
(c) एक वर्ष
(d) कभी भी
Click To Show Answer/Hide
102. राजस्थान नगरपालिका नियम, 2009 (कार्य संचालन) राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 की किन धाराओं के तहत स्थापित किया गया है?
(a) 51, 52, 337
(b) 41, 42, 352
(c) 55, 61, 357
(d) 36, 63, 347
Click To Show Answer/Hide
103. राजस्थान नगरपालिका नियम, 2009 (कार्य संचालन) किस वर्ष में स्थापित नियमों (कार्य संचालन) को निरस्त करने के लिए स्थापित किया गया था?
(a) 1947
(b) 1974
(c) 1996
(d) 1999
Click To Show Answer/Hide
104. राजस्थान नगरपालिका नियम, 2009 ( समितियों की शक्तियाँ, कर्त्तव्य और कार्य) के अनुसार किसी भी व्यवसाय के संचालन के लिए समिति के कितने सदस्यों की उपस्थिति की आवश्यकता होती है?
(a) आधे
(b) एक-तिहाई
(c) दो-तिहाई
(d) एक-चौथाई
Click To Show Answer/Hide
105. राजस्थान नगरपालिका नियमावली, 2009 की धारा 55 के अनुसार नगरपालिका बोर्ड में कितनी समितियों का गठन किया जा सकता है?
(a) चार
(c) आठ
(b) छह
(d) दस
Click To Show Answer/Hide
106. राजस्थान नगरपालिका नियम, 2009 की धारा 55 के अनुसार, निम्न में से कौन किसी भी नगरपालिका की कार्यकारिणी समिति में अनिवार्य रूप से सदस्य नहीं है?
(a) नगरपालिका के अध्यक्ष
(b) नगरपालिका के उपाध्यक्ष
(c) सत्ता पक्ष के नेता
(d) विपक्षी दल के नेता
Click To Show Answer/Hide
107. राजस्थान नगरपालिका नियम, 2009 (समितियों की शक्तियाँ, कर्त्तव्य एवं कार्य) के अनुसार, कार्यकारिणी समिति के अतिरिक्त प्रत्येक नगरपालिका अधिकतम कितने सदस्यों की समितियाँ गठित करेगी?
(a) पाँच
(b) सात
(c) दस
(d) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
108. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 की किस धारा के अनुसार समितियों को शक्तियाँ, कर्त्तव्य एवं कार्य सौंपे जा सकते हैं?
(a) धारा 15
(b) धारा 24
(c) धारा 56
(d) धारा 61
109. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 की धारा 54 के अनुसार, कम से कम ________ जनसंख्या वाली नगरपालिकाओं के प्रादेशिक क्षेत्रों में वार्ड समितियों का गठन किया जाएगा।
(a) 1 लाख
(b) 3 लाख
(c) 5 लाख
(d) 10 लाख
Click To Show Answer/Hide
110. निम्नलिखित में से कौन नगरपालिका की कार्यकारी समिति का पदेन सचिव होता है?
(a) मुख्यमंत्री
(b) विपक्ष के नेता
(c) मुख्य नगरपालिका अधिकारी
(d) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
111. निम्नलिखित में से कौन सी समिति स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) की समग्र निमरानी और पर्यवेक्षण के लिए जिम्मेदार होगी?-
(a) एनआईटीआई (NITI)
(b) एनएआरसी (NARC)
(c) एचपीसी (HPC)
(d) एनएफसी (NFC)
Click To Show Answer/Hide
112. राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2020 में लगभग कितनी रसोइयों के माध्यम से इंदिरा रसोई योजना की शुरुआत की गई थी?
(a) 104
(b) 250
(c) 358
(d) 501
Click To Show Answer/Hide
113 मार्च 2023 तक, लगभग राजस्थान में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत कितने घर पूर्ण / वितरित किए गए हैं?
(a) 50,000 घर
(b) 1 लाख घर
(c) 1.7 लाख घर
(d) 3.4 लाख घर
Click To Show Answer/Hide
114. निम्नलिखित में से कौन सा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का घटक नहीं है?
(a) सीएलएसएस (CLSS)
(b) एएचपी (AHP)
(c) एसपीआई (SPI)
(d) बीएलसी (BLC)
Click To Show Answer/Hide
115. नल जल आपूर्ति के बाद अमृत योजना का प्राथमिकता क्षेत्र कौन सा है?
(a) वर्षा जल संचयन
(b) मल व्यवस्था
(c) हरियाली का विकास करना
(d) प्रदूषण कम करना
Click To Show Answer/Hide
116. अमृत योजना के तहत कितने शहर शामिल है?
(a) 500
(b) 130
(c) 370
(d) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
117. निम्नलिखित में से कौन सा दीनदयाल अंत्योदय योजना एनयूएलएम योजना का उद्देश्य है?
(a) ग्रामीणों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करना।
(b) ग्रामीणों को मुफ्त स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करना ।
(c) शहरी बेघरों को आश्रय प्रदान करना।
(d) ग्रामीण बेघरों को न्यूनतम पोषक भोजन प्रदान करना। [C]
118. इंदिरा गांधी शहरी योजना गारंटी योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में रहने वाले जरूरतमंद परिवारों को एक वर्ष में कितने दिनों का गारंटीकृत रोजगार प्रदान किया जाता है?
(a) 30 दिन
(b) 50 दिन
(c) 60 दिन
(d) 100 दिन
Click To Show Answer/Hide
119. निम्नलिखित में से कौन सा इंदिरा गांधी अर्बन क्रेडिट कार्ड योजना के लाभ प्राप्त करने के लिए पात्रता मानदंड नहीं है?
(a) व्यक्तिगत आय प्रति माह ₹1 लाख से कम ।
(b) प्रतिमाह ₹50,000 से कम पारिवारिक आय।
(c) राजस्थान का स्थायी निवासी।
(d) जिला रोजगार केन्द्र में पंजीकृत बेरोजगार जिन्हें बेरोजगारी भत्ता नहीं मिल रहा है।
Click To Show Answer/Hide
120. हेरिटेज सिटी डेवलपमेंट एंड ऑग्मेंटेशन योजना ( HRIDAY ) के लिए प्रारंभिक चरण में कितने शहरों की पहचान की गई?
(a) 15
(b) 5
(c) 12
(d) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
Read Also : |
|
---|---|
Bihar Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) |
Click Here |
Madhya Pradesh Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Rajasthan Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Uttar Pradesh Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Uttarakhand Study Material in English Language |
Click Here |
Biology Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Computer Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Geography Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Hindi Study Material | Click Here |
Modern India History Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Medieval India History Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Indian Polity Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Solved Papers | Click Here |
MCQ in English | Click Here |