RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 Official Answer Key

RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 (Political Science – I) Official Answer Key

101. निम्नांकित में से किसने यह विचार दिया है कि ‘युद्ध इस प्रकार से दुश्मन को हमारी इच्छानुसार मजबूर करने के लिये किया गया बल है’?
(1) कार्ल वॉन क्लाउसविट्ज
(2) लुई फर्डिनेन्ड
(3) पी. हर्स्ट
(4) एच. मनक्लर

Show Answer/Hide

Answer – (1)

102. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए :

सूची-I (हरित राजनीति का सिद्धान्तकार)  सूची-II (पुस्तक)
A. अर्ने नेस  i. दी एजेज ऑफ गैन
B. गेरेट हार्डिन  ii. स्टोलन हार्वेस्ट
C. जेम्स लवलॉक  iii. इकॉलोजी कम्युनिटी एण्ड लाइफ स्टाइल
D. वन्दना शिवा  iv. लाइफ बॉट एथिक्स

कूट :
.    A B C D
(1) i, ii, iii, iv
(2) ii, iii, iv, i
(3) iii, iv, i, ii
(4) iv, i, ii, iii

Show Answer/Hide

Answer – (3)

103. 2013 में आई.पी.सी.सी. (इन्टर गवर्मेंटल पेनल ऑन क्लाइमेट चेन्ज) ने अपनी किस मूल्यांकन रिपोर्ट में यह निष्कर्ष दिया है कि यह 95 प्रतिशत निश्चित है कि मनुष्य वैश्विक तापमान में वृद्धि का सबसे प्रमुख कारण है ?
(1) दूसरी रिपोर्ट
(2) तीसरी रिपोर्ट
(3) चौथी रिपोर्ट
(4) पाँचवीं रिपोर्ट

Show Answer/Hide

Answer – (4)

104. निम्नांकित में से किसने शब्दावली ‘मेक वर्ल्ड’ को गढ़ा?
(1) बेन्जामिन बारबर
(2) मारकस गार्वे
(3) एडवर्ड सईद
(4) हमजा अल्वी

Show Answer/Hide

Answer – (1)

105. निम्नांकित में से किस विचारक ने क्षेत्र को राष्ट्र की भाँति एक ‘आभासी समुदाय’ के रूप में परिभाषित किया है ?
(1) डेविड मित्रेनी
(2) बेनेडिक्ट एन्डरसन
(3) कार्ल डायश
(4) अर्नेस्ट हास

Show Answer/Hide

Answer – (2)

106. फ्रांसिस फुकुयामा ने अपने लेख ‘दी एण्ड ऑफ हिस्ट्री’ में निम्नांकित में से किसे / किन्हें बीसवीं शताब्दी में उदारवाद के समक्ष चुनौती बताया है ?
(A) फासीवाद को
(B) साम्यवाद को
(C) थैचरवाद को
सही उत्तर है:
(1) केवल (A)
(2) केवल (B)
(3) केवल (A) एवं (B)
(4) (A), (B) एवं (C)

Show Answer/Hide

Answer – (3)

107. निम्नांकित में से किसने अपना यह विचार दिया है कि ‘ऐतिहासिक काल के बाद के काल में न तो कला होगी न ही दर्शन बस मानव इतिहास के संग्रहालय की सतत देखभाल होगी’ ?
(1) वी.एस. नायपाल
(2) फ्रांसिस फुकुयामा
(3) सेमुअल पी. हंटिगटन
(4) एडवर्ड शेवर्डनात्जे

Show Answer/Hide

Answer – (2)

108. कथन (A) : मनुस्मृति के अनुसार राजनीति समाज का अभिन्न अंग है।
कारण (R) : यह वह आधारभूत घटक है जिसके बिना समाज नहीं चल सकता।
(1) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है।
(2) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है।
(3) (A) और (R) दोनों सत्य हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(4) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

109. मनु से संबन्धित निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिये:
(i) धर्म का मूल सिद्धान्त है दूसरों का कल्याण और छोटे समूह के कल्याण की अपेक्षा बड़े समूह के कल्याण को प्राथमिकता दी जानी चाहिये।
(ii) व्यक्ति के हित की अपेक्षा समाज का हित अधिक श्रेयस्कर है।
(1) केवल (i) सही है।
(2) केवल (ii) सही है।
(3) (i) और (ii) दोनों सही हैं।
(4) न तो (i), और न ही (ii) सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

110. निम्नांकित में से किन विद्वानों ने कौटिल्य के अर्थशास्त्र का विवेचन करते हुए यह मत दिया है कि ‘राजा ही राज्य है’ ?
(A) पॉल मेसन-ऑरसल
(B) डी.आर. भंडारकर
(C) पी.वी. काणे
सही उत्तर है:
(1) केवल (A) एवं (B)
(2) केवल (A) एवं (C)
(3) केवल (B) एवं (C)
(4) (A), (B) एवं (C)

Show Answer/Hide

Answer – (4)

111. निम्नांकित में से किन विद्वानों ने कौटिल्य और मैकियावली के मध्य समानता स्थापित की है ?
(A) जी.बी. बोटाजी
(B) ए. हिलेब्रान्ट
(C) जे.जॉली
सही उत्तर है:
(1) केवल (A) एवं (B)
(2) केवल (A) एवं (C)
(3) केवल (B) एवं (C)
(4) (A), (B) एवं (C)

Show Answer/Hide

Answer – (1)

112. कथन (A) : जैन विचार के अनुसार स्वयं (आत्मा) की आध्यात्मिक प्रकृति की मान्यता, भावावेश से स्वतन्त्रता की खोज एवं उसे अनुशासित करने की आवश्यकता की ओर ले जाती है।
कारण (R) : इसी समय सभी की आध्यात्मिक समानता की पहचान प्रारंभ होती है (आत्मतुला), यह अहिंसा के आदर्श की ओर ले जाती है।
(1) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है।
(2) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है।
(3) (A) और (R) दोनों सत्य हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(4) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

113. निम्नांकित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
.    ग्रन्थ               –     लेखक
(1) नीतिवाक्यामृत – सोमदेव सूरि
(2) लघावरहानीति – आचार्य हेमचन्द्र
(3) कुमारपाल-प्रतिबोध – सोमप्रभाचार्य
(4) धर्मबिन्दु – राजेन्द्र सूरि

Show Answer/Hide

Answer – (4)

114. अहिंसा से संबन्धित निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिये:
(i) प्राचीन बौद्ध ग्रन्थ ‘सुत्तनिपात’ अहिंसा को महानतम गुण मानता है।
(ii) ‘सुत्तनिपात’ के ‘ब्राह्मण धम्मिक सूत्र’ में यह उल्लेखित है कि पशुओं की रक्षा होनी चाहिए
(1) केवल (i) सही है।
(2) केवल (ii) सही है।
(3) (i) व (ii) दोनों सही हैं।
(4) न तो (i) सही है और न ही (ii) सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

115. बौद्ध धर्म के ‘अष्टांगिक मार्ग’ में निम्नांकित में से, कौन सा मार्ग ‘हत्या के लिये जानवरों के व्यवसाय’ को प्रतिबन्धित करता है ?
(1) सम्यक दृष्टि
(2) सम्यक संकल्प
(3) सम्यक आजीव
(4) सम्यक वाचा

Show Answer/Hide

Answer – (3)

116. जिआउद्दीन बर्नी ने संप्रभु के लिये निम्नांकित में से कौन से कार्य आवश्यक माने हैं ?
(A) ‘शरीयत’ को लागू करना ।
(B) अनैतिक व पापपूर्ण कार्यों पर नियन्त्रण ।
(C) न्याय उपलब्ध कराना जिसमें विभिन्न पदों पर नियुक्तियाँ करना भी शामिल है।
सही उत्तर है :
(1) केवल (A) एवं (B)
(2) केवल (A) एवं (C)
(3) केवल (B) एवं (C)
(4) (A), (B) एवं (C)

Show Answer/Hide

Answer – (4)

117. कथन (A) : जिआउद्दीन बर्नी के अनुसार न्याय धर्म की आवश्यक शर्त है और धर्म न्याय की एक आवश्यक शर्त है।
कारण (R) : इसी कसौटी पर लोगों के कार्यों का निर्णय होता है।
(1) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है।
(2) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है।
(3) (A) और (R) दोनों सत्य हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(4) (A) और (R) दोनों सत्य हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

118. निम्नांकित में से राजत्व के किस सिद्धान्त को अबुल फजल ने स्वीकार किया ?
(1) समझौतावादी सिद्धान्त
(2) दैवीय प्रेरणा सिद्धान्त
(3) विकासवादी सिद्धान्त
(4) आदर्शवादी सिद्धान्त

Show Answer/Hide

Answer – (2)

119. अबुल फजल ने समाज को चार भागों में विभक्त करते हुए प्रथम स्थान, निम्नांकित में से किसे प्रदान किया?
(1) योद्धाओं को
(2) विद्वानों को
(3) कलाकारों को
(4) कृषकों को

Show Answer/Hide

Answer – (1)

120. निम्नांकित में से किसके साथ मिलकर राजा राममोहन राय ने प्रिवी कौंसिल के समक्ष प्रेस की स्वतन्त्रता हेतु याचिका प्रस्तुत की ?
(A) द्वारकानाथ ठाकुर
(B) हरचन्द्र घोष
(C) गौरीशंकर बनर्जी
(D) प्रसन्नकुमार टैगोर
सही उत्तर है:
(1) केवल (A), (B) एवं (C)
(2) केवल (A), (C) एवं (D)
(3) केवल (B), (C) एवं (D)
(4) (A), (B), (C) एवं (D)

Show Answer/Hide

Answer – (4)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!