41. निम्नांकित विद्वानों में से किसने ब्रिटिश राजनीतिक दलों के बारे में यह राय दी है कि ‘कंजरवेटिव पार्टी व लेबर पार्टी के अन्दर शक्ति का बँटवारा समान है’?
(1) रॉबर्ट डहल
(2) वी.ओ. की
(3) रॉबर्ट मिचेल्स
(4) रॉबर्ट मेकेन्जी
Show Answer/Hide
42. मौरिस डवर्जर ने राजनीतिक दल के लिये निम्नांकित में से किस शब्दावली का प्रयोग किया ?
(1) समुदाय
(2) संस्था
(3) संगठन
(4) समूह
Show Answer/Hide
43. निम्नांकित में से किस विद्वान ने अधिकतर राजनीतिक दलों को ‘कैच ऑल पार्टीज’ कहा है ?
(1) ओटो किर्चीमर
(2) एडमंड बर्क
(3) हेन्स आइसेनेक
(4) वी.ओ. की
Show Answer/Hide
44. निम्नांकित में से ‘दी लॉजिक ऑफ कलेक्टिव एक्शनः पब्लिक गुड्स एण्ड थ्योरी ऑफ ग्रुप्स’ पुस्तक का लेखक कौन है ?
(1) मेणकर ऑलसेन
(2) चार्ल्स लिन्डब्लॉम
(3) नेल्सन पोलस्बी
(4) ए. बेन्टले
Show Answer/Hide
45. निम्नांकित में कौन सा दबाव समूह का लक्षण नहीं है ?
(1) अनिश्चित स्वहित
(2) ऐच्छिक सदस्यता
(3) सर्वव्यापक प्रवृत्ति
(4) अनिश्चित कार्यकाल
Show Answer/Hide
46. जीन ब्लोन्डेल के अनुसार निम्नांकित में से कौन से संसर्गात्मक दबाव समूह के लक्षण हैं ?
(A) उद्देश्य आधारित सम्बन्ध
(B) ऐच्छिक सम्बन्ध
(C) औपचारिक संगठन
सही उत्तर है:
(1) (A), (B) एवं (C)
(2) केवल (A) एवं (B)
(3) केवल (B) एवं (C)
(4) केवल (A) एवं (C)
Show Answer/Hide
47. ‘दी नेशनल एसोसिएशन फॉर दी एडवान्समेन्ट ऑफ कलर्ड पीपुल’ हित समूह, निम्नांकित में से किस देश का है?
(1) यूनाइटेड किंगडम
(2) जर्मनी
(3) संयुक्त राज्य अमेरिका
(4) फ्रांस
Show Answer/Hide
48. निम्नांकित में से किस अधिनियम का उल्लेख भारत के संविधान के अनुच्छेद 395 में नहीं है ?
(1) भारत शासन अधिनियम, 1935
(2) भारत स्वतन्त्रता अधिनियम, 1947
(3) प्रिवी कौंसिल अधिकारिता उत्सादन अधिनियम, 1949
(4) भारत शासन अधिनियम, 1919
Show Answer/Hide
49. निम्नांकित में से किसने बेनेगल नरसिंग राव को भारत की संविधान सभा का संवैधानिक सलाहकार नियुक्त किया ?
(1) भारत की संविधान सभा ने
(2) भारत की संविधान सभा के अध्यक्ष ने
(3) भारत के गवर्नर जनरल ने
(4) अध्यक्ष, प्रारूप समिति ने
Show Answer/Hide
50. ‘लाभ का पद’ शब्दावली का उल्लेख भारत के संविधान में मौलिक अधिकारों से संबन्धित निम्नांकित में से किस अनुच्छेद में किया गया है ?
(1) अनुच्छेद 15
(2) अनुच्छेद 16
(3) अनुच्छेद 17
(4) अनुच्छेद 18
Show Answer/Hide
51. निम्नांकित में से किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा भारत के संविधान के अनुच्छेद 19 के खण्ड (2) में ‘युक्तियुक्त निर्बन्धन’ शब्द अन्तःस्थापित किये गये ?
(1) पहला
(2) दूसरा
(3) तीसरा
(4) चौथा
Show Answer/Hide
52. जैसा कि भारत के संविधान के अनुच्छेद 37 में उल्लेखित है’ राज्य के नीति निर्देशक तत्त्व हैं
(1) देश के शासन में मूलभूत हैं।
(2) देश के शासन में बुनियादी हैं।
(3) देश के शासन में जरूरी हैं।
(4) देश के शासन में अपरिहार्य हैं।
Show Answer/Hide
53. निम्नांकित में से कौन सा शब्द भारत के संविधान के ‘अनुच्छेद 51-क(छ)’ में उल्लेखित नहीं है ?
(1) वन
(2) नदी
(3) झील
(4) पशु
Show Answer/Hide
54. ऐसा अन्य राज्य क्षेत्र जो भारत के राज्य क्षेत्र में समाविष्ट है किन्तु भारत के संविधान की प्रथम अनुसूची में विनिर्दिष्ट नहीं है, कहलाता है
(1) सहयुक्त राज्य
(2) सहयुक्त राज्य क्षेत्र
(3) संघ राज्य क्षेत्र
(4) अर्जित राज्य क्षेत्र
Show Answer/Hide
55. राज्य का विधानमण्डल निम्नांकित में से भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत “राज्य की आकस्मिकता निधि” की स्थापना कर सकता है ?
(1) 267(1)
(2) 267(2)
(3) 268(1)
(4) 268(2)
Show Answer/Hide
56. भारत के संविधान के अनुच्छेद 276 के अन्तर्गत राज्य विधान मण्डल निम्नांकित में से किस पर कर से संबंधित विधि बना सकते हैं ?
(A) वृत्तियों पर
(B) व्यापारों पर
(C) नियोजनों पर
सही उत्तर है:
(1) केवल (A) एवं (B)
(2) केवल (B) एवं (C)
(3) केवल (A) एवं (C)
(4) (A), (B) एवं (C)
Show Answer/Hide
57. पंचायतों की लेखाओं की संपरीक्षा से सम्बन्धित प्रावधान भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में हैं?
(1) 243 झ
(2) 243 ब
(3) 243 ट
(4) 243 ठ
Show Answer/Hide
58. भारत के संविधान के उपबन्धों के अन्तर्गत प्रत्येक राज्य में जिला स्तर पर एक जिला योजना समिति का गठन किया जायेगा :
(i) जिले में पंचायतों द्वारा तैयार की गयी योजनाओं का समेकन करने के लिये ।
(ii) संपूर्ण जिले के लिये एक विकास योजना का प्रारूप तैयार करने के लिये।
(1) (i) सही है किन्तु (ii) असत्य है ।
(2) (i) असत्य है किन्तु (ii) सही है।
(3) (i) और (ii) दोनों ही सही हैं ।
(4) (i) और (ii) दोनों ही असत्य हैं।
Show Answer/Hide
59. भारत के संविधान के प्रावधानों के अनुसार महानगर योजना समिति का अध्यक्ष विकास योजना निम्नांकित में से किसे भेजता है ?
(1) विकास आयुक्त को
(2) राज्य सरकार को
(3) राज्यपाल को
(4) विधानसभा को
Show Answer/Hide
60. राष्ट्रपति का अभिभाषण समाप्त होने के पश्चात् अभिभाषण की अधिप्रमाणित प्रतियाँ लोकसभा के पटल पर निम्नांकित में से कौन रखता है ?
(1) लोकसभा का महासचिव
(2) लोकसभाध्यक्ष
(3) लोकसभा का उपाध्यक्ष
(4) संसदीय कार्यमंत्री
Show Answer/Hide