RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 Official Answer Key

RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 (History Paper – II) Official Answer Key

41. रूस में नवीन आर्थिक नीति किसके द्वारा लागू की गई थी ?
(1) केरेन्सकी
(2) स्टालिन
(3) लेनिन
(4) लियो ट्राटस्की

Show Answer/Hide

Answer – (3)

42. सूची-I का सूची-II से मिलान करिए तथा नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही विकल्प चुनिए :

सूची-I (पुस्तक)  सूची-II (लेखक)
(A) दी ओरिजन्स ऑफ दी सेकण्ड वर्ल्ड वार  (i) विंस्टन चर्चिल
(B) दी सेकण्ड वर्ल्ड वार  (ii) ए.जे.पी. टेलर
(C) दी ओरिजन्स ऑफ दी वर्ल्ड वार  (iii) डब्ल्यू. सी. लेंगसम
(D) दी वर्ल्ड सिन्स 1914  (iv) एस.बी.फे

.   (A) (B) (C) (D)
(1) (iii) (i) (ii) (iv)
(2) (iv) (i) (ii) (i)
(3) (i) (iii) (ii) (iv)
(4) (ii) (i) (iv) (ii)

Show Answer/Hide

Answer – (4)

43. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(1) जर्मनी का पुनः शस्त्रीकरण – 1933 ई.
(2) हिटलर द्वारा राइनलेण्ड का सैन्यीकरण – 1936 ई.
(3) जर्मनी द्वारा ऑस्ट्रिया का अधिग्रहण – 1938 ई.
(4) पोलैण्ड के साथ अनाक्रमण समझौता – 1934 ई.

Show Answer/Hide

Answer – (1)

44. मार्टिन लूथर द्वारा जर्मन भाषा में अनुवादित बाइबिल जानी जाती है –
(1) सेप्टेम्बर टेस्टामेंट
(2) ओल्ड टेस्टामेंट
(3) न्यू टेस्टामेंट
(4) ऑन मोनास्टिक वोज

Show Answer/Hide

Answer – (1)

45. इटली के एकीकरण की निम्नांकित घटनाओं को कालक्रमानुसार व्यवस्थित करिए तथा नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही विकल्प चुनिए :
A. सेडोवा का युद्ध
B. विलफ्रेंका की सन्धि
C. ज्यूरिक की सन्धि
D. प्लेम्बियर्स समझौता
कूट:
(1) B A D C
(2) C A D B
(3) D B C A
(4) A B D C

Show Answer/Hide

Answer – (3)

46. निम्नलिखित बुद्धिजीवियों में से अमेरिका स्वतन्त्रता संग्राम के संदर्भ में किसने कहा – “या तो मुझे स्वतन्त्रता दो या मृत्यु दो” ?
(1) जेम्स ओटिस
(2) सेमुअल एडम्स
(3) पेट्रिक हेनरी
(4) थॉमस पेन

Show Answer/Hide

Answer – (3)

47. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
.   वित्त मंत्री – अवधि
(1) तुर्गो 1774-76 ई.
(2) नेकर 1776-81 ई.
(3) केलोन 1783-87 ई.
(4) ब्रीन 1772-73 ई.

Show Answer/Hide

Answer – (4)

48. प्रेसबर्ग समझौता पर हस्ताक्षर हुए
(1) दिसम्बर 1804 को
(2) अक्टूबर 1806 को
(3) दिसम्बर 1805 को
(4) जून 1807 को

Show Answer/Hide

Answer – (3)

49. निम्नलिखित युद्धों में से कौन सा युद्ध राष्ट्रों के युद्ध के नाम से जाना जाता था ?
(1) लिपजिग का युद्ध
(2) वाटरलू का युद्ध
(3) बोरडिनो का युद्ध
(4) महाद्वीपीय युद्ध

Show Answer/Hide

Answer – (1)

50. सोल्फेरिनो का युद्ध किनके मध्य लड़ा गया ?
(1) प्रशा और ऑस्ट्रिया
(2) प्रशा व सार्डिनिया की संयुक्त सेना और डेनमार्क
(3) फ्रांस व सार्डिनिया की संयुक्त सेना और ऑस्ट्रिया
(4) प्रशा और फ्रांस

Show Answer/Hide

Answer – (3)

51. निम्नांकित नारों में से कौन सा नारा मैजिनी का नहीं था ?
(1) ईश्वर में विश्वास रखो।
(2) सभी संगठित हों।
(3) स्वतंत्र इटली अमर रहे।
(4) इटली को दासता से मुक्त करो।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

52. निम्नांकित में से किस बाल्कन राज्य ने प्रथम विश्व युद्ध में जर्मनी का साथ दिया था ?
(1) रूमानिया
(2) अल्बानिया
(3) बुलगारिया
(4) यूनान

Show Answer/Hide

Answer – (3)

53. प्रथम महायुद्ध से पूर्व की गई निम्नलिखित कूटनीतिक संधियों को कालक्रमानुसार व्यवस्थित करिए तथा नीचे दिए गए कोड की सहायता से सही विकल्प चुनिए ।
A. त्रिगुट संधि
B. त्रिसम्राट संघ
C. द्विगुट संधि
D. फ्रांस-रूस संधि
कूट:
(1) C A B D
(2) B C A D
(3) D C A B
(4) B A C D

Show Answer/Hide

Answer – (2)

54. चुंगी संघ ‘जोलवरीन’ सम्बन्धित थे
(1) फ्रांस की क्रान्ति से
(2) इटली के एकीकरण से
(3) जर्मनी के एकीकरण से
(4) औद्योगिक क्रान्ति से

Show Answer/Hide

Answer – (3)

55. किस संधि के द्वारा होलस्टीन व सेल्सविग का प्रदेश प्रशा में मिला गया ?
(1) पेरिस की संधि
(2) फ्रैंकफर्ट की संधि
(3) प्राग की संधि
(4) गेस्टाइन समझौता

Show Answer/Hide

Answer – (3)

56. 1914 में ऑस्ट्रिया के राजकुमार फर्डीनेण्ड की हत्या किसने की थी ?
(1) साजानोव
(2) गेवरिलो प्रिन्सेप
(3) तिस्जा
(4) बर्चटोल

Show Answer/Hide

Answer – (2)

57. सूची-I का सूची-II से मिलान करिए तथा नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही विकल्प चुनिए :
.     सूची-I           –      सूची-II
(A) एडमण्ड स्पेन्सर    (i) मैकबैथ
(B) थॉमस मूर             (ii) डॉन क्विजेट
(C) सरवेन्टीज             (iii) फेयरी क्वीन
(D) विलियम शेक्सपीयर  (iv) यूटोपिया
.   (A) (B) (C) (D)
(1) (iii) (iv) (ii) (i)
(2) (iv) (ii) (ii) (i)
(3) (i) (iv) (ii) (iii)
(4) (i) (ii) (iii) (iv)

Show Answer/Hide

Answer – (1)

58. “दी इण्डस्ट्रियल रेवोलूशन ऑफ एटीन्थ सेन्चुरी इन इंग्लैण्ड” पुस्तक का लेखक कौन था ?
(1) अर्नोल्ड टॉयनबी
(2) जॉन स्टुअर्ट मिल
(3) मोरिस डोब
(4) डेविड थॉमसन

Show Answer/Hide

Answer – (1)

59. मेडोना का पोर्टेट निम्नांकित में से किसने बनाया ?
(1) राफेल
(2) माइकल एन्जेलो
(3) कैथ
(4) हेनिस डाल्विन

Show Answer/Hide

Answer – (1)

60. निम्नांकित में से कौन से जेकोबिन नेता की मृत्यु के साथ फ्रांस में आतंक का शासन समाप्त हो गया ?
(1) दान्ते
(2) रोबसपियर
(3) सन्त जस्ट
(4) कार्नो

Show Answer/Hide

Answer – (2)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!