61. मुगलकाल में ‘सवानिहनिगार’ अभिकरण के अधिकारी किस पर नियन्त्रण रखने में सहायक होते थे ?
(1) मनसबदारों पर
(2) जागीरदारों पर
(3) विदेशियों पर
(4) सैन्य अधिकारियों पर
Show Answer/Hide
62. मुगलकाल में पाई काश्त’ से तात्पर्य था
(1) वह कृषक, जो स्वयं भूमि का स्वामी होता था और उसका खेत और घर उसी गाँव में होता था।
(2) वह कृषक जिसके खेत और घर अलग अलग गाँवों में होते थे।
(3) वे कृषक, जिनके पास सामर्थ्य से अधिक भूमि होती थी और भूमि जोतने के लिए दूसरों को भूमि दे देते थे।
(4) वे कृषक जो भूमिहीन होते थे।
Show Answer/Hide
63. 1570 ई. की कृति ‘नुजूम-उल-उल्म’ की प्रसिद्धि का कारण उसका चित्र संग्रह है, जो मुख्यतः किस शैली के हैं ?
(1) राजस्थानी
(2) दकनी
(3) मुगल
(4) पहाड़ी
Show Answer/Hide
64. शिवाजी के सन्दर्भ में निम्न तिथि में कौन सी सुमेलित नहीं है ?
(1) जावली दुर्ग पर अधिकार – 1647
(2) पुरन्दरगढ़ पर अधिकार 1648
(3) सूरत लूट 1664
(4) पुरन्दर संधि 1665
Show Answer/Hide
65. सूफी संत शेख मीर मोहम्मद किस सूफी सिलसिला के थे ?
(1) कादरी
(2) चिश्ती
(3) सुहरावर्दी
(4) नक्शबंदी
Show Answer/Hide
66. निम्न में से कौन सा सुमेलित नहीं है ?
. रचनाकार – रचना
(1) मंझन – मधुमालती
(2) मलिक मुहम्मद जायसी – पद्मावत
(3) केशवदास – रसिक प्रिया
(4) कुतबन – पदामृत समुद्र
Show Answer/Hide
67. किस स्थापत्य शैली के बारे में हरमन गोज ने लिखा है कि मन्दिरों में सामान्यत: एक बड़ी दीपमाला या दीपकों के लिए स्तम्भ रहा करता है ?
(1) मालवा
(2) गुजरात
(3) मराठा
(4) राजपूत
Show Answer/Hide
68. किस कला मर्मज्ञ ने जहाँगीर को ‘मुगल चित्रकला की आत्मा’ कहा है ?
(1) रायकृष्णदास
(2) कुमारस्वामी
(3) पर्सी ब्राउन
(4) मोतीचन्द्र
Show Answer/Hide
69. महाराष्ट्र के ऐसे संत जिन्हें ‘भारत का पहला दलित कवि’ के रूप में जाना जाता है, वे हैं
(1) नरहरि
(2) सावतामाली
(3) कान्होबा पाठक
(4) चौखामैला
Show Answer/Hide
70. सुमेलित कीजिये:
अल्लाउद्दीन खिलजी के सेनापति – उपाधि
(A) अलमास बेग (i) जफ़र खाँ
(B) मलिक हिजाबुद्दीन (ii) अलप खाँ
(C) मलिक संजर (iii) नुसरत खाँ
(D) मलिक जलेसरी (iv) उलूग खाँ
. (A) (B) (C) (D)
(1) (iv) (i) (ii) (iii)
(2) (ii) (iii) (iv) (i)
(3) (ii) (i) (ii) (iv)
(4) (iv) (ii) (i) (iii)
Show Answer/Hide
71. बरनी के अनुसार सैन्य घुड़सवार संघटन का अवरोही क्रम क्या है ?
(i) सरखेल
(ii) सिपहसालार
(iii) अमीर
(iv) मलिक
(1) (iv), (iii), (ii), (i)
(2) (i), (ii), (ii), (iv)
(3) (ii), (i), (iii), (iv)
(4) (iv), (i), (ii), (iii)
Show Answer/Hide
72. सल्तनत कालीन ‘इतलाक’ क्या था ?
(1) खालसा भूमि से लगान वसूली का आदेश
(2) शाही घुड़सवारों को धनादेश पत्र
(3) घुड़सवारों को अतिरिक्त घोड़ा रखने का अनुमति पत्र
(4) सुल्तान और प्रांतीय शासकों के मध्य पत्र व्यवहार
Show Answer/Hide
73. फ़तेहपुर सीकरी के भवनों में निर्माण के क्रम में अंतिम संरचना कौन सी है ?
(1) इबादतखाना
(2) चहार सुक
(3) बीरबल का महल
(4) हरमसरा
Show Answer/Hide
74. किस सुल्तान ने स्वयं को अपनी मुद्रा पर ‘सिकंदर द्वितीय’ अंकित करवाया ?
(1) अलाउद्दीन खिलजी
(2) इल्तुतमिश
(3) मोहम्मद-बिन-तुगलक
(4) मुबारक शाह खिलजी
Show Answer/Hide
75. राधा वल्लभ सम्प्रदाय किसकी शाखा है ?
(1) चैतन्य
(2) श्री
(3) रुद्र
(4) सनकादि
Show Answer/Hide
76. मध्यकालीन दक्षिण भारत में ‘बार्जीगिरी’ क्या थी ?
(1) गुरिल्ला युद्ध विधि
(2) अलंकरण विधि
(3) व्यापार पद्धति
(4) बर्तन निर्माण विधि
Show Answer/Hide
77. ‘चंडी दी वार’ की रचना किसने की ?
(1) गुरु नानक
(2) गुरु अर्जुन देव
(3) गुरु तेग बहादुर
(4) गुरु गोविंद सिंह
Show Answer/Hide
78. ‘दि सेन्ट्रल स्ट्रक्चर ऑफ दि मुगल एम्पायर’ पुस्तक लिखी गई है।
(1) डब्ल्यू.एच. मौरलैण्ड
(2) आर.पी.त्रिपाठी
(3) इब्न हसन
(4) इरफान हबीब
Show Answer/Hide
79. किस मुगल शासक ने वैष्णव संत गोसाईं जदरूप से भेंट की?
(1) हुमायूँ
(2) अकबर
(3) जहाँगीर
(4) औरंगजेब
Show Answer/Hide
80. “नामघर” निम्न में से किस संत से सम्बन्धित है ?
(1) शंकरदेव
(2) तुकाराम
(3) नरसी मेहता
(4) दादू
Show Answer/Hide
Rpsc assistant professor History subject ke baki old question papers bhee provide krwayie