61. ‘राजस्थान रत्न’ पुरस्कार प्राप्त करने वाले के.सी. मातृ किस क्षेत्रसे सम्बन्धित हैं ?
(A) संगीत
(B) न्याय
(C) मूर्तिकला
(D) खेल
Show Answer/Hide
62. डाइट का पूरा नाम है :
(A) जिला प्रौद्योगिकी शिक्षण संस्थान
(B) जिला शिक्षण संस्थान
(C) जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान
(D) जिला प्रशिक्षण संस्थान
Show Answer/Hide
63. चन्देरिया ______ संयंत्र चित्तौड़गढ़ में स्थित है।
(A) एस्बेस्टस
(B) जस्ता
(C) ताँबा
(D) इस्पात
Show Answer/Hide
64. ‘मिशन बुनियाद कार्यक्रम का आरम्भ कब हुआ ?
(A) 26 जनवरी, 2022
(B) 20 फरवरी, 2022
(C) 11 जुलाई 2022
(D) 5 सितंबर, 2022
Show Answer/Hide
65. जोधपुर में आई टी जॉब फेयर (नौकरी मेला) का आयोजन कब हुआ था?
(A) 11-13 नवम्बर, 2022
(B) 20-23 नवम्बर, 2022
(C) 11-13 दिसम्बर, 2022
(D) 20-23 दिसम्बर, 2022
Show Answer/Hide
66. गिरि सुमेल का युद्ध कब लड़ा गया था ?
(A) जनवरी 1543
(B) जनवरी, 1544
(C) जनवरी, 1545
(D) जून, 1545
Show Answer/Hide
67. भारत के प्रथम लोक सभा चुनाव में कितने राष्ट्रीय दलों ने भाग लिया ?
(A) 11
(B) 12
(C) 13
(D) 14
Show Answer/Hide
68. निम्नलिखित को कालक्रमानुसार व्यवस्थित करें
I. सरकारिया आयोग
II. प्रशासनिक सुधार आयोग
III. पुंछी आयोग
IV. राजमन्नार आयोग
V. आनंदपुर साहिव प्रस्ताव
सही युग्म चुनिये :
(A) II, IV, V, I, III
(B) I, II, V, IV, II
(C) II, III, I, IV, V
(D) I, V, IV, III, II
Show Answer/Hide
69. महासागरीय धाराओं की उत्पत्ति में कौन सा कारक उत्तरदायी नहीं है?
(A) पृथ्वी की परिभ्रमण गति
(B) महासागरीय लवणता में भिन्नता
(C) वाष्पीकरण व वर्षा
(D) चन्द्रमा की आकर्षण शक्ति
Show Answer/Hide
70. निम्नलिखित महाजनपद में से चम्पा किसकी राजधानी थी ?
(A) अंग
(B) कोसल
(C) काशी
(D) मगध
Show Answer/Hide
71. संविधान सभा ने बी. आर. अम्बेडकर की अध्यक्षता में प्रारूप समिति का गठन कब किया ?
(A) 26 नवंबर 1949
(B) 9 दिसंबर 1946
(C) 13 दिसंबर 1946
(D) 29 अगस्त 1947
Show Answer/Hide
72. भारत की पहली महिला केंद्रीय मंत्री थी
(A) विजय लक्ष्मी पंडित
(B) सरोजिनी नायडू
(C) मीरा कुमार
(D) अमृत कौर
Show Answer/Hide
73. नर्तकी की कांस्य मूर्ति निम्नलिखित में से किस पुरातात्विक स्थल से प्राप्त हुई थी ?
(A) लोयल
(B) मोहनजोदड़ो
(C) हड़प्पा
(D) धोलावीरा
Show Answer/Hide
74. 1906 ई. में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी ?
(A) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(B) दादाभाई नौरोजी
(C) लाला लाजपत राय
(D) बाल गंगाधर तिलक
Show Answer/Hide
75. 74वें संशोधन अधिनियम में प्रत्येक राज्य में किस प्रकार की नगरपालिकाओं के गठन का प्रावधान नहीं है ?
(A) नगर पंचायत
(B) टाउन एरिया समिति
(C) नगरपालिका परिषद्
(D) नगर निगम
Show Answer/Hide
76. निम्न में से कौन संघीय कार्यपालिका का सदस्य नहीं है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) भारत के महान्यायवादी
(C) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
(D) प्रधानमंत्री एवं मंत्रिमंडल
Show Answer/Hide
77. अकबर का जन्म किस स्थान पर हुआ था ?
(A) अमरकोट
(B) काबुल
(C) लाहौर
(D) आगरा
Show Answer/Hide
78. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए
a. ऋग्वेद 1. ऐतरेय
b. सामवेद 2. पंचविश
c. यजुर्वेद 3. शतपय
d. अथर्ववेद. 4. गोपथ
(A) a-1, b-2, c-3, d-4
(B) a-4, b-2, c-3, d-1
(C) a-4, b-3, c-1, d-2
(D) a-3, b-4, c-2, d-1
Show Answer/Hide
79. किस बाद में उच्चतम न्यायालय ने निर्णय दिया कि प्रस्ता संविधान का भाग नहीं है ?
(A) बेरुवारी संघ मामला
(B) केशवानंद भारती मामला
(C) मिनर्वा मिल्स मामला
(D) एस. आर. बोम्मई मामला
Show Answer/Hide
80. निम्न में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
भारतीय संविधान के प्रावधान – स्रोत
(A) मौलिक अधिकार – यू.एस.ए.
(B) विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया – जापान
(C) समवर्ती सूची – कनाडा
(D) आपातकालीन प्रावधान – जर्मनी
Show Answer/Hide