REET 2022 Answer Key

REET Level 1 Exam Paper 23 July 2022 (Shift-I) (Section – IV – Mathematics) (Official Answer Key)

106. “गणित सभ्यता एवं संस्कृति का दर्पण है ।” यह कथन किसने दिया ?
(A) लॉक
(B) गैलीलियो
(C) हॉग्बेन
(D) रोजर बेकन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

107. “निरीक्षण करो और सीखो” के सिद्धान्त पर कौन सी विधि आधारित है ?
(A) आगमन विधि
(B) अभिक्रमित अनुदेशन विधि
(C) प्रयोगशाला विधि
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

108. प्राथमिक स्तर पर खेल-खेल में गणित शिक्षण कराने के लिए कौन सी व्यवस्था लागू नहीं होती है ?
(A) मोंटेसरी
(B) किंडरगार्टन
(C) डाल्टन
(D) व्याख्यान

Show Answer/Hide

Answer – (D)

109. निदानात्मक परीक्षण का उद्देश्य है –
(A) शिक्षक की कार्यकुशलता का पता लगाना ।
(B) बालकों के विभिन्न कौशलों का विकास करना ।
(C) गणित विषय की अध्ययन एवं अध्यापन प्रक्रिया में सुधार करना ।
(D) शिक्षण विधियों की उपयुक्तता की जाँच करना ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

110. वृत्त का क्षेत्रफल पढ़ाने की सबसे उपयुक्त विधि है –
(A) आगमन विधि
(B) निगमन विधि
(C) व्याख्यान विधि
(D) प्रयोगशाला विधि

Show Answer/Hide

Answer – (D)

111. गणित में स्लाईड रूल का उपयोग होता है
(A) गुणन एवं भाजन के लिए
(B) कोण मापन के लिए
(C) आकृति को छोटा व बड़ा करने के लिए
(D) उन्नयन कोण मापने के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (A)

112. निम्न में से कौन सा कथन गणित की प्रकृति से सम्बन्धित नहीं है ?
(A) गणित में अमूर्त प्रत्ययों की व्याख्या की जाती है।
(B) गणित में सामान्यानुमान का क्षेत्र सीमित है।
(C) गणित एक सार्वभौमिक विषय है ।
(D) संख्याएँ, स्थान, मापन इत्यादि गणित के आधार हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

113. शब्द “करीकुलम” किस भाषा से लिया गया है ?
(A) जर्मन
(B) लैटिन
(C) अरबी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

114. गणित में सारणी बनाना किस विशेष उद्देश्य के अन्तर्गत आता है ?
(A) कौशल
(B) अनुप्रयोग
(C) बोध
(D) ज्ञान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

115. ‘दस लाख बीस हजार तीन सौ पाँच’ का सही आंकिक रूप है
(A) 1020305
(B) 1200305
(C) 10200305
(D) 12200305

Show Answer/Hide

Answer – (A)

116. अंक 2, 5, 7 और 8 का उपयोग करते हुए सबसे बड़ी व सबसे छोटी संख्या बनाइये । अब इन दोनों संख्याओं का अन्तर ज्ञात कीजिए । बताइये कि यह अन्तर निम्न में से किस संख्या से विभाजित नहीं होता है ?
(A) 2
(B) 3
(C) 5
(D) 9

Show Answer/Hide

Answer – (C)

117. निम्न में से कौन से विकल्प में 5 का स्थानीय मान 500 नहीं है ?
(A) 2569
(B) 6529
(C) 9256
(D) 9562

Show Answer/Hide

Answer – (C)

118. निम्नलिखित में से कौन सा भिन्नों का सही अवरोही क्रम है ?
(A) 1/2, 2/5, 3/4, ⅔
(B) 3/4, 2/3, 1/2, ⅖
(C) 3/4, 1/2, 2/3, ⅖
(D) 3/4, 2/5, 2/3, ½

Show Answer/Hide

Answer – (B)

119. 1 से 30 के बीच कितनी अभाज्य संख्याएँ आती हैं ?
(A) 8
(B) 9
(C) 10
(D) 11

Show Answer/Hide

Answer – (C)

120. निम्न में से कौन सा अनुपात सबसे बड़ा है ?
(A) 7/3
(B) 25/7
(C) 35/9
(D) 19/2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

 

Read Also :

Read Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!