Rajasthan Police Sub Inspector Exam Paper 2 (GK & GS) 14 Sep 2021 (Official Answer Key) | TheExamPillar
Rajasthan Police Sub Inspector Exam 2021 (Answer Key)

Rajasthan Police Sub Inspector Exam Paper 2 (GK & GS) 14 Sep 2021 (Official Answer Key)

/

81. ‘अल-अक्शा मस्जिद’ स्थित है –
(1) काबुल में
(2) जेरूसलेम में
(3) गाजा पट्टी में
(4) इस्तांबुल में

Show Answer/Hide

Answer – (2)

82. मारवाड़ क्षेत्रीय जनजाति विकास बोर्ड की मुख्यालय स्थापित किया जाना प्रस्तावित है :
(1) जोधपुर में
(2) पाली में
(3) बाड़मेर में
(4) उदयपुर में

Show Answer/Hide

Answer – (1)

83. राजस्थान में मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना के बारे में निम्नलिखित कथनों को पढ़िए :
A. योजना के तहत कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चे को ₹ 1 लाख तत्काल सहायता के रूप में दिए जाएंगे।
B. ऐसे अनाथ बच्चे को 18 वर्ष की आयु तक प्रतिमाह ₹ 3,500 दिए जाएंगे।
सही विकल्प चुनिए :
(1) केवल A सत्य है।
(2) केवल B सत्य है।
(3) न तो A, न ही B सत्य है।
(4) दोनों कथन A तथा B सत्य हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

84. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, राजस्थान में प्रारम्भ की गई
(1) 1 मई, 2021 को
(2) 1 मई, 2020 को
(3) 31 दिसम्बर, 2020 को
(4) 1 फरवरी, 2021 को

Show Answer/Hide

Answer – (1)

85. “कोविसेल्फ” क्या है ?
(1) डॉ. रेड्डीज लेब द्वारा विकसित नई कोविड 19 वैक्सीन।
(2) टीकाकरण के पंजीयन हेतु केन्द्र सरकार द्वारा बनाया गया पोर्टल।
(3) डी.आर.डी.ओ. द्वारा विकसित कोविड 19 रोधी औषधि।
(4) कोविड-19 के लिए रेपिड एन्टीजन परीक्षण किट

Show Answer/Hide

Answer – (4)

86. आई.टी. नियम, 2021 में ट्रेसेबिलिटी प्रावधान क्या है ?
(1) जी.पी.एस. आधारित व्यवस्था, जो सड़क पर प्रत्येक वाहन को चिह्नित करेगा।

(2) किसी सूचना के प्रथम निर्गतकर्ता की पहचान प्रदान करने की सोशल मीडिया मंचों की विधिक जिम्मेदारी।
(3) एक अद्वितीय डिजिटल पहचान चिह्न जो प्रत्येक डिजिटल यंत्र पर उसकी चोरी रोकने हेतु लगाया जाएगा।
(4) बेहतर संपदा कर संग्रहण हेतु भूमि एवं स्वामित्व की डिजिटल मैपिंग।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

87. भारत द्वारा टोक्यो ओलम्पिक 2020 में जीते गए पदकों की संख्या है :
(1) सात
(2) आठ
(3) छः
(4) पाँच

Show Answer/Hide

Answer – (1)

88. चंद्रयान-2 ऑर्बिटर ने चाँद की सतह पर मौजूद जिस क्रेटर की तसवीर ली वह है :
(1) साराभाई क्रेटर
(2) कलाम क्रेटर
(3) रमन्ना क्रेटर
(4) भाभा क्रेटर

Show Answer/Hide

Answer – (1)

89. मारवाड़ से निष्कासन के बाद दुर्गादास को मेवाह राज्य में क्या पद दिया गया ? .
(1) सेनापति
(2) हाकिम
(3) प्रधान
(4) मनसबदार

Show Answer/Hide

Answer – (2)

90. “अटपटी पगड़ी” चित्रकला की किस शैली से संबंधित है ?
(1) बूंदी
(2) कोटा
(3) मेवाड़
(4) आमेर

Show Answer/Hide

Answer – (3)

91. जोती हुई कृषि भूमि का साक्ष्य प्राप्त हुआ है
(1) कालीबंगा से
(2) मोहनजोदड़ो से
(3) बनवाली से
(4) हड़प्पा से

Show Answer/Hide

Answer – (1)

92. मानगढ़ नरसंहार किस वर्ष में हुआ ?
(1) 1911 ई.
(2) 1912 ई.
(3) 1913 ई.
(4) 1914 ई.

Show Answer/Hide

Answer – (3)

93. “वेदों की ओर चलो” का नारा दिया था –
(1) स्वामी विवेकानन्द
(2) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(3) स्वामी श्रद्धानन्द
(4) रामकृष्ण परमहंस

Show Answer/Hide

Answer – (2)

94. ‘बणी-ठणी’ चित्र किस शैली का है ?
(1) मेवाड़
(2) बूंदी
(3) बीकानेर
(4) किशनगढ़

Show Answer/Hide

Answer – (4)

95. अग्नि कुण्डों के साक्ष्य मिले।
(1) मोहनजोदड़ो
(2) चन्हूदाडो
(3) लोथल 
(4) कालीबंगा

Show Answer/Hide

Answer – (4)

96. राजस्थान में लोकनायक के नाम से किन्हें जाना जाता है ?
(1) मोहनलाल सुखाडिया
(2) हीरालाल शास्त्री
(3) जयनारायण व्यास
(4) हरिदेव जोशी

Show Answer/Hide

Answer – (3)

97. आधुनिक भारत के पिता के नाम से कौन जाना जाता है ?
(1) महर्षि देवेन्द्रनाथ टैगोर
(2) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
(3) केशवचन्द्र सेन
(4) राजा राममोहन राय

Show Answer/Hide

Answer – (4)

98. “कजली तीज” का त्यौहार किस तिथि को मनाया जाता है ?
(1) भाद्रपद कृष्ण तृतीया
(2) आषाढ़ कृष्ण तृतीया
(3) श्रावण शुक्ल तृतीया
(4) चैत्र शुक्ल तृतीया

Show Answer/Hide

Answer – (1)

99. किस दुर्ग को अबुल फज़ल ने बख्तरबंद दुर्ग कहा है ?
(1) चित्तौड़
(2) कुम्भलगढ़
(3) मेहरानगढ़
(4) रणथम्भौर

Show Answer/Hide

Answer – (4)

100. सुभाषचन्द्र बोस ने महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता का संबोधन किया था
(1) 16 जुलाई, 1944 को
(2) 6 जुलाई, 1944 को
(3) 16 जुलाई, 1945 को
(4) 6 जुलाई, 1945 को

Show Answer/Hide

Answer – (2)

RPSC Police SI Exam Paper 2021 

Rajasthan Police SI Exam Paper I (Hindi) – 13 Sep 2021 (Official Answer Key)
Click Here
Rajasthan Police SI Exam Paper II (GK & GS) – 13 Sep 2021 (Official Answer Key) Click Here
Rajasthan Police SI Exam Paper I (Hindi) – 14 Sep 2021 (Official Answer Key) Click Here
Rajasthan Police SI Exam Paper II (GK & GS) – 14 Sep 2021 (Official Answer Key) Click Here
Rajasthan Police SI Exam Paper I (Hindi) – 15 Sep 2021 (Official Answer Key)
Click Here
Rajasthan Police SI Exam Paper II (GK & GS) – 15 Sep 2021 (Answer Key) Click Here

 

Read Also :

Read Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!