Rajasthan Police Sub Inspector Exam 2021 (Answer Key)

Rajasthan Police Sub Inspector Exam Paper 2 (GK & GS) 14 Sep 2021 (Official Answer Key)

/

41. मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत बालिकाएँ जो राजस्थान राज्य से सम्बद्ध है और जिनका जन्म ____ की पहली तारीख या उसके बाद हुआ है, वित्तीय सहायता के लिए पात्र हैं।
(1) मई, 2016
(2) जून, 2016
(3) जुलाई, 2016
(4) अगस्त, 2016

Show Answer/Hide

Answer – (2)

42. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना – सूक्ष्म सिंचाई (PMKSYMI) के तहत किसानों की सभी श्रेणियों के लिए केन्द्र और राज्य की हिस्सेदारी का क्या अनुपात है ?
(1) 40 : 60
(2) 50 : 50
(3) 60 :40
(4) 70 : 30

Show Answer/Hide

Answer – (3)

43. राजस्थान सतत विकास लक्ष्य सचकांक 1.0 के अनुसार किस जिले ने सर्वाधिक अंक प्राप्त किये ?
(1) झुंझुनूं
(2) उदयपुर
(3) कोटा
(4) जयपुर

Show Answer/Hide

Answer – (1)

44. जनगणना 2011 के अनुसार, राजस्थान का न्यूनतम महिला साक्षरता दर वाला जिला है :
(1) जालौर
(2) सिरोही
(3) बाड़मेर
(4) बाँसवाड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (1)

45. राजस्थान में नवजीवन योजना प्रारम्भ की गई है :
(1) अवैध शराब के निर्माण में शामिल व्यक्तियों, समुदायों हेतु
(2) नशे के आदियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने हेतु
(3) राज्य सरकार के स्कूलों में विकलांग बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान करने हेतु
(4) कैदियों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने

Show Answer/Hide

Answer – (1)

46. लेखांकन में समाहित है :
a. आँकडों के संग्रहण की प्रणाली एवं उक्त प्रणाली द्वारा सूचनाओं का प्रेषण
b. लेन-देन पर नजर रखना
c. वित्तीय जानकारी देना
(1) केवल a

(2) a तथा b
(3) a तथा c
(4) a, b तथा c

Show Answer/Hide

Answer – (4)

47. निम्न में से कौन सा राजकोषीय नीति का उपकरण नहीं है ?
(1) कर
(2) सरकारी व्यय
(3) बैंक दर
(4) सार्वजनिक ऋण

Show Answer/Hide

Answer – (3)

48. पहाड़ पर चढ़ता हुआ व्यक्ति आगे की ओर क्यों झुक जाता है ?
(1) थकान के कारण
(2) वेग अधिक करने के लिए
(3) स्थायित्व बढ़ाने के लिए
(4) धार्मिक मान्यताओं के कारण

Show Answer/Hide

Answer – (3)

49. मानव शरीर में ग्लूकोज इस रूप में संगृहीत होता
(1) स्टार्च
(2) ग्लाइकोजन
(3) फ़्रक्टोज
(4) माल्टोज

Show Answer/Hide

Answer – (2)

50. मनुष्य के शरीर का कठोरतम पदार्थ है
(1) केराटिन
(2) हड्डी
(3) दाँत का इनेमल
(4) अमीनो अम्ल

Show Answer/Hide

Answer – (3)

51. थारपारकर किस पशु की नस्ल है ?
(1) गाय
(2) भैंस
(3) बकरी
(4) भेड़

Show Answer/Hide

Answer – (1)

52. निम्न में से किस समग्र को राष्ट्रीय आय कहा जाता है ?
(1) बाज़ार कीमत पर विशुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद
(2) साधन लागत पर विशुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद
(3) बाज़ार कीमत पर सकल घरेलू उत्पाद
(4) साधन लागत पर सकल राष्ट्रीय उत्पाद

Show Answer/Hide

Answer – (2)

53. निम्नलिखित में से कौन सी सब्जी मूल (जड़) नहीं है ?
(1) आलू
(2) गाजर
(3) मूली
(4) शलजम

Show Answer/Hide

Answer – (1)

54. निम्न में से डेटा की सबसे छोटी संभव इकाई
(1) बिट
(2) बाइट
(3) किलोबाइट
(4) मेगाबाइट

Show Answer/Hide

Answer – (1)

55. कौन सा पानी में घुलनशील विटामिन है ?
(1) विटामिन A
(2) विटामिन B1
(3) विटामिन D
(4) विटामिन E

Show Answer/Hide

Answer – (2)

56. निम्नलिखित में से कौन सी गैसें अम्लीय वर्षा के लिए मुख्यतः उत्तरदायी हैं ?
(1) ऑक्सीजन और कार्बन मोनोक्साइड
(2) सल्फर डाइऑक्साइड और ऑक्सीजन
(3) सल्फर डाइऑक्साइड और हाइड्रोजन सल्फाइड
(4) सल्फर डाइऑक्साइड और नाइट्रस ऑक्साइड

Show Answer/Hide

Answer – (4)

57. केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, राजस्थान में किस स्थान पर स्थित है ?
(1) अविकानगर, टोंक
(2) जोरबीर, बीकानेर
(3) तबीजी, अजमेर
(4) दुर्गापुरा, जयपुर

Show Answer/Hide

Answer – (1)

58. शब्द ‘नैनो-टेक्नोलॉजी’ का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?
(1) नोरिओ तानिगुची
(2) शिनया यामानाका
(3) योशिनोरी ओहसुमी
(4) हिरोशी किमुरा

Show Answer/Hide

Answer – (1)

59. सीएसआईआर का केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिकी अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान (सीरी) स्थित है
(1) लखनऊ
(2) पिलानी
(3) अजमेर
(4) नई दिल्ली

Show Answer/Hide

Answer – (2)

60. विद्युत प्रतिरोध की इकाई होती है।
(1) एम्पीयर
(2) वोल्ट
(3) कूलॉम्ब
(4) ओम

Show Answer/Hide

Answer – (4)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!