Rajasthan Police Constable Exam Paper 2020 Answer Key

Rajasthan Police Constable Exam – 07 Nov 2020 2nd Shift (Answer Key)

November 7, 2020

Q141. उस संख्या का चयन करें जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिह (?) को प्रतिस्थापित कर सकती है।
6, 8, 7, 9, ?, 10, 9
(A) 9
(B) 6
(C) 8
(D) 7

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q142. जीयूआई (GUI) आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम में फाइलों, फोल्डरों, प्रोग्रामों या अन्य आइटमों का लघग्राफिकल निरूपण इनमें से क्या कहलाता है:
(A) आइकॉन
(B) सिम्बल
(C) टैब्स
(D) रिबन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q143. इनमें से कौन सा शब्द/व्यंजक कंप्यूटर के कीबोर्ड से संबंधित ‘नही’ है?
(A) QWERTY
(B) फंक्शन कुंजियां
(C) न्यूमेरिक कीपैड
(D) मास्टर कुंजी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q144. MS-Word 2016 में चुने गए टेक्स्ट को बोल्ड करने के लिए बटन, ______ टैब में पाया जा सकता है।
(A) होम
(B) इंसर्ट
(C) ड्रॉ
(D) डिजाइन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q145. अवंतीस्वामी मंदिर ______ में स्थित है।
(A) असम
(B) जम्मू और कश्मीर
(C) गुजरात
(D) दिल्ली

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q146. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के मुख्यालय कहाँ है?
(A) मुंबई
(B) सूरत
(C) नई दिल्ली
(D) कोलकाता

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q147. भारतीय संविधान सभा की प्रथम बैठक का आयोजन कब किया गया था?
(A) दिसंबर 1946 को
(B) जनवरी 1947 को
(C) सितंबर 1945 को
(D) अग्रस्त 1948 को

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q148. बालिकाओं के प्रति बढ़ते अपराध को देखते हुए पॉक्सो एक्ट में बदलाव करने हेतु सरकार द्वारा रखे गए प्रस्ताव को कैबिनेट से किस वर्ष मंजूरी मिली?
(A) अप्रैल 2018 में
(B) अप्रैल 2017 में
(C) अप्रैल 2016 में
(D) अप्रैल 2015 में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q149. गुलाब बाग (जो सज्जन निवास गार्डन भी कहलाता है) निम्नलिखित में से किस शहर में स्थित है?
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) उदयपुर
(D) बीकानेर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q150. राजस्थान में कोटा को ______ के रूप में भी जाना जाता है।
(A) सांस्कृतिक राजधानी
(B) राजनीतिक पूंजी
(C) औद्योगिक राजधानी
(D) लोगों की राजधानी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Read Also :

Read Related Posts

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop