Rajasthan PTET Exam Paper - 09 June 2024 (Answer Key)

Rajasthan PTET Exam Paper – 09 June 2024 (Answer Key)

June 10, 2024

Section – D (हिंदी)

151. ‘दोपहर तक जरूर आ जाना’ वाक्य निम्नलिखित में से क्या है?
(A) विधानवाचक
(B) निषेधवाचक
(C) विधिवाचक
(D) प्रश्नवाचक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

152. निम्नलिखित में से शुद्ध विकल्प कौनसा है?
(A) मनः + योग = मनोयोग
(B) मनः + भाव = मनाभाव
(C) निः+ जल = निजल
(D) नि: + विकार = निर्विकार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

153. ‘कहीं का नहीं’ के लिये उपयुक्त है –
(A) घड़ों पानी पड़ना
(B) चल बसना
(C) घर का न घाट का
(D) चार दिन की चांदनी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

154. निम्नलिखित में से अकर्मक क्रिया नहीं है
(A) हँसना
(B) दौड़ना
(C) उठना
(D) पीना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

155. ‘मैंने एक व्यक्ति देखा जो बड़ा दुबला-पतला था’ वाक्य में विशेषण उपवाक्य क्या है?
(A) मैंने एक व्यक्ति देखा
(B) जो बड़ा दुबला पतला था
(C) व्यक्ति देखा जो बड़ा
(D) एक व्यक्ति देखा जो

Show Answer/Hide

Answer – (B)

156. निम्नलिखित में से गुण संधि का उदाहरण है-
(A) शिवालय
(B) महोत्सव
(C) विद्यार्थी
(D) भानूदय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

157. निम्न में से शुद्ध विकल्प है-
(A) पाप-पुण्य – द्वंद्व समास
(B) रामराज्य – कर्मधारय समाय
(C) प्रतिदिन – तत्पुरुष समास
(D) काला बाजार – द्विगु समास

Show Answer/Hide

Answer – (A)

158. निम्नलिखित में से ‘आ’ उपसर्ग से बना शब्द नहीं है-
(A) आरक्त
(B) अधिकरण
(C) आकाश
(D) आचरण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

159. ‘तुच्छ व्यक्ति के साथ मित्रता नहीं निभति’ के लिए उपयुक्त है-
(A) ओछे की प्रीत बालू की भीत
(B) ओस चाटे प्यास नहीं बुझती
(C) एक तो करेला और दूसरा नीम चढ़ा
(D) ऊँट के मुँह में जीरा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

160. निम्नलिखित में से मिश्र वाक्य है-
(A) उसने कहा कि मैं निर्दोष हूँ।
(B) अच्छे लड़के परिश्रमी होते हैं।
(C) लोकप्रिय अभिनेता का सम्मान सभी करते हैं।
(D) सूर्योदय होने पर कुहासा जाता रहा।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

161. ‘सैंधव’ और ‘घोटक’ निम्नलिखित में से किसके पर्यायवाची शब्द हैं?
(A) अनल
(B) वाजि
(C) अक्षि
(D) पीयूष

Show Answer/Hide

Answer – (B)

162. निम्नलिखित में से अशुद्ध विकल्प है-
(A) उगल देना गुप्त बात प्रकट कर देना
(B) अब-तब करना बहाने बनाना
(C) अपने पैरों पर खड़ा होना- अपना काम निकालना
(D) अक्ल पर पत्थर पड़ना बुद्धि भ्रष्ट होना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

163. निम्न में से कौनसा शब्द सदैव बहुवचन नहीं है?
(A) नदी
(B) दर्शन
(C) समाचार
(D) हस्ताक्षर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

164. निम्नलिखित में से अघोष वर्ण नहीं है –
(A) क
(B) च
(C) य
(D) स

Show Answer/Hide

Answer – (C)

165. निम्न में से किस विकल्प में सभी शब्द शुद्ध हैं?
(A) लक्षण, व्यवहार, वास्थ
(B) बुढ़ा, महत्त्व, विस्मरण
(C) ग्रहीता, ज्येष्ठ, दधिचि
(D) द्वंद्व, नुपुर, पुज्य

Show Answer/Hide

Answer – (A)

166. निम्नलिखित में से ‘तासीर’ शब्द का समानार्थक शब्द है-
(A) ताबीज
(B) तिजोरी
(C) प्रभाव
(D) तीक्ष्ण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

167. निम्नलिखित में से अशुद्ध विकल्प है –
(A) उपकार – अपकार
(B) आदान प्रदान
(C) कोमल – प्रतिकूल
(D) राग – द्वेष

Show Answer/Hide

Answer – (C)

168. ‘नरेश से बैठा नहीं जाता’ में है –
(A) भाववाच्य
(C) कर्मवाच्य
(B) कर्तृवाच्य
(D) कर्तृकर्मवाच्य

Show Answer/Hide

Answer – (A)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop