11. योजना आयोग के अध्यक्ष कौन हैं ?
(A) भारत के राष्ट्रपति
(B) वित्त मंत्री
(C) प्रधानमंत्री
(D) योजना मंत्री
Show Answer/Hide
12. शब्द ‘चौथी सत्ता’ का प्रयोग किसके लिए होता है ?
(A) प्रेस और समाचार-पत्र
(B) संसद
(C) न्यायपालिका
(D) कार्यपालिका
Show Answer/Hide
13. नियमों का पालन कराना किसका कार्य है ?
(A) कार्यपालिका
(B) विधानमंडल
(C) न्यायपालिका
(D) मंत्रिमंडल
Show Answer/Hide
14. निम्न में से कौन-सा भारत के संविधान द्वारा प्रत्याभूत मौलिक अधिकार है ?
(A) शासन का अधिकार
(B) सम्पत्ति का अधिकार
(C) सूचना का अधिकार
(D) समानता का अधिकार
Show Answer/Hide
15. निम्नलिखित सूचियों में से किसके अन्तर्गत ‘शिक्षा’ आती है ?
(A) केन्द्रीय सूची
(B) राज्य सूची
(C) समवर्ती सूची
(D) स्थानीय सूची
Show Answer/Hide
16. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(C) राज्य का राज्यपाल
(D) राज्य का मुख्यमंत्री
Show Answer/Hide
17. किस संवैधानिक संशोधन द्वारा नगरपालिका विधेयक पारित हुआ ?
(A) 70वाँ
(B) 72वाँ
(C) 73वाँ
(D) 74वाँ
Show Answer/Hide
18. निम्न में से किस परिस्थिति के अन्तर्गत राज्यसभा को भंग किया जा सकता है ?
(A) जब देश में वित्तीय आपातकाल घोषित हुआ हो।
(B) जब संवैधानिक तंत्र के असफल हो जाने पर आपातकाल की घोषणा की गई हो।
(C) (A) व (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
19. उन अवशिष्ट मामलों पर, जिनका केन्द्रीय राज्य/समवर्ती सूचियों में उल्लेख न हो, कौन विधि-निर्माण कर सकता है ?
(A) अन्य रूप से केवल राज्य विधानमंडल
(B) केवल संसद
(C) राज्य विधानमंडलों के सहमत होने के बाद संसद
(D) सर्वोच्च न्यायालय द्वारा न्याय निर्णयन के अनुसार संसद अथवा राज्य विधान मंडल
Show Answer/Hide
20. सांसदों के वेतन का निर्णय कौन करता है?
(A) संसद
(B) केन्द्रीय मंत्रिपरिषद्
(C) राष्ट्रपति
(D) लोकसभा अध्यक्ष
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|
upsssc