आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के लिए TheExamPillar की टीम ने प्राचीन भारतीय इतिहास (Ancient India History MCQ) के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर का संग्रह उपलब्ध कराया गया हैं, जो विभिन्न परीक्षों में पूछे गए हैं। यहाँ पर कुल 40 प्रश्नों का संग्रह उपलब्ध कराया गया है।
Indian History MCQ – Part – 2
(भारतीय इतिहास (प्राचीन भारत) – भाग – 2)
1. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में पुरापाषाण काल‚ मध्य पाषाण काल और नवपाषाण काल के अवशेष एक क्रम में पाये गये हैं?
(a) कश्मीर घाटी
(b) कृष्णा घाटी
(c) बेलन घाटी
(d) गोदावरी घाटी
Click to show/hide
2. उच्च पुरापाषाण युगीन हड्डी की बनी मातृदेवी की प्रतिमा कहाँ से प्राप्त हुई है?
(a) गोदावरी घाटी (महाराष्ट्र)
(b) नर्मदा घाटी (मध्य प्रदेश)
(c) सोन घाटी (मध्य प्रदेश)
(d) बेलन घाटी (उत्तर प्रदेश)
Click to show/hide
3. मानव द्वारा सर्वप्रथम प्रयुक्त अनाज था−
(a) गेहूँ
(b) चावल
(c) जौ
(d) बाजरा
Click to show/hide
4. भारत में प्रागैतिहासिक मानव का प्राचीनतम जीवाश्म‚ निम्नलिखित में से किस स्थान से मिला है?
(a) भीमबेटका
(b) हाथनोरा
(c) सराय नाहर राय
(d) दमदमा
Click to show/hide
5. ‘होमो इरेक्टस’ का एक कपाल निम्न में से किस स्थल से प्राप्त हुआ था?
(a) नर्मदा घाटी में हथनोरा
(b) नर्मदा घाटी में होशंगाबाद
(c) सोनघाटी में बाघोर
(d) बेलन घाटी में बांस घाट
Click to show/hide
6. निम्नलिखित में से किस मध्य पाषाणिक स्थल से हड्डी के बने आभूषण प्राप्त हुए हैं?
(a) बगोर
(b) बघोर II
(c) बीरभानपुर
(d) महदहा
Click to show/hide
7. निम्नलिखित में से किस स्थल से हड्डी के उपकरण प्राप्त हुए हैं?
(a) चोपनी-माण्डो से
(b) काकोरिया से
(c) महदहा से
(d) सराय नाहर राय से
Click to show/hide
8. हड्डी से निर्मित आभूषण भारत में मध्य पाषाण काल के संदर्भ में प्राप्त हुए हैं –
(a) सराय नाहर राय से
(b) महदहा से
(c) लेखहिया से
(d) चोपनी माण्डो से
Click to show/hide
9. गंगा के मैदान में मानव बस्ती का प्राचीनतम अवशेष कहाँ मिलता है?
(a) बागोर
(b) कालपी
(c) आदमगढ़
(d) तेरी
Click to show/hide
10. एक ही कब्र से तीन मानव कंकाल निकले हैं:
(a) सराय नाहर राय से
(b) दमदमा से
(c) महदहा से
(d) लंघनाज से
Click to show/hide
11. विन्ध्य क्षेत्र के किस शिलाश्रय से सर्वाधिक मानव कंकाल मिले हैं?
(a) मोरहना पहाड़
(b) घघरिया
(c) बघही खोर
(d) लेखहिया
Click to show/hide
12. दधेरी एक परवर्ती हड़प्पीय पुरास्थल है –
(a) जम्मू का
(b) पंजाब का
(c) हरियाणा का
(d) उत्तर प्रदेश का
Click to show/hide
13. नवदातोली किस राज्य में अवस्थित है?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) छत्तीसगढ़
(d) मध्य प्रदेश
Click to show/hide
14. गैरिक मृद्भाण्ड पात्र (ओ.सी.पी.) का नामकरण हुआ था-
(a) हस्तिनापुर में
(b) अहिच्छत्र में
(c) नोह में
(d) लाल किला में
Click to show/hide
15. किस स्थल पर काले तथा लाल मृद्भाण्डों की स्तरीय स्थिति को OCP तथा PGW के मध्य सर्वप्रथम पहचाना गया था?
(a) नोह
(b) गनेश्वर
(c) जोधपुर
(d) अतरंजीखेड़ा
Click to show/hide
16. पाषाण-उपकरण निर्माण का एक केन्द्र इसामपुर निम्न में किस राज्य में स्थित है?
(a) महाराष्ट्र
(b) गोवा
(c) कर्नाटक
(d) राजस्थान
Click to show/hide
17. इनामगाँव भारत के किस राज्य में स्थित है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) आन्ध्र प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) गुजरात
Click to show/hide
18. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची-I | सूची-II |
A. इस नदी-तन्त्र के किनारे हड़प्पा बस्तियों का | 1. बु़र्जहोम सबसे सघन वितरण है |
B. इस हड़प्पा स्थल से हाल ही में रजत भांडों | 2. अहाड़ तथा आभूषणों का अप्रत्याशित भंडार मिला है |
C. कश्मीर के इस नवपाषाणयुगीन स्थल से | 3. कुनाल आरंभिक हड़प्पा संपर्क के साक्ष्य मिले हैं |
D. इस स्थल को भारत में विशुद्ध ताम्रयुगीन | 4. घघ्घर-हाकड़ा स्थल के रूप में जाना जाता है |
5. ढोलावीरा |
कूट:
. A B C D
(a) 3 2 4 5
(b) 1 4 2 3
(c) 2 5 3 1
(d) 4 3 1 2
Click to show/hide
19. सूची-I को सूची-II से सूमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करते हुये सही उत्तर चुनिये−
सूची – I – सूची – II
A. हड़प्पा 1. गोदावरी
B. हस्तिनापुर 2. रावी
C. नागार्जुन कोण्डा 3. गंगा
D. पैठन 4. कृष्णा
कूट:
. A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 3 4 1
(c) 4 3 2 1
(d) 3 4 1 2
Click to show/hide
Q20. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए:
. सूची-I – सूची-II
A. पुरापाषण काल (i) कच्चे एवं पक्के मकान
B. मध्यपाषाण काल (ii) नदीतट अधिवास
C. नवपाषण काल (iii) शैलाश्रय अधिवास
D. ताम्रापाषण काल (iv) गर्त अधिवास कूट:
. A B C D
(a) (i) (ii) (iii) (iv)
(b) (ii) (iii) (iv) (i)
(c) (iii) (iv) (i) (ii)
(d) (iii) (ii) (iv) (i)
Click to show/hide