आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के लिए TheExamPillar की टीम ने भारतीय भूगोल (Indian Geography MCQ) के भारत का परिचय (Introduction of India) से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर का संग्रह उपलब्ध कराया गया हैं, जो विभिन्न परीक्षों में पूछे गए हैं। यहाँ पर कुल 40 प्रश्नों का संग्रह उपलब्ध कराया गया है।
Indian Geography MCQ – Part – 2
(भारतीय भूगोल के प्रश्न उत्तर भाग – 2)
1. रेडक्लिफ रेखा कौन-सी है?
(a) अमेरिका-कनाडा सीमा रेखा
(b) भारत-पाकिस्तान सीमा रेखा
(c) भारत-चीन सीमा रेखा
(d) रूस-फिनलैण्ड सीमा रेखा
Click to show/hide
2. भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा निर्धारित की गई थी─
(a) डूरण्ड रेखा द्वारा
(b) मैकमोहन रेखा द्वारा
(c) मैग्नीनॉट रेखा द्वारा
(d) रेडक्लिफ रेखा द्वारा
Click to show/hide
3. मैकमोहन लाइन क्या है?
(a) भारत-चीन सीमा
(b) भारत-नेपाल सीमा
(c) भारत-पाकिस्तान सीमा
(d) भारत-बांग्लादेश सीमा
Click to show/hide
4. डूरंड लाइन किसके साथ भारत की सीमा निर्धारित करती थी?
(a) अफगानिस्तान
(b) बर्मा
(c) नेपाल
(d) तिब्बत
Click to show/hide
5. वर्ष 1953 में‚ जब आन्ध्र राज्य एक अलग राज्य बना‚ तब उसकी राजधानी कौन बनी ?
(a) गुंटूर
(b) कर्नूल
(c) नेल्लोर
(d) वारंगल
Click to show/hide
6. सूची-I (राज्य) का सूची-II (राजधानियों) से सुमेल कीजिये तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये─
सूची – I – सूची – II
A. असम – 1. शिलांग
B. नगालैण्ड – 2. कोहिमा
C. अरुणाचल प्रदेश – 3. दिसपुर
D. मेघालय – 4. ईटानगर कूट :
. A B C D
(a) 2 3 1 4
(b) 3 2 4 1
(c) 4 1 3 2
(d) 1 4 2 3
Click to show/hide
7. चार दक्षिणी राज्य : आन्ध्र प्रदेश‚ कर्नाटक‚ केरल और तमिलनाडु में से कौन सा‚ सबसे अधिक भारतीय राज्यों के साथ सीमावर्ती है?
(a) केवल आन्ध्र प्रदेश
(b) केवल कर्नाटक
(c) आन्ध्र प्रदेश और कर्नाटक में से प्रत्येक
(d) तमिलनाडु और केरल में से प्रत्येक
Click to show/hide
8. निम्नलिखित में से किस राज्य का गठन वर्ष 1948 में हुआ?
(a) पश्चिम बंगाल का
(b) असम का
(c) पंजाब का
(d) हिमाचल प्रदेश का
Click to show/hide
15 अप्रैल 1948 की हिमाचल प्रदेश चीफ़ कमिश्नर के राज्यों के रूप में अस्तित्व में आया
9. छत्तीसगढ़ की सीमा उभयनिष्ट नहीं है −
(a) महाराष्ट्र के साथ
(b) बिहार के साथ
(c) ओडिशा के साथ
(d) आंध्र प्रदेश के साथ
Click to show/hide
10. निम्नलिखित राज्यों में से कौन-से उत्तर प्रदेश के सीमावत्र्ती हैं?
1. पंजाब
2. राजस्थान
3. छत्तीसगढ़
4. झारखण्ड
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –
(a) 1, 2, 3 और 4
(b) 2, 3 और 4
(c) 1 और 4
(d) 1 और 3
Click to show/hide
11. भारत का सबसे बड़ा संघ राज्य है −
(a) दमन और दीव
(b) पुडुचेरी
(c) दिल्ली
(d) चण्डीगढ़
Click to show/hide
12. सिलवासा राजधानी है ─
(a) दमन एवं दीव की
(b) दादरा एवं नगर हवेली की
(c) लक्षद्वीप की
(d) अरुणाचल प्रदेश की
Click to show/hide
13. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में नहीं सम्मिलित है −
(a) हरियाणा का भाग
(b) पंजाब का भाग
(c) राजस्थान का भाग
(d) उत्तर प्रदेश का भाग
Click to show/hide
14. दिल्ली है-
(a) एक राज्य
(b) एक केंद्र शासित प्रदेश
(c) एक स्वायत्तशासी परिषद्
(d) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
15. रांची शहर स्थित है─
(a) बिहार में
(b) मध्य प्रदेश में
(c) उड़ीसा में
(d) झारखंड में
Click to show/hide
16. सारनाथ स्थित है−
(a) केरल में
(b) महाराष्ट्र में
(c) गुजरात में
(d) उत्तर प्रदेश में
Click to show/hide
17. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
1. क्षेत्रफल में छत्तीसगढ़‚ पश्चिम बंगाल से बड़ा है।
2. जनगणना-2001 के अनुसार‚ पश्चिम बंगाल की जनसंख्या छत्तीसगढ़ की जनसंख्या से अधिक है।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न ही 1 और न ही 2
Click to show/hide
18. झारखण्ड राज्य की राजधानी निम्नलिखित में से कौन सी है?
(a) जमशेदपुर
(b) पटना
(c) राँची
(d) धनबाद
Click to show/hide
19. चेरापूंजी अवस्थित है –
(a) असम राज्य में
(b) मणिपुर राज्य में
(c) मेघालय राज्य में
(d) मिजोरम राज्य में
Click to show/hide
20. निम्न राज्यों में से किसका क्षेत्रफल सबसे कम है?
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) गुजरात
(c) कर्नाटक
(d) तमिलनाडु
Click to show/hide