Ancient India History (Rigvedic and Post Vedic Period) MCQ Part – 10

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के लिए TheExamPillar की टीम ने प्राचीन भारतीय इतिहास (ऋग्वैदिक और उत्तर वैदिक काल)  (Ancient India History (Rigvedic and Post Vedic Period) MCQ Part – 10) के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर का संग्रह उपलब्ध कराया गया हैं, जो विभिन्न परीक्षों में पूछे गए हैं। यहाँ पर कुल 48 प्रश्नों का संग्रह उपलब्ध कराया गया है। 

Ancient History (Rigvedic and Post Vedic Period) MCQ
(प्राचीन भारत का इतिहास (ऋग्वैदिक और उत्तर वैदिक काल))
भाग – 10

1. किस उपनिषद में देवकीपुत्र कृष्ण का घोर अंगिरस के शिष्य के रूप में उल्लेख किया गया है?
(a) छांदोग्य उपनिषद
(b) बृहदारण्यक उपनिषद

(c) मुंडक उपनिषद
(d) श्वेताश्वतार उपनिषद

2. सत्यकाम जाबाल की कथा‚ जो अनब्याही माँ होने के लांछन को चुनौती देती है‚ उल्लेखित है
(a) छान्दोग्य उपनिषद्
(b) जाबाल उपनिषद्

(c) कठोपनिषद्
(d) प्रश्नोपनिषद्

3. प्राचीनतम भारतीय सिक्के निम्नांकित से पहले के नहीं है-
(a) सातवीं शताब्दी पूर्व
(b) पांचवीं शताब्दी पूर्व

(c) तृतीय शताब्दी पूर्व
(d) द्वितीय शताब्दी पूर्व

4. सुदास किस वंश का था –
(a) भरत वंश
(b) सुदास वंश

(c) कण्व वंश
(d) सातवाहन वंश का

5. निम्नलिखित में से कौन सबसे प्राचीन वाद्य यन्त्र है?
(a) सितार
(b) तबला
(c) सरोद
(d) वीणा

Read Also ...  Polity MCQ Part - 1 

Click To Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. उपनिषद्काल के राजा अश्वपति शासक थे−
(a) काशी के
(b) कैकेय के

(c) पांचाल के
(d) विदेह के

7. निम्नलिखित वैदिक शब्दों में कौन-सा शब्द कृषि उपकरण का द्योतक नहीं है?
(a) चर्षिणी
(b) लांगल
(c) वृक
(d) सीर

8. उस जनजाति का नाम बतलाइये जो ऋग्वेदिक आर्यों के पंचजन से सम्बन्धित नहीं है?
(a) यदु
(b) पुरु

(c) तुर्वस
(d) किकट

9. गायत्री मंत्र की रचना किसने की थी?
(a) वसिष्ठ
(b) विश्वामित्र

(c) इन्द्र
(d) परीक्षित

10. जीविकोपार्जन हेतु ‘वेद−वेदांग’ पढ़ाने वाला अध्यापक कहलाता था−
(a) आचार्य
(b) अध्वर्यु

(c) उपाध्याय
(d) पुरोहित

11. संस्कारों की कुल संख्या कितनी है?
(a) 10
(b) 12
(c) 15
(d) 16

12. ‘मूर्ति-पूजा’ का प्रारम्भ माना जाता है-
(a) पूर्व-आर्य काल
(b) उत्तर-वैदिक काल

(c) मौर्य काल
(d) कुषाण काल

13. एकलव्य किस गुरु का स्वघोषित शिष्य था?
(a) भीष्म
(b) परशुराम

(c) बलराम
(d) द्रोणाचार्य

14. प्राचीन भारतीय समाज के प्रसंग में‚ निम्नलिखित शब्दों में से कौन सा शब्द शेष तीन के वर्ग का नहीं है?
(a) कुल
(b) वंश
(c) कोश
(d) गोत्र

15. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रथा-चतुष्टय वेदोत्तर काल में प्रचलित हुई?
(a) धर्म – अर्थ – काम – मोक्ष
(b) ब्राह्मण – क्षत्रिय – वैश्य – शूद्र
(c) ब्रह्मचर्य – गृहस्थाश्रम – वानप्रस्थ – संन्यास
(d) इन्द्र – सूर्य – रुद्र – मरुत्

Read Also ...  Biology MCQ Part - 2

Click To Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. सर्ग‚ प्रतिसर्ग‚ वंश‚ मन्वन्तर और वंशानुचरित संकेतक हैं–
(a) वेदों के
(b) पुराणों के

(c) उपनिषदों के
(d) सूत्रों के

17. पुराणों की कुल संख्या है-
(a) 12
(b) 16
(c) 18
(d) 20

18. निम्नलिखित में से किसे भारत का प्रथम विधि-निर्माता माना जाता है?
(a) पाणिनि को
(b) मनु को

(c) कौटिल्य को
(d) कपिल को

19. निम्नलिखित में से किसने ऋग्वेद में वर्णित ‘दाशराज्ञ युद्ध’ में भाग नहीं लिया था?
(a) त्रित्सु
(b) पक्थ

(c) विषाणिन्
(d) गंधारि

20. चार पुरुषार्थों का सही क्रम चुनिए –
(a) धर्म‚ काम‚ अर्थ‚ मोक्ष
(b) धर्म‚ अर्थ‚ काम‚ मोक्ष

(c) अर्थ‚ काम‚ धर्म‚ मोक्ष
(d) काम‚ अर्थ‚ धर्म‚ मोक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!