आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के लिए TheExamPillar की टीम ने प्राचीन भारतीय इतिहास (धार्मिक आंदोलन) (Ancient India History (Religious Movement) MCQ Part – 15) के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर का संग्रह उपलब्ध कराया गया हैं, जो विभिन्न परीक्षों में पूछे गए हैं। यहाँ पर कुल 40 प्रश्नों का संग्रह उपलब्ध कराया गया है।
Ancient History (Religious Movement) MCQ
(प्राचीन भारत का इतिहास (धार्मिक आंदोलन))
भाग – 15
1. ‘जियो और जीने दो’ किसने कहा:
(a) महावीर स्वामी
(b) गौतम बुद्ध
(c) महात्मा गाँधी
(d) विनोबा भावे
Click To Show Answer/Hide
2. निम्नलिखित में से कौन जैन धर्म का संरक्षक नहीं था?
(a) बिम्बिसार
(b) खारवेल
(c) कनिष्क
(d) चन्द्रगुप्त मौर्य
Click To Show Answer/Hide
3. जैन समुदाय में प्रथम विभाजन के समय श्वेताम्बर समुदाय के संस्थापक थे─
(a) स्थूलभद्र
(b) भद्रबाहु
(c) कालिकाचार्य
(d) देवृऋषि-क्षमी वर्मन
Click To Show Answer/Hide
4. निम्नलिखित में से कौन सा धर्म ‘विश्व विनाशकारी प्रलय’ की अवधारणा में विश्वास नहीं करता?
(a) बौद्ध धर्म
(b) जैन धर्म
(c) हिन्दू धर्म
(d) इस्लाम
Click To Show Answer/Hide
5. श्रवणबेलगोला स्थित है-
(a) तमिलनाडु में
(b) गुजरात में
(c) कर्नाटक में
(d) आन्ध्र प्रदेश में
Click To Show Answer/Hide
6. किस धर्म को राष्ट्रकूटों का संरक्षण प्राप्त था?
(a) बौद्ध धर्म
(b) जैन धर्म
(c) शैव धर्म
(d) शाक्त धर्म
Click To Show Answer/Hide
7. महावीर के अनुसार मानव जीवन के वास्तविक उद्देश्य संसार से मुक्ति प्राप्त करने को इस प्रकार कहा गया है-
(a) जिन
(b) निर्वाण
(c) कर्म
(d) कैवल्य
Click To Show Answer/Hide
8. जैन धर्म में ‘पूर्णज्ञान’ के लिए क्या शब्द है?
(a) जिन
(b) रत्न
(c) कैवल्य
(d) निर्वाण
9. निम्नलिखित में कौन-सा/से कथन ‘भद्रबाहु’ के बारे में सही है/हैं?
1. वे जैन संत थे।
2. वे चंद्रगुप्त मौर्य के आध्यात्मिक गुरु थे।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
Click To Show Answer/Hide
10. निम्नलिखित राजाओं में से कौन जैनधर्म का संरक्षक था?
(a) अशोक
(b) हर्ष
(c) पुलकेशिन द्वितीय
(d) खारवेल
Click To Show Answer/Hide
11. निम्नलिखित में से कौन जैन धर्म के ‘अनंत-चतुष्ट्य’ में सम्मिलित नहीं किया गया है?
(a) अनंत शांति
(b) अनंत ज्ञान
(c) अनंत दर्शन
(d) अनंत वीर्य
Click To Show Answer/Hide
12. निम्नलिखित में से किसने जैनधर्म को मैसूर से निकाल दिया था?
(a) नयनार
(b) लिंगायत
(c) अल्वार
(d) शंकराचार्य
Click To Show Answer/Hide
13. ईसा पूर्व छठी और चौथी सदी के बीच अशाश्रीम (अपधर्मी) संप्रदाय के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही हैं?
1. पाश्र्व द्वारा ईसा पूर्व सातवीं सदी में जैन विचारों का पहले से प्रसारण हो गया था।
2. यद्यपि बौद्ध धर्म‚ और एक लघु सीमा तक जैन धर्म‚ ने भौतिक जीवन में परिवर्तनों को ध्यान में रखते हुए रूढ़िवादिता के खिलाफ प्रतिक्रिया की‚ किन्तु इनमें से किसी ने भी जाति प्रथा को समाप्त करने का प्रयास नहीं किया।
3. महावीर की प्रथम महिला शिष्य‚ एक बंदी गुलाम महिला बतायी जाती है।
4. बुद्ध ने यह समझा कि एक मठवासिनी भी एक मठवासी की तरह आध्यात्मिक मुक्ति पा सकती है और उन्होंने भिक्षुक वर्ग में उन्हें एक बराबरी का दर्जा प्रदान किया।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) 1‚ 2‚ 3 और 4
(b) केवल 1‚ 2 और 3
(c) केवल 1‚ 2 और 4
(d) केवल 3 और 4
14. भारत के धार्मिक इतिहास के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए−
1. सौत्रांतिक और सम्मितीय जैन मत के सम्प्रदाय थे
2. सर्वास्तिवादियों की मान्यता थी कि दृग्विषय के अवयव पूर्णत: क्षणिक नहीं है‚ अपितु अव्यक्त रूप में सदैव विद्यमान रहते हैं
उपर्युक्त कथनों में से कौनसा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 3 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
Click To Show Answer/Hide
15. बोधिसत्व पद्मपाणि का चित्र सर्वाधिक प्रसिद्ध और प्राय: चित्रित चित्रकारी है‚ जो−
(a) अजंता में है
(b) बदामी में है
(c) बाघ में है
(d) एलोरा में है
Click To Show Answer/Hide
16. निम्नलिखित राज्यों में से किनका सम्बन्ध बुद्ध के जीवन से था?
1. अवन्ति
2. गान्धार
3. कोसल
4. मगध
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) 1, 2 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) 1, 3 और 4
(d) केवल 3 और 4
Click To Show Answer/Hide
17. बुद्ध का जन्म हुआ था –
(a) वैशाली में
(b) लुम्बिनी में
(c) कपिलवस्तु में
(d) पाटलिपुत्र में
Click To Show Answer/Hide
18. गौतम बुद्ध की माँ किस वंश से सम्बन्धित थी?
(a) शाक्य वंश
(b) माया वंश
(c) लिच्छवि वंश
(d) कोलिय वंश
Click To Show Answer/Hide
19. लुम्बिनी गौतम बुद्ध का जन्म स्थान था‚ इसका समर्थन किसके एक अभिलेख से होता है?
(a) अशोक
(b) कनिष्क
(c) हर्ष
(d) धर्मपाल
Click To Show Answer/Hide
20. निम्नलिखित में से कौनसा प्राचीन नगर गौतम बुद्ध के जीवन से नहीं जुड़ा है?
(a) चम्पा
(b) साकेत
(c) पाटलिपुत्र
(d) कोसाम्बी
Click To Show Answer/Hide