11. नाभिकीय रिएक्टर में इनमें से कौन ईंधन का काम करता है?
(A) कोयला
(B) यूरेनियम
(C) रेडियम
(D) डीजल
Show Answer/Hide
12. दृष्टि के पश्चदीप्ति सिद्धांत के आधार पर निर्मित होता है –
(A) कैमरा
(B) स्पेक्ट्रोस्कोप
(C) सिनेमा
(D) पेरिस्कोप
Show Answer/Hide
13. निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रीन हाउस गैस है ?
(A) ऑक्सीजन
(B) नाइट्रोजन
(C) कार्बन डाईऑक्साइड
(D) ओजोन
Show Answer/Hide
14. सेमी-कण्डक्टर का एक उदाहरण है -,
(A) जर्मन सिल्वर
(B) जर्मेनियम
(C) फॉस्फोरस
(D) आसनिक
Show Answer/Hide
15. ट्रांसफॉर्मर क्या है ?
(A) यह डी. सी. को ए. सी. में परिवर्तित करती है
(B) यह ए. सी. वोल्टता को घटाने और बढ़ाने में प्रयुक्त होता है
(C) यह ए. सी. वोल्टता को डी. सी. वोल्टता में परिवर्तित करती है
(D) यह वैद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करती है।
Show Answer/Hide
16. जब गरम पानी को अपेक्षतया अधिक तप्त गिलास के ऊपर छिड़का जाता है, तो वह टूट जाता है। इसका क्या कारण है ?
(A) अचानक ही गिलास विस्तारित हो जाता है।
(B) अचानक ही गिलास संकुचित हो जाता है।
(C) जल वाष्पित हो जाता है।
(D) गिलास रासायनिक रूप से जल के साथ प्रतिकृत होता है।
Show Answer/Hide
17. विद्युत् दीर्घ दूरी तक उच्च वोल्टता ए. सी. में पारंगत होता है । इसका क्या कारण है ?
(A) वह द्रुतगामी है
(B) ऊर्जा की कम हानि होती है।
(C) वह सुरक्षित है।
(D) वह सस्ता है ।
Show Answer/Hide
18. ट्रांजिस्टर के संविचरन में किस वस्तु का प्रयोग होता है ?
(A) एल्यूमीनियम
(B) ताम्र
(C) सिलिकॉन
(D) रजत
Show Answer/Hide
19. वायु में ध्वनि का वेग क्या करता है ?
(A) तापमान के बढ़ने से घटता है
(B) तापमान के घटने से बढ़ता है
(C) तापमान पर आश्रित नहीं रहता है
(D) तापमान के घटने से घटता है
Show Answer/Hide
20. धातु तार में वैद्युत धारा का प्रवाह किसके कारण होता है ?
(A) इलेक्ट्रॉन
(B) प्रोटॉन
(C) आयन
(D) छिद्र
Show Answer/Hide