आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के भौतिक विज्ञान (Physics) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे –
Physics MCQ Part – 1
1. सौर प्रणाली का आविष्कार किसने किया था ?
(A) न्यूटन
(B) जॉन हैडली
(C) कॉपरनिकस
(D) गैलिलियो
Click To Show Answer/Hide
2. तारे क्यों टिमटिमाते हैं ?
(A) प्रकाश के परावर्तन के कारण
(B) वायुमंडल के विभिनन परतों द्वारा अपवर्तन के कारण
(C) प्रकाश के अवचूषण के कारण
(D) क्षणिक दीप्ति के कारण
Click To Show Answer/Hide
3. चमगादड़ों (Bats) में _____ पाया जाता है।
(A) पराश्रव्य ध्वनि तंत्र
(B) अवरक्त संसूचक तंत्र
(C) रेडियो-तरंग संसूचक तंत्र
(D) प्रकाशकीय संचार क्षेत्र
Click To Show Answer/Hide
4. प्राथमिक या बुनियादी रंग _____ है।
(A) लाल, पीला और हरा
(B) लाल, नीला और हरा
(C) लाल, नारंगी और हरा
(D) लाल, जामुनी और नीला
Click To Show Answer/Hide
5. वाहनों के टायर किस लिए अच्छी प्रकार से फुलाए जाते हैं ?
(A) सम अवस्था में चलना सुनिश्चित करने के लिए
(B) वाहन की भार-वहन क्षमता बढ़ाने के लिए
(C) फिसलन से बचने तथा न्यूनतम घर्षण हेतु
(D) तेज चलने एवं ईंधन की बचत हेतु
Click To Show Answer/Hide
6. ‘शुष्क सेल’ का ऐनोड किससे बना होता है?
(A) ग्रेफाइड (कार्बन)
(B) कैडमियम
(C) जस्ता (जिंक)
(D) सीसा (लेड)
Click To Show Answer/Hide
7. रेलवे मार्ग में, दो पटरियों के एक सिरे से दूसरे सिरे तक उनके बीच में अन्तराल छोड़ना इसलिए आवश्यक होता है, कि –
(A) इस्पात में बचत की जा सकती है
(B) सर्दियों में संकुचन के कारण होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है
(C) चलती हुई ट्रेन के भार-वहन हेतु वायु का अन्तराल आवश्यक होता है
(D) ग्रीष्मकाल में विस्तरण से होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है
Click To Show Answer/Hide
8. फ्यूज तार की प्रकृति होती है –
(A) उच्च प्रतिरोध और निम्न द्रवणांक
(B) उच्च प्रतिरोध और उच्च द्रवणांक
(C) निम्न प्रतिरोध और उच्च द्रवणांक
(D) निम्न प्रतिरोध और निम्न द्रवणांक
Click To Show Answer/Hide
9. यदि नोड तथा संलग्न एन्टीनोड़ के मध्य दूरी 30 सेमी. है, तो तरंग कितनी दीर्घ होगी ?
(A) 30 सेमी.
(B) 90 सेमी.
(C) 120 सेमी.
(D) 60 सेमी.
Click To Show Answer/Hide
10. तरल पदार्थ का घनत्व गरम करने पर –
(A) कम हो जाता है
(B) बढ़ जाता है
(C) बदलता नहीं है
(D) दबाव के अनुसार घट या बढ़ सकता है
Click To Show Answer/Hide