Railway Protection Force (RPF) के द्वारा आयोजित की गई RPF SI (Sub Inspector) की परीक्षा यह परीक्षा 24 दिसम्बर 2018 से 5 जनवरी 2019 तक आयोजित की गई थी। यह प्रश्नपत्र 05 जनवरी 2019 के प्रथम पली का है। RPF SI (Sub Inspector) का पूर्ण प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Question Paper with Answer Key) यहाँ उपलब्ध है –
परीक्षा (Exam) – Railway Protection Force (RPF) SI
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
दिनांक (Date) – 05 Jan 2019 (First Shift)
प्रश्न संख्या (Total Question) – 120
Railway Protection Force Sub Inspector (RPF SI) Exam 2018
05 Jan 2019 First Shift
1. उद्योग आधार मेमोरेंडम योजना का मुख्य उद्देश्य ____ है।
(A) उद्यमशीलता में तेजी लाने और स्टार्ट-अप को बढ़ावा देना
(B) भावी नौकरी तलाशने वालों और नियोक्ताओं के बीच संबंध बनाने की सुविधा देना
(C) व्यवसाय करने में आसानी को बढ़ावा देना
(D) प्रौद्योगिकी और उद्भवन केंद्रों का एक नेटवर्क सेट करना
Click To Show Answer/Hide
2. ट्रांस-साइबेरियाई रेलवे सेंट पीटर्सबर्ग को_______ से जोड़ता है।
(A) कैलिनिनग्राद
(B) वोल्गोग्राद
(C) सोची
(D) व्लादिवोस्तोक
Click To Show Answer/Hide
3. महमूद बेगदा किस क्षेत्रीय साम्राज्य के प्रसिद्ध सुल्तान थे?
(A) जौनपुर
(B) मालवा
(C) गुजरात
(D) बंगाल
Click To Show Answer/Hide
4. वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के संबंध में कौन सा कथन सही नहीं है?
(A) अन्तरराज्यीय वस्तु और सेवाओं के लेनदेन पर एकीकृत जीएसटी लगाया जाएगा
(B) विशेष महत्व के घोषित सामान की अवधारणा समाप्त कर दी गई
(C) राजस्व के नुकसान के लिए राज्यों को पांच साल के लिए मुआवजा मिलेगा
(D) जीएसटी, वैट (VAT) विधि द्वारा एकत्र किया जाएगा
5. गतिज श्यानता की इकाई क्या है?
(A) कैंडेला
(B) पाँइज
(C) वाट
(D) पास्कल
Click To Show Answer/Hide
6. निम्नलिखित महाद्वीपों में से कौन सा ‘द डार्क महाद्वीप’ नाम से भी जाना जाता है?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) अफ़्रीका
(C) यूरोप
(D) एशिया
Click To Show Answer/Hide
7. पहाड़ियों के निचली सतह और घाटियों की रेती में मिट्टी के रूप में जमा खनिज क्या कहलाते हैं?
(A) लोड डिपाजिट
(B) प्लेसर डिपाजिट
(C) वेन डिपाजिट
(D) लेयर्ड डिपाजिट
Click To Show Answer/Hide
8. ग्रीनलैंड निम्नलिखित में से किस महाद्वीप के अंतर्गत आता है?
(A) उत्तरी अमेरिका
(B) एशिया
(C) यूरोप
(D) अंटार्कटिका
Click To Show Answer/Hide
9. आधुनिक ओलंपिक खेल कितने दिनों के लिए आयोजित किए जाते हैं?
(A) 16 दिन
(B) 3 दिन
(C) 45 दिन
(D) 21 दिन
Click To Show Answer/Hide
10. बीहड़ (Ravines) आमतौर पर भारत के किस नदी बेसिन में पाए जाते हैं?
(A) पेरियार
(B) चम्बल
(C) कावेरी
(D) वैगई
Click To Show Answer/Hide
11. दुनिया में सबसे ज्यादा वर्षा वाला स्थान निम्नलिखित में से कौन सा है?
(A) करौप्प नदी
(B) ठेक्कड़ी
(C) अनाइमुडी
(D) मौसिनराम
Click To Show Answer/Hide
12. केंद्र और राज्य के संबंधों के निर्धारण के लिए बनाये गये प्रथम तीन सदस्यीय आयोग की अध्यक्षता किसने की?
(A) वीरप्पा मोइली
(B) एम एम पुंछी
(C) पी.वी. राजमन्नर
(D) आर.एस. सरकारिया
Click To Show Answer/Hide
13. “रिले” शब्द _____से सम्बंधित है।
(A) श्रोइंग
(B) रनिंग
(C) फेन्सिंग
(D) वेटलिफ्टिंग
14. वर्तमान में भारतीय संविधान में कितनी भाषाएं स्वीकृत हैं?
(A) 21
(B) 24
(C) 26
(D) 22
Click To Show Answer/Hide
15. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य हर साल हॉर्नबिल त्योहार मनाता है?
(A) मणिपुर
(B) नागालैंड
(C) असम
(D) सिक्किम
Click To Show Answer/Hide
16. किस अनुच्छेद में वित्त आयोग को अर्ध-न्यायिक निकाय के रूप में स्थापित करने का प्रावधान है?
(A) अनुच्छेद 300
(B) अनुच्छेद 280
(C) अनुच्छेद 101
(D) अनुच्छेद 279
Click To Show Answer/Hide
17. नीति (NITI) आयोग के अध्यक्ष कौन हैं?
(A) प्रधान मंत्री
(B) वित्त सचिव
(C) कैबिनेट सचिव
(D) वित्त मंत्री
Click To Show Answer/Hide
18. प्रसिद्ध पुस्तक काम सूत्र किसने लिखी थी ?
(A) कालिदास
(B) वासुमित्र
(C) महाकश्यप
(D) वात्स्यायन
Click To Show Answer/Hide
19. एक्स-रे की खोज किसने की?
(A) जोहान विल्हेम रिटर
(B) विल्हेम कॉनराड रोयेंत्जेन
(C) एंटोनी हेनरी बेकुरल
(D) आइजैक न्यूटन
Click To Show Answer/Hide
20. एक बड़ी सजा को हल्की सजा में परिवर्तित करना कहलाता है
(A) लघूकरण
(B) क्षार
(C) मोहलत
(D) दंडविराम
Click To Show Answer/Hide