Ancient India History (Till 6th Century BC) MCQ Part – 12 | TheExamPillar
Ancient India History (Till 6th Century BC) MCQ in Hindi

Ancient India History (Till 6th Century BC) MCQ Part – 12

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के लिए TheExamPillar की टीम ने प्राचीन भारतीय इतिहास (छठी शताब्दी ईसा पूर्व तक)  (Ancient India History (Till 6th Century BC) MCQ Part – 12) के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर का संग्रह उपलब्ध कराया गया हैं, जो विभिन्न परीक्षों में पूछे गए हैं। यहाँ पर कुल 32 प्रश्नों का संग्रह उपलब्ध कराया गया है। 

Ancient History (Till 6th Century BC) MCQ
(प्राचीन भारत का इतिहास (छठी शताब्दी ईसा पूर्व तक))
भाग – 12

1. प्राचीन श्रावस्ती का नगर विन्यास किस आकृति का है?
(a) वृत्ताकार
(b) अर्धचन्द्राकार

(c) त्रिभुजाकार
(d) आयताकार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. प्राचीनतम भारतीय सिक्के निम्नांकित से पहले के नहीं है-
(a) सातवीं शताब्दी पूर्व
(b) पांचवीं शताब्दी पूर्व

(c) तृतीय शताब्दी पूर्व
(d) द्वितीय शताब्दी पूर्व

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. छठवीं शताब्दी ई. पू. शुक्तिमती राजधानी थी −
(a) पंचाल की
(b) कुरु की
(c) चेदि की
(d) अवन्ति की

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. चेदि जनपद की राजधानी क्या थी?
(a) सोथ्थिवतीनगर
(b) कोसम
(c) त्रिपुरी
(d) कोल्लग

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. किस आधुनिक अंचल से प्राचीन पंचाल की पहचान की जा सकती है-
(a) मेरठ
(b) अवध
(c) बुन्देलखण्ड
(d) रुहेलखण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. महाभारत के अनुसार उत्तरी पांचाल की राजधानी स्थित थी-
(a) हस्तिनापुर में
(b) इन्द्रप्रस्थ में

(c) अहिच्छत्र में
(d) मथुरा में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. चम्पा किस महाजनपद की राजधानी थी?
(a) मगध
(b) वाज्जि
(c) कोशल
(d) अंग

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. विश्व का पहला गणतंत्र वैशाली में किसके द्वारा स्थापित किया गया─
(a) मौर्य
(b) नन्द

(c) गुप्त
(d) लिच्छवी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. छठी-पांचवीं शताब्दी ई.पू. से किस क्षेत्र में गणतंत्रात्मक शासन था?
(a) मथुरा
(b) काशी

(c) वैशाली
(d) चम्पा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. 800 से 600 ईसा पूर्व का काल किस युग से जुड़ा है?
(a) ब्राह्मण युग
(b) सूत्र युग

(c) रामायण युग
(d) महाभारत युग

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. निम्नलिखित जनपदों में से छठी शताब्दी ई. पू. में कौन-सा गणराज्य था?
(a) कोशल
(b) अंग
(c) मगध
(d) वज्जि

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. गोदावरी नदी के तट पर स्थित महाजनपद था ─
(a) अवन्ति
(b) वत्स

(c) अस्सक
(d) कम्बोज

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. अस्मक महाजनपद का प्रमुख नगर कौन था?
(a) दन्तपुर
(b) महिष्मती
(c) पोतन
(d) रोरुक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. निम्नलिखित में से कौन सा प्राचीन जनपद राजस्थान में स्थित था?
(a) अवन्ति
(b) कम्बोज

(c) मत्स्य
(d) पंचाल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. उज्जैन का प्राचीन काल में क्या नाम था?
(a) तक्षशिला
(b) अवन्तिका

(c) इन्द्रप्रस्थ
(d) उक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. किस युग में ब्राह्मण क्षत्रियों की तुलना में हीन माने जाते थे?
(a) वैदिक युग
(b) बौद्ध युग

(c) मौर्य युग
(d) मौर्योत्तर युग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. सोलह महाजनपदों के युग में मथुरा इनमें से किसकी राजधानी थी?
(a) वज्जी
(b) वत्स
(c) काशी
(d) सुरसेना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!