MPPSC Pre Exam 2017 General Studies Paper 1

MPPSC Pre Exam 2017 General Studies Paper I

81. मध्य प्रदेश का सबसे पुराना संगीत महाविद्यालय ‘माध व संगीत महाविद्यालय’, कहाँ स्थित है?
(A) रायपुर
(B) इन्दौर
(C) भोपाल
(D) ग्वालियर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

82. एक ‘बंद अर्थव्यवस्था’ वह अर्थव्यवस्था है, जिसमें
(A) मुद्रा-पूर्ति पूर्ण रूप से नियंत्रित है
(B) घाटा वित्तीयन होता है
(C) केवल निर्यात होते हैं
(D) न निर्यात और न ही आयात होते हैं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

83. 12वीं पंचवर्षीय योजना की अवधि है।
(A) 2007-2012
(B) 2012-2017
(C) 2010-2015
(D) 2006-2011

Show Answer/Hide

Answer – (B)

84. ‘इंडिया विजन 2020′ किसके द्वारा तैयार किया गया है?
(A) एस.पी. गुप्ता समिति
(B) पंत समिति
(C) मल्होत्रा समिति
(D) नरसिम्हा समिति

Show Answer/Hide

Answer – (A)

85. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(A) प्रथम विश्व जलवायु सम्मेलन-1979
(B) प्रथम पृथ्वी शिखर सम्मेलन-एजेन्डा 21
(C) पृथ्वी शिखर सम्मेलन + 5-1997
(D) कार्बन व्यापार-मांट्रियल प्रोटोकॉल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

86. ‘अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राकोष’ के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(A) यह किसी भी देश को ऋण प्रदान कर सकता है
(B) यह केवल विकसित देशों को ही ऋण प्रदान कर सकता है
(C) यह केवल सदस्य देशों को ही ऋण प्रदान करता है
(D) यह किसी देश के केन्द्रीय बैंक को ऋण प्रदान करता है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

87. 2016 में हुई भारत-जिम्बाब्वे एक-दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में ‘मैन ऑफ द सीरीज’ किसे घोषित किया गया?
(A) जसप्रीत बुमराह
(B) विराट कोहली
(C) अजिंक्य रहाणे
(D) के.एल. राहुल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

88. आर.पी.एल.-9 (2016) को फाइनल मैच किस राज्य के स्टेडियम में खेला गया था?
(A) कर्नाटक
(B) महाराष्ट्र
(C) हरियाणा
(D) पश्चिम बंगाल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

89. रश्मिरेखा नामक पुस्तक का लेखक कौन था?
(A) गजानन माधव मुक्तिबोध’
(B) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’
(C) हरिशंकर परसाई
(D) भवानी प्रसाद मिश्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

90. चन्द्रशेखर आजाद का जन्म मध्य प्रदेश के किस जिले में हुआ था?
(A) खरगौन
(B) ग्वालियर
(C) झाबुआ
(D) सतना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

91. इनमें से कौन परमार वंश का शासक नहीं था?
(A) उपेन्द्र
(B) मुंज
(C) गांगेयदेव
(D) उदयादित्य

Show Answer/Hide

Answer – (C)

92. धंगदेव किस वंश का शासक था?
(A) जेजाकभुक्ति के चंदेल
(B) मालवा के परमार
(C) महिष्मति के कलचुरी
(D) त्रिपुरी के कलचुरी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

93. हबीब तनवीर का जन्म निम्नलिखित में से किस स्थान पर हुआ था?
(A) रायपुर
(B) झाबुआ
(C) इन्दौर
(D) रतलाम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

94. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निरोधक) अधिनियम, 1989 के अन्तर्गत किस धारा में विशेष न्यायालय की व्यवस्था का प्रावधान है?
(A) 14
(B) 17
(C) 21 (1)
(D) 21 (3)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

95. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निरोधक) अधिनियम, 1989 के अन्तर्गत किए गए अपराधों के लिए जांच अधिकारी कितने दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगा?
(A) 15
(B) 20
(C) 25
(D) 30

Show Answer/Hide

Answer – (D)

96. निम्नलिखित में से कौन-सा ब्राह्मण ग्रन्थ ऋग्वेद से संबंधित है?
(A) ऐतरेय ब्राह्मण
(B) गोपथ ब्राह्मण
(C) शतपथ ब्राह्मण
(D) तैत्तिरीय ब्राह्मण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

97. ‘वस्तु एवं सेवा कर’ एक टास्क फोर्स द्वारा प्रस्तावित किया गया था, जिसके अध्यक्ष थे
(A) विजय केलकर
(B) मोंटेक सिंह अहलूवालिया
(C) अरुण जेटली
(D) नरसिम्हा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

98. मूल कर्तव्यों का उल्लेख संविधान में कब किया गया?
(A) संविधान निर्माण के साथ
(B) 26 जनवरी, 1950 को
(C) 42वें संविधान संशोधन में .
(D) 41वें संविधान संशोधन में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

99. राज्य और केन्द्रीय सरकार को प्राधिकार प्राप्त होता है।
(A) भारत के संविधान से
(B) भारत के राष्ट्रपति से
(C) भारत के प्रधानमंत्री से
(D) भारत की संसद से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

100. निम्नलिखित में से किसे एक दबाव समूह माना जा सकता है?
(A) लोक सभा के सदस्य
(B) पंचायत के सदस्य
(C) मंत्रिमण्डल के सदस्य
(D) मजदूर संघ के सदस्य

Show Answer/Hide

Answer – (D)

 

Read Also :

Read Related Posts

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!