41. सचिन तेंदुलकर को अर्जुन पुरस्कार किस वर्ष प्रदान किया गया?
(A) 1990
(B) 1994
(C) 1997
(D) 1999
Show Answer/Hide
42. राष्ट्रमण्डल खेलों का प्रारंभ किस वर्ष हुआ?
(A) 1922
(B) 1925
(C) 1930
(D) 1930
Show Answer/Hide
43. निम्नलिखित में से कौन-सा देश टी-20 क्रिकेट विश्व कप (पुरुष) में कभी भी विजेता नहीं रहा है?
(A) भारत
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) इंग्लैंड
(D) पाकिस्तान
Show Answer/Hide
44. निम्नलिखित में से किस वर्ष का ओलम्पिक लंदन में नहीं हुआ था?
(A) 2012
(B) 1968
(C) 1948
(D) 1908
Show Answer/Hide
45. इन्टरनेट की उस सेवा को, जो ‘ऑडियो’ एवं ‘वीडियो’ वार्तालाप प्रदान करती है, कहते हैं
(A) चैट
(B) ई-मेल
(C) वीडियो कॉन्फरेंसिंग
(D) वीडियो चैट
Show Answer/Hide
46. निम्नलिखित में से कौन-सा वेब ब्राउज़र नहीं है?
(A) ओपेरा
(B) गूगल ऐप्स
(C) विवाल्डी
(D) मोजिला फायरफॉक्स
Show Answer/Hide
47. कम्प्यूटर सुरक्षा के संदर्भ में क्रैकर्स किस नाम से जाने जाते हैं?
(A) ब्लैक हैट हैकर्स
(B) व्हाइट हैट हैकर्स
(C) एलीट हैकर्स
(D) स्क्रिप्ट किड्डी
Show Answer/Hide
48. डकडकगो (DuckDuckGo) है, एक
(A) सर्च इंजन
(B) वेब ब्राउज़र
(C) वाइरस
(D) न्यूज वेबसाइट
Show Answer/Hide
49. ईथरनेट (Ethernet) एक उदाहरण है।
(A) मेन (MAN) का
(B) लेन (LAN) का
(C) वेन (WAN) का
(D) वाई-फाई (Wi-Fi) का
Show Answer/Hide
50. मोडेम (Modem) परिवर्तित करता है।
(A) ऐनालॉग सिग्नलों को डिजिटल सिग्नलों में
(B) डिजिटल सिग्नलों को ऐनालॉग सिग्नलों में
(C) दोनों A तथा B
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
51. निम्नलिखित में से किस अधिनियम द्वारा ‘संवैधानिक निरंकुशता का सिद्धांत’ प्रवृत्त किया गया?
(A) 1909 का भारतीय काउन्सिल अधिनियम
(B) 1919 का भारत सरकार अधिनियम
(C) 1935 का भारत सरकार अधिनियम
(D) 1947 का भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम
Show Answer/Hide
52. WWW का आविष्कारक कौन है?
(A) बिल गेट्स
(B) टिम बर्नर्स-ली
(C) टिमोथी बिल
(D) रे टोमलिसन
Show Answer/Hide
53. किसी बल्लेबाज द्वारा क्रिकेट की गेंद को मारने पर गेंद समतल जमीन पर लुढ़कती है। कुछ दूर लुढ़कने के पश्चात् गेंद रुक जाती है। गेंद रुकने के लिए धीमी होती है, क्योंकि
(A) बल्लेबाज ने गेंद को पर्याप्त प्रयास से हिट नहीं किया
(B) वेग, गेंद पर लगाए गए बल के समानुपाती है
(C) गेंद पर गति की दिशा के विपरीत एक बल कार्य कर रहा है
(D) गेंद पर कोई असंतुलित बाल कार्यरत नहीं है, अतः गेंद विरामावस्था में आने के लिए प्रयासरत है
Show Answer/Hide
54. मांडू में स्थित जंतर महल का निर्माण इनमें से किस शासक ने करवाया था?
(A) महमूद शाह खिल्जी
(B) अलाउद्दीन खिल्जी
(C) भोज परमार
(D) होशंग शाह
Show Answer/Hide
55. आइन-उल-मुल्क मुल्तानी ने इनमें से किस शासक के अधीन सेवा नहीं की थी?
(A) अलाउद्दीन खिल्जी
(B) मुहम्मद बिन तुगलक
(C) फीरोज़ तुगलक
(D) इल्तुतमिश
Show Answer/Hide
56. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(A) स्विट्जरलैंड का राष्ट्रपति–जोहान श्नाइडर-अम्मान
(B) मेक्सिको का राष्ट्रपति-एनरिक पेना नीटो
(C) नामीबिया का राष्ट्रपति-हेग गीन्गोव
(D) कोटे डी आइवरी का राष्ट्रपति-एंजेला मर्केल
Show Answer/Hide
57. निम्नलिखित में से कौन-सी पर्वत श्रृंखला भारत में केवल एक राज्य में फैली है?
(A) अरावली
(B) सतपुड़ा
(C) अजन्ता
(D) सहयाद्री
Show Answer/Hide
58. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष का कार्यकाल होता है।
(A) 3 वर्ष
(B) 4 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) 6 वर्ष
Show Answer/Hide
59. इनमें से वह प्रथम नेता कौन था, जिसने भारत में मजदूर आन्दोलन का संगठित किया?
(A) बी.पी. वालिया
(B) लाला लाजपत राय
(C) एन.एम. लोखण्डी
(D) एन.जी. रंगा
Show Answer/Hide
60. जो रूट किस खेल से संबंधित हैं?
(A) क्रिकेट
(B) शतरंज
(C) पोलो
(D) गॉल्फ
Show Answer/Hide