41. रबी की फसलों को बोया जाता है
(A) अक्टूबर से नवम्बर तक
(B) दिसम्बर से मार्च तक
(C) मई से जुलाई तक
(D) अगस्त से सितम्बर तक
Show Answer/Hide
42. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में ‘समाजवादी’ शब्द किस संशोधन द्वारा लाया गया था?
(A) 32वीं
(B) 42वीं
(C) 44वीं
(D) 74वीं
Show Answer/Hide
43. ‘विटीकल्चर’ किसे कहते हैं?
(A) वनों का संरक्षण
(B) अंगूर का उत्पादन
(C) कृषि का आदिम प्रकार
(D) गन्ने का उत्पादन
Show Answer/Hide
44. निम्न में से कौन-सा ‘नवरत्न’ में शामिल है?
(A) कोल इण्डिया
(B) भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
(C) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
(D) गैस एथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड
Show Answer/Hide
45. निम्न में से कौन-सा देश भारत के सम्पूर्ण आयात का सबसे बड़ा स्रोत है?
(A) यू.ए.ई.
(B) स्विट्जरलैंड
(C) हांग कांग
(D) चीन
Show Answer/Hide
46. निम्न में से विश्व में कौन-सा देश उर्वरक उत्पादक तथा उपभोक्ता के रूप में तीसरे स्थान पर है?
(A) यू.एस.ए.
(B) चीन
(C) भारत
(D) जर्मनी
Show Answer/Hide
47. ‘नेशनल प्लानिंग कमेटी का गठन किया :
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) ए. दलाल
(C) सुभाष चन्द्र बोस
(D) लाल बहादुर शास्त्री
Show Answer/Hide
48. निम्नलिखित में से कौन-सा सिन्धु घाटी की सभ्यता से सम्बन्धित स्थल नहीं है?
(A) कालिबंगन
(B) रोपड़
(C) पाटलिपुत्र
(D) लोथल
Show Answer/Hide
49. खो-खो खेल में कितने खिलाड़ी एक टीम में होते हैं?
(A) 11
(B) 7
(C) 12
(D) 9
Show Answer/Hide
50. ‘बटरफ्लाई स्ट्रोक’ शब्द का सम्बन्ध है :
(A) तैराकी से
(B) मुक्केबाजी से
(C) कुश्ती से
(D) कबड्डी से
Show Answer/Hide
51. मध्य प्रदेश की ऊर्जा राजधानी किस जिले को कहते हैं?
(A) भोपाल
(B) सिंगरौली
(C) जबलपुर
(D) इन्दौर
Show Answer/Hide
52. मध्य प्रदेश की सबसे पुरानी (सागर) यूनिवर्सिटी की स्थापना का वर्ष होता है?
(A) 1944
(B) 1945
(C) 1948
(D) 1946
Show Answer/Hide
53. खजुराहो के मन्दिर ______ जिले में स्थित हैं।
(A) मण्डला
(B) छतरपुर
(C) बालाघाट
(D) रीवा
Show Answer/Hide
54. उज्जैन स्थित ‘महाकाल’ का मन्दिर किस नदी के किनारे स्थित है?
(A) ताप्ती
(B) चम्बल
(C) क्षिप्रा
(D) नर्मदा
Show Answer/Hide
55. इनमें से कौन-सा वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा में उत्तर पत्रक को जांचने के लिए प्रयुक्त किया जाता है?
(A) एम आई सी आर
(B) ओ एम आर
(C) ओ सी आर
(D) एम सी आर
Show Answer/Hide
56. डब्ल्यू.डब्ल्यू.डब्ल्यू – वर्ल्ड वाइड वेब के आविष्कारक कौन माने जाते हैं?
(A) एडवर्ड कासनर
(B) बिल गेट्स
(C) टिम बर्नर्स-ली
(D) विनोद धाम
Show Answer/Hide
57. एक डिजिटल घड़ी में किस प्रकार का कम्प्यूटर हो सकता है?
(A) मेनफ्रेम
(B) सुपर कम्प्यूटर
(C) नोटबुक कम्प्यूटर
(D) इम्बेडेड कम्प्यूटर
Show Answer/Hide
58. इनमें से कौन-सा कम्प्यूटर हार्डवेयर नहीं है?
(A) माउस
(B) प्रिन्टर
(C) मॉनीटर
(D) एक्सेल
Show Answer/Hide
59. जंक ई-मेल को ______ भी कहते हैं।
(A) स्पूफ
(B) स्पूल
(C) स्निफर स्क्रिप्ट
(D) स्पैम
Show Answer/Hide
60. ‘मेन्यू’ में ______ की सूची होती है।
(A) डाटा
(B) ऑब्जेक्ट
(C) रिपोर्ट
(D) कमाण्ड
Show Answer/Hide