MPPSC Pre Exam 2013 General Studies Paper I

MPPSC Pre Exam 2013 Paper I (General Studies)

August 4, 2019

41. रबी की फसलों को बोया जाता है
(A) अक्टूबर से नवम्बर तक
(B) दिसम्बर से मार्च तक
(C) मई से जुलाई तक
(D) अगस्त से सितम्बर तक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

42. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में ‘समाजवादी’ शब्द किस संशोधन द्वारा लाया गया था?
(A) 32वीं
(B) 42वीं
(C) 44वीं
(D) 74वीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

43. ‘विटीकल्चर’ किसे कहते हैं?
(A) वनों का संरक्षण
(B) अंगूर का उत्पादन
(C) कृषि का आदिम प्रकार
(D) गन्ने का उत्पादन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

44. निम्न में से कौन-सा ‘नवरत्न’ में शामिल है?
(A) कोल इण्डिया
(B) भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
(C) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
(D) गैस एथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड

Show Answer/Hide

Answer – (A)

45. निम्न में से कौन-सा देश भारत के सम्पूर्ण आयात का सबसे बड़ा स्रोत है?
(A) यू.ए.ई.
(B) स्विट्जरलैंड
(C) हांग कांग
(D) चीन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

46. निम्न में से विश्व में कौन-सा देश उर्वरक उत्पादक तथा उपभोक्ता के रूप में तीसरे स्थान पर है?
(A) यू.एस.ए.
(B) चीन
(C) भारत
(D) जर्मनी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

47. ‘नेशनल प्लानिंग कमेटी का गठन किया :
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) ए. दलाल
(C) सुभाष चन्द्र बोस
(D) लाल बहादुर शास्त्री

Show Answer/Hide

Answer – (A)

48. निम्नलिखित में से कौन-सा सिन्धु घाटी की सभ्यता से सम्बन्धित स्थल नहीं है?
(A) कालिबंगन
(B) रोपड़
(C) पाटलिपुत्र
(D) लोथल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

49. खो-खो खेल में कितने खिलाड़ी एक टीम में होते हैं?
(A) 11
(B) 7
(C) 12
(D) 9

Show Answer/Hide

Answer – (D)

50. ‘बटरफ्लाई स्ट्रोक’ शब्द का सम्बन्ध है :
(A) तैराकी से
(B) मुक्केबाजी से
(C) कुश्ती से
(D) कबड्डी से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

51. मध्य प्रदेश की ऊर्जा राजधानी किस जिले को कहते हैं?
(A) भोपाल
(B) सिंगरौली
(C) जबलपुर
(D) इन्दौर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

52. मध्य प्रदेश की सबसे पुरानी (सागर) यूनिवर्सिटी की स्थापना का वर्ष होता है?
(A) 1944
(B) 1945
(C) 1948
(D) 1946

Show Answer/Hide

Answer – (D)

53. खजुराहो के मन्दिर ______ जिले में स्थित हैं।
(A) मण्डला
(B) छतरपुर
(C) बालाघाट
(D) रीवा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

54. उज्जैन स्थित ‘महाकाल’ का मन्दिर किस नदी के किनारे स्थित है?
(A) ताप्ती
(B) चम्बल
(C) क्षिप्रा
(D) नर्मदा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

55. इनमें से कौन-सा वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा में उत्तर पत्रक को जांचने के लिए प्रयुक्त किया जाता है?
(A) एम आई सी आर
(B) ओ एम आर
(C) ओ सी आर
(D) एम सी आर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

56. डब्ल्यू.डब्ल्यू.डब्ल्यू – वर्ल्ड वाइड वेब के आविष्कारक कौन माने जाते हैं?
(A) एडवर्ड कासनर
(B) बिल गेट्स
(C) टिम बर्नर्स-ली
(D) विनोद धाम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

57. एक डिजिटल घड़ी में किस प्रकार का कम्प्यूटर हो सकता है?
(A) मेनफ्रेम
(B) सुपर कम्प्यूटर
(C) नोटबुक कम्प्यूटर
(D) इम्बेडेड कम्प्यूटर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

58. इनमें से कौन-सा कम्प्यूटर हार्डवेयर नहीं है?
(A) माउस
(B) प्रिन्टर
(C) मॉनीटर
(D) एक्सेल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

59. जंक ई-मेल को ______ भी कहते हैं।
(A) स्पूफ
(B) स्पूल
(C) स्निफर स्क्रिप्ट
(D) स्पैम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

60. ‘मेन्यू’ में ______ की सूची होती है।
(A) डाटा
(B) ऑब्जेक्ट
(C) रिपोर्ट
(D) कमाण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop