121. 1, 1, 4, 8, 9, ? , 16, 64 में लुप्त संख्या है
(A) 27
(B) 23
(C) 21
(D) 20
Show Answer/Hide
122. निम्नलिखित का अगला पद है
AB, BA, ABD, DBA, PQRS, ?
(A) QPSR
(B) SRQP
(C) PROS
(D) RSQP
Show Answer/Hide
123. निम्नलिखित में लुप्त अक्षरों को प्राप्त करें
a_bc_a_bcda_ccd_bcd
(A) abdbdb
(B) acbdbb
(C) adbbad
(D) bbbbbb
Show Answer/Hide
124. निम्न चित्र में लुप्त संख्या को प्राप्त करे
(A) 15
(B) 20
(C) 25
(D) 40
Show Answer/Hide
125. यदि किसी कूट भाषा में CLERK को AHYJA से कूट किया जाता है, तब JOB को निम्न प्रकार का कूट किया जाएगा
(A) HKW
(B) HKV
(C) HKU
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
126. यदि कूट भाषा में 157 का अर्थ ‘mother always lovable’, 619 का अर्थ ‘always happy future’ और 952 का अर्थ ‘mother very happay’ है, तब समान भाषा में शब्द ‘future’ के लिए है
(A) 9
(B) 6
(C) 1
(D) 5
Show Answer/Hide
127. यदि x का अर्थ ÷, – का अर्थ x, ÷ का अर्थ + और + का अर्थ – है, तब
(3 – 15 ÷ 19) x 8 + 6 = ?
(A) 8
(B) 4
(C) 2
(D) -1
Show Answer/Hide
128. निम्नलिखित में लुप्त पद प्राप्त करें
(A) dc
(B) gi
(C) ml
(D) tu
Show Answer/Hide
129. विषम पद प्राप्त करें
(A) हरा
(B) बैंगनी
(C) भूरा
(D) पीता
Show Answer/Hide
130. निम्न चित्र में, त्रिभुज शिक्षक को प्रदर्शित करता है, वर्ग विवाहित व्यक्ति को प्रदर्शित करता है और वृत्त उन व्यक्तियों को प्रदर्शित करता है, जो संयुक्त परिवार में रहते हैं –
तब विवाहित व्यक्ति जो संयुक्त परिवार में रहते हैं, लेकिन शिक्षक नहीं है को निम्नलिखित द्वारा प्रदर्शित किया जाता है
(A) C
(B) F
(C) D
(D) A
Show Answer/Hide
131. यदि घड़ी में समय 4 : 46 है, तो इसका दर्पण में प्रतिबिम्ब क्या है ?
(A) 7 : 14
(B) 8 : 16
(C) 9 : 17
(D) 10 : 18
Show Answer/Hide
132. रवि दक्षिण की ओर 4 किमी सीधे यात्रा करता है, फिर वह बायीं ओर मुड़कर 6 किमी सीधे यात्रा करता है, पुनः वह दायीं ओर मुड़कर 4 किमी सीधे यात्रा करता है, वह प्रारम्भिक बिन्दु से कितनी दूरी पर है ?
(A) 8 किमी
(B) 10 किमी
(C) 12 किमी
(D) 18 किमी
Show Answer/Hide
133. ‘Hour’ सम्बन्धित है ‘Second’ से इसी प्रकार ‘Tertiary’ सम्बन्धित है
(A) Ordinary
(B) Secondary
(C) Primary
(D) Intermediary
Show Answer/Hide
134. यदि ‘A + B’का अर्थ ‘A, B का पिता है’, ‘A – B’ का अर्थ ‘A, B की पत्नी है’, ‘A x B’ का अर्थ ‘A, B का भाई है’, ‘A ÷ B’ का अर्थ ‘A, B की पुत्री है’, तब समीकरण P x R ÷ Q के लिए निम्नलिखित में से कौनसा सत्य है ?
(A) P, Q का चाचा है
(B) P, Q का पिता है
(C) P, Q का भाई है
(D) P, Q का पुत्र है
Show Answer/Hide
135. उस संख्या का चुनाव करें, जो निम्न लिखित समूह में शामिल नहीं है
(A) 43
(B) 53
(C) 63
(D) 73
Show Answer/Hide
136. निम्नलिखित में से कौन वेब ब्राउजर (Browser) प्रथम वेब ब्राउजर था?
(A) मोजाइक
(B) ओपेरा
(C) सफारी
(D) एमएसआईई
Show Answer/Hide
137. प्रत्येक वेबब पेज जो इंटरनेट पर प्रदर्शित होता है, अपने से सम्बन्धित एक विशिष्ट पता रखता है, यह पता जाना जाता है
(A) यूनिफॉर्म रिसर्च लिमिटेड
(B) यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर
(C) यूनिलाइन रिसोर्स लैब्स
(D) यूनिफॉर्म रिसर्च लोकेटर
Show Answer/Hide
138. इंटरनेट की गति की माप निम्न लिखित संख्या द्वारा की जाती है
(A) प्रति यूनिट समय बिट ट्रांसफर
(B) प्रति यूनिट समय बाइट ट्रांसफर
(C) प्रति वर्ग यूनिट समय बिट ट्रांसफर
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
139. निम्नलिखित में से कौनसी वेबसाइट अकादमिक नहीं है ?
(A) www.ignou.ac.in
(B) www.finance.org.in
(C) www.ugc.ac.in
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
140. निम्नलिखित में से कौन सर्च इंजन (Search Engine) नहीं है ?
(A) www.google.com
(B) www.webopedia.com
(C) www.highereducation.mp.org
(D) www.yahoo.com
Show Answer/Hide