21. शब्द शक्ति के मुख्य भेद हैं:
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
Show Answer/Hide
22. उत्साह एक स्थायी भाव है:
(A) हास्य रस का
(B) शृंगार रस का
(C) अद्भुत रस का
(D) वीर रस का
Show Answer/Hide
23. पूत सपूत तो का धन संचै, पूत कपूत तो का धन संचै।
इस पद में प्रयुक्त अलंकार है:
(A) वृत्यानुप्रास
(B) छेकानुप्रास
(C) लाटानुप्रास
(D) वक्रोक्ति
Show Answer/Hide
24. कंदमूल भोग करे कंदमूल भोग करें।
तीनि वेर खाती सो अब तिनि बेर खाती है।
प्रस्तुत काव्य पंक्तियों में प्रयुक्त अलंकार हैं:
(A) यमक
(B) श्लेष
(C) वक्रोक्ति
(D) पुनरुक्ति प्रकाश
Show Answer/Hide
25. मानुस हौं तो वही रसखान, बसौं ब्रज गोकुल गांव के ग्वारनि।
जो पशु हौं तो कहा बसु मेरो, चरौं नित नंद की धेनु मझारनि।।
प्रस्तुत काव्य पंक्तियों में प्रयुक्त छंद है:
(A) धनाक्षरी
(B) शिखरिणी
(C) सवैया
(D) मंदाक्रांता
Show Answer/Hide
26. हिंदी भाषा से तात्पर्य है:
(A) उत्तर भारत के मध्य भाग अथवा मध्य देश की भाषा
(B) नागरी लिपि में लिखी जाने वाली खड़ी बोली
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
27. पश्चिमी हिंदी के अंतर्गत आने वाली बोलियों की संख्या है:
(A) तीन
(B) चार
(C) पांच
(D) छः
Show Answer/Hide
28. भोजपुरी एक बोली है:
(A) पूर्वी हिंदी की
(B) पश्चिमी हिंदी की
(C) बिहारी हिंदी की
(D) राजस्थानी हिंदी की
Show Answer/Hide
29. उजला एकः
(A) तत्सम शब्द है
(B) तद्भव शब्द है
(C) देसी शब्द है
(D) विदेशी शब्द है.
Show Answer/Hide
30. कृतघ्न उसे कहा जाता है जोः
(A) घृणित कार्य करता है
(B) परोपकार करता है
(C) किया हुआ उपकार मानता है
(D) किया हुआ उपकार नहीं मानता है
Show Answer/Hide
31. संविधान द्वारा हिंदी को राजभाषा का पद प्रदान किया गयाः
(A) 14 सितंबर 1949 को
(B) 14 सितंबर 1950 को
(C) 26 जनवरी 1950 को
(D) 15 अगस्त 1947 को
Show Answer/Hide
निर्देश: निम्नलिखित प्रश्नों में प्रत्येक मुहावरे के अर्थ के चार विकल्प दिए गए हैं। इनमें से उचित विकल्प का चयन कीजिए।
32. आकाश कुसुम होना
(A) तारे दिखाई देना
(B) बहुत ऊँचा होना
(C) सुन्दर लगना
(D) असंभव (बात) होना
Show Answer/Hide
33. बहती गंगा में होथ धोना
(A) मौज करना
(B) मनमानी करना
(C) शुद्ध जल में स्नान करना
(D) अवसर का लाभ उठाना
Show Answer/Hide
34. दशरथ का वचन
(A) अटल प्रतिज्ञा
(B) किसी कार्य को करने के लिए संकल्प करना
(C) लक्ष्य से विचलित होना
(D) दशरथ सदैव सच बोलते थे
Show Answer/Hide
35. कपास ओटना
(A) खेती के कार्य में लग जाना
(B) अनर्गल बोलना
(C) इधर-उधर भागना
(D) व्यर्थ का कार्य करना
Show Answer/Hide
निर्देश: नीचे कुछ वाक्य खंड दिए गए हैं। इनको व्यक्त करने के लिए चार-चार वैकल्पिक शब्द दिए गए हैं। उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।
36. कार्य को नए ढंग से करने की पद्धति
(A) आधुनिकीकरण
(B) भौगोलिकीकरण
(C) नवागतरूप
(D) पारम्परिक
Show Answer/Hide
37. वह स्थान जो पृथ्वी, चन्द्रमा, सूर्य आदि के मध्य में स्थित है
(A) अंतरिक्ष
(B) क्षितिज
(C) आकाश
(D) द्यौलोक
Show Answer/Hide
निर्देशः अधोलिखित शब्दों के भावार्थ रूप में चार विकल्प दिए गए हैं। सही विकल्प का चयन कीजिए।
38. जिज्ञासा
(A) जानने की इच्छा
(B) जीने की इच्छा
(C) आज्ञा पालन
(D) पूर्ण ज्ञान
Show Answer/Hide
39. गन्तव्य
(A) अस्थायी निवास स्थान
(B) चलने का मार्ग
(C) स्थान जहाँ स्थायी रूप से निवास करते
(D) लक्ष्य जहाँ जाना है
Show Answer/Hide