K.U. Nainital, B. Ed. Entrance Exam Answer Key 2019 Hindi Language

K.U. Nainital, B. Ed. Entrance Exam 2019 (Hindi Language Answer Key)

61. निम्नलिखित में द्रविड़ भाषा परिवार की भाषा हैं :
(A) मराठी
(B) उड़िया
(C) गुजराती
(D) तमिल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

62. कौन-सा उपन्यास प्रेमचन्द का नहीं है ?
(A) गोदान
(B) सेवासदन
(C) रंगभूमि
(D) मुख सरोवर के हंस

Show Answer/Hide

Answer – (D)

63. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में हिन्दी को राजभाषा घोषित किया गया है ?
(A) 334
(B) 343
(C) 434
(D) 445

Show Answer/Hide

Answer – (B)

निर्देश : प्रश्न 64 से 68 तक के शब्द का सही अर्थ चयनित कीजिए :

64. गोधूलि :
(A) गायों का निवासस्थान
(B) गोपथ
(C) संध्या और रात के बीच का समय
(D) धूल से भरा हुआ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

65. अगोचर :
(A) आगे चलने वाला
(B) जो आँखों से दिखाई न दे
(C) दृष्टिहीन
(D) विचरण न करने वाला

Show Answer/Hide

Answer – (B)

66. वैयाकरण :
(A) व्याकरण
(B) विवाह कराने वाला
(C) व्याकरण जानने वाला
(D) धर्माचार्य

Show Answer/Hide

Answer – (C)

67. आलोच्य :
(A) जिसकी आलोचना हो रही हो
(B) प्रकाशमानं
(C) आलोचना करने वाला
(D) निंदनीय

Show Answer/Hide

Answer – (A)

68. अधिनायकवाद :
(A) अधिकार जताने वाला
(B) एक व्यक्ति की शासन-सत्तार
(C) स्वयं को नायक समझना
(D) साम्यवादी विचारधारा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

निर्देश : प्रश्न 69 व 70 में दी गई कहावत के प्रचलित रूप का चयन कीजिए :

69:
(A) भजन करते समय कपास कातने लगे
(B) ईश्वर भजन को कपास ले जाना
(C) आये थे हरि भजन को ओटन लगे कपास
(D) ईश्वर भजे सो कपास ओटे

Show Answer/Hide

Answer – (C)

70.
(A) कहाँ राजा भोज, कहाँ गंगू तेली
(B) जहाँ राजा भोज वहाँ गंगू तेली
(C) जहाँ राजा भोज वहाँ कैसे जाए गंगू तेली
(D) राजा भोज के सामने क्या बेचे गंगुवा तेली

Show Answer/Hide

Answer – (A)

निर्देश : प्रश्न 71 से 75 तक दी गई लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन दिए गए विकल्पों में से कीजिए :

71. ‘तेते पाँव पसारिये, जेती लॉबी सोर’ :
(A) चादर को पाँव तक ओढ़ना चाहिए
(B) बिस्तर में पाँव फैलाते जाइए
(C) सामर्थ्य के भीतर काम करना चाहिए
(D) ज्यों-ज्यों पाँव फैलाएँगे बिछौना लम्बा होता जाएगा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

72. ‘नंगा क्या नहाएगा, क्या निचोड़ेगा ?’
(A) नहाते समय कपड़ा निचोड़ते जाना
(B) निर्धन से आर्थिक मदद की आशा नहीं करनी चाहिए
(C) नंगा नहाते समय किसे निचोड़ेगा
(D) नंगा नहाने से कपड़े निचोड़ने नहीं पड़ते

Show Answer/Hide

Answer – (B)

73. ‘दूध का जला, छाछ फेंक-फेंककर पीता है’ :
(A) दूध जलाता है छाछ ठंडक देती है
(B) दूध को जलाकर और मट्ठे को ठंडा पीना चाहिए
(C) दूध से जला हुआ. छाछ पीने से भी डरता है
(D) एक बार धोखा खा लेने पर मनुष्य भविष्य के लिए सावधान हो जाता है

Show Answer/Hide

Answer – (D)

74. ‘सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली’:
(A) जीवन भर बुरे कर्म करके अंत में धर्मात्मा बनने का ढोंग रचना
(B) हज को जाने से पहले मांस का सेवन
(C) हजयात्रा से पाप धुल जाते हैं
(D) चूहे खाने वाली बिल्ली को हजयात्रा करने से क्या लाभ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

75. ‘रस्सी जल गई पर बल नहीं गया’ :
(A) जली हुई रस्सी में भी बल होता है
(B) दुर्दशा या बर्बाद हो जाने पर भी अकड़ नहीं गई
(C) हर समय घमण्ड में चूर रहने वाले की दुर्गति
(D) रस्सी जल जाती है, पर उसमें ऐंठ बनी रहती है

Show Answer/Hide

Answer – (B)

निर्देश : प्रश्न 76 से 80 में प्रत्येक मुहावरे के अर्थ के चार विकल्प दिए गए हैं। इनमें से उचित विकल्प का चयन कीजिए :

76. ‘घी के चिराग जलाना’ :
(A) घी के दियों से उजाला करना
(B) घी से हवन करना
(C) वातावरण को सुगंधित बनाना
(D) खुशी मनाना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

77. ‘नौ दो ग्यारह होना’ :
(A) वद्धि को प्राप्त हो
(B) भाग जाना
(C) नौं में दो जोड़ने पर ग्यारह हो जाता है
(D) किसी काम न आना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

78. ‘पाँव भारी होना’ :
(A) पाँवों में सूजन होना
(B) जिम्मेदारी का बोझ बढ़ना
(C) गर्भवती होना
(D) चलने में असमर्थ होना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

79. ‘लोहे के चने चबाना’ :
(A) अत्यंत कठिन काम करना
(B) लोहे के समान कठोर चनों का भक्षण करना
(C) अचरज में डालना
(D) जादूगरी करना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

80. ‘पैरों तले जमीन खिसकना :
(A) चलते-चलते जमीन का धंसना
(B) आधार का खिसकना
(C) दूसरों के भरोसे रहना
(D) हक्का-बक्का रह जाना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!