HTET PGT Answer Key 2021

HTET PGT (Level 3) Exam 02 Jan 2021 Part III (GS) (Answer Key)

76. दो नल A और B एक टंकी को पूर्णतया भरने में क्रमशः 30 और 36 मिनट लेते हैं। दोनों नलों को खोल दिया जाता है, अब नल A को कब बंद करना चाहिए कि टंकी 18 मिनट में एक दम भर जाये ?
(1) 15 मि० के बाद
(2) 12 मि० के बाद
(3) 14 मि० के बाद
(4) 16 मि० के बाद

Show Answer/Hide

Answer – (1)

77. M, T, R, K और D में प्रत्येक की लंबाई अलग है, M केवल T से छोटा है और D केवल K से लंबा है। इनमें से तीसरा सबसे लंबा व्यक्ति कौन होगा ?
(1) T
(2) D
(3) M
(4) R

Show Answer/Hide

Answer – (4)

78. 8, 15 और 24 से विभाजित होने वाली न्यूनतम वर्ग संख्या बराबर है :
(1) 1201
(2) 1800
(3) 3600
(4) 6400

Show Answer/Hide

Answer – (3)

79. एक कूट भाषा में, ‘DISTANCE’ को ‘IDTATOEC’ लिखा जाता है और ‘DOCUMENT’ को ‘ODDMUFTN’ लिखा जाता है, तो इसी समान कूट भाषा में, ‘THURSDAY’ को लिखा जायेगा :
(1) HTRUDSYA

(2) HTVSREYA
(3) UHVSTEYA
(4) VIRUDSZB

Show Answer/Hide

Answer – (2)

80. A, B से बड़ा है जबकि C और D, E से बड़े हैं। E, A और C के मध्य में है और C, B से बड़ा है, तो निम्न में से कौन-सा कथन आवश्यक रूप से सत्य है ?
(1) A, C से बड़ा है।
(2) C, D से बड़ा है।
(3) D, C से बड़ा है।
(4) E, B से बड़ा है।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

81. ‘टिक्कर झील’ हरियाणा के किस जिले में स्थित है ?
(1) रोहतक
(2) पंचकुला
(3) करनाल
(4) कैथल

Show Answer/Hide

Answer – (2)

82. क्षुद्र नदी, जो कि घग्घर की सहायक है:
(1) चौतांग
(2) साहिबी
(3) दोहन
(4) इन्दौरी

Show Answer/Hide

Answer – (1)

83. हरियाणा उर्दू अकादमी के उपाध्यक्ष कौन हैं ?
(1) गोपीचंद नारंग
(2) कुमुद बंसल
(3) चंदर त्रिखा
(4) सूरज भान

Show Answer/Hide

Answer – (3)

84. किस शहर का प्राचीन नाम कनौड़ था ?
(1) महेन्द्रगढ़
(2) अम्बाला
(3) कैथल
(4) सोनीपत

Show Answer/Hide

Answer – (1)

85. कॉमनवेल्थ खेलों में स्वर्ण पदक विजेता को हरियाणा सरकार द्वारा दी जाने वाली पुरस्कृत राशि है :
(1) तीन करोड़
(2) दो करोड़
(3) पचहत्तर लाख
(4) डेढ़ करोड़

Show Answer/Hide

Answer – (4)

86. हरियाणा के नव गठित 6ठे राज्य वित्त आयोग के चेयरमैन (अध्यक्ष) कौन हैं ?
(1) विकास गुप्ता
(2) राजेश खुल्लर
(3) पी० राघवेन्द्र राव
(4) टी० वी० एस० एन० प्रसाद

Show Answer/Hide

Answer – (3)

87. हरियाणा में बेगम समरू का महल कहाँ अवस्थित है ?
(1) फरीदाबाद
(2) सोनीपत
(3) गुरुग्राम
(4) रोहतक

Show Answer/Hide

Answer – (3)

88. विनेश फोगाट को हाल ही में किस राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
(1) द्रोणाचार्य अवार्ड
(2) अर्जुन अवार्ड
(3) राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड
(4) ध्यानचन्द अवार्ड

Show Answer/Hide

Answer – (3)

89. 1857 के विद्रोह के दौरान रोहतक का जिलाधीश कौन था ?
(1) थॉमस सिम्टन
(2) डब्ल्यू० ईडन
(3) एडम लोच
(4) हडसन

Show Answer/Hide

Answer – (3)

90. हरियाणा विधानसभा, जो अक्टूबर 2019 के चुनावों के बाद गठित की गई है।
(1) 12वीं
(2) 13वीं
(3) 14वीं
(4) 15वीं

Show Answer/Hide

Answer – (3)

Read Also :

Read Related Posts

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!